By  
on  

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत के पहले मैच के मौके पर जानिए क्रिकेट पर आधारित फिल्मों की कहानी

इंग्लैंड में हो रहा 2019 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप, अब तक का 12 वां क्रिकेट वर्ल्ड कप एडिशन है, जिसे इंग्लैंड और वेल्स द्वारा 30 मई से 14 जुलाई 2019 तक होस्ट किया जा रहा है. आपको बता दें कि अब तक जहां कुछ देश की टीमें एक नहीं बल्कि अपने दो-दो मैच खेल चुके हैं. वहीं आज भारत का पहला मैच होने जा रहा है. भारत की टीम अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका की मजबूत टीम से टकराने वाली है. 

हम जानते हैं कि इस मैच को लेकर दर्शको का उत्साह सातवें आसमान पर है, ऐसे में इस उत्साह को और बढ़ाने के लिए चलिए हम आपको बॉलीवुड की उन खास फिल्मों के बारे में बतातें हैं, जिनकी कहानी क्रिकेट पर आधारित है.

लगान:
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और ग्रेसी सिंह स्टारर 'लगान: वंस अपॉन ए टाइम इन इंडिया' को आशुतोष गोवारिकर द्वारा लिखा और डायरेक्ट किया गया था. यह इंडियन हिस्टोरिकल एपिक स्पोर्ट्स ड्रामा साल 2001 की सुपरहिट साबित हुई थी. 

फिल्म की कहानी ब्रिटिश राज के विक्टोरियन काल की है. कहानी एक छोटे से गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके निवासी, उच्च कर के बोझ से दबे, खुद को एक असाधारण स्थिति में पाते हैं. जिसके बाद वह अपने कर को माफ़ कराने के लिए पहली बार ब्रिटिश सरकार के कर्मचारियों के साथ खेल खेलते हैं और जीत जाते हैं.

इकबाल:
इकबाल, एक ऐसा लड़का है जो न सुन सकता है और न ही बोल सकता है, लेकिन उसका सपना रहता है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम में खेले. जब उसकी स्थिति उसके चयन में बाधा डालती है, तो वह एक सेवानिवृत्त कोच से उसे प्रशिक्षित करने के लिए कहता है. फिल्म में श्रेयस तलपड़े, श्वेता प्रसाद और नसीरुद्दीन शाह महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 26 अगस्त 2005 में रिलीज हुई थी.

अजहर:
अजहर पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर बनी फिल्म है, जिसमे इमरान हासमी ने उनका किरदार निभाया है. इस फिल्म में मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन में आये अच्छे और फिर बुरे दोनों दिनों को दिखाया गया है. इस फिल्म को एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा प्रोड्यूस किया गया था. यह फिल्म 13 मई 2016 को रिलीज हुई थी.

धोनी: द अनटॉल्ड स्टोरी:
सुशांत सिंह स्टारर 'धोनी:द अनटॉल्ड स्टोरी' कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की बायोग्राफी है, जो 30 सितम्बर 2016 को रिलीज हुई थी. फिल्म में धोनी के संगर्ष और क्रिकेट के लिए उनके जूनून को दिखाया गया है. आपको बता दें कि बिहार टीम से भारतीय टीम में शमिल होने की कहानी को बेहद खूबसूरत तरीके से डायरेक्टर नीरज पांडे ने सिल्वर स्क्रीन पर पेश किया है.

पटियाला हाउस:
पटियाला हाउस 2011 की भारतीय खेल ड्रामा फिल्म है, जो निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित है, जिसमे ऋषि कपूर, डिंपल कपाड़िया, अक्षय कुमार और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आये थे. 

फिल्म परगट सिंह कहलोन उर्फ गट्टू / काली (अक्षय कुमार) की कहानी है, जो अपने पिता गुरतेज सिंह कहलोन (ऋषि कपूर) के मुताबिक अपनी जिंदगी जीता है. फिल्म में दिखता है कि गट्टू क्रिकेट में अच्छा होता है और इंग्लैंड के लिए खेलना चाहता, हालांकि उसके पिता उसे कभी इंग्लैंड टीम का सदस्य नहीं बनने देते हैं. साथ ही उसे यह कहकर रखते हैं कि अगर वह खेलते हैं तो वह आत्महत्या कर लेंगे. घर में पिता की बात मानाने वाला बच्चा होने के कारण सभी उससे नफरत करते हैं. लेकिन आखिर में उसे अपनी काबिलियत के कारण क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिलता है.

हेट्रिक:
हेट्रिक 2007 की एक इंडियन हिंदी स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसे मिलन लुथरिया द्वारा डायरेक्ट किया गया था. इस फिल्म में परेश रावल, रिमी सेन, कुणाल कपूर, नाना पाटेकर, डैनी डेन्जोंगपा ने महत्वपूर्ण निभाई थी.

अव्वल नंबर 1:
अव्वल नंबर 1 देव आनंद द्वारा डिरेक्टेड 1990 में आई इंडियन स्पोर्ट्स एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में आदित्य पंचोली और आमिर खान के साथ तत्कालीन 67 वर्षीय देव आनंद हैं. देव आनंद ने पहले क्रिकेटर इमरान खान को रणवीर सिंह की भूमिका की पेशकश की थी.

सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स:
सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स 2017 में आई डॉक्यूड्रामा-बायोग्राफी है, जिसकी कहानी सचिन तेंदुकार के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म को जो जेम्स एर्स्किन ने डायरेक्ट और 200 नॉटआउट प्रोडक्शंस के तहत रवि भागचंदका और कार्निवल मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया था. इस फिल्म को हिंदी, मराठी और अंग्रेजी में एक साथ रिलीज किया गया था.

जन्नत:
एक जुआरी जो क्रिकेट बुकी बैंकिंग में अपने सिक्स सेंस के कारण बदल जाता है, उसकी कहानी पर आधारित है इमरान हासमी की जन्नत. लेकिन जल्दी पैसा कमाने की उसकी इच्छा उसे मैच फिक्सिंग में धकेल देती है और वह अपने जीवन और प्यार पर नियंत्रण खो देता है.

कई पो छे:
कई पो छे तीन दोस्तों की कहानी है, जो क्रिकेटर बनने की ट्रेनिंग ले रहे होते हैं. लेकिन अशांत शहर में अपने लक्ष्यों को महसूस करने के लिए, उन्हें भूकंप, धार्मिक असमानता, राजनीति और दंगों का सामना करना पड़ता है. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार राव और अमित साध ने मुख्य भूमिका निभाई है. यह फिल्म 22 फरवरी 2013 को रिलीज हुई थी.

इनसाइड एज (वेब सीरीज):
इनसाइड एज एक भारतीय-अमेरिकी वेब टेलीविजन सीरीज है, जो एक काल्पनिक टी 20 क्रिकेट टीम, मुंबई मावेरिक्स पावर-प्ले लीग (इंडियन प्रीमियर लीग पर आधारित) पर आधारित है. इसका प्रीमियर अमेज़न वीडियो पर 10 जुलाई, 2017 को हुआ था. इस सीरीज में विवेक ओबेरॉय, ऋचा चड्ढा, सिद्धान्त चतुर्वेदी, तनुज विरवानी और अंगद बेदी शामिल हैं.

दिल बोले हड़िप्पा:
शाहिद कपूर और रानी मुखर्जी स्टारर दिल बोले हड़िप्पा एक ऐसी लड़की की कहानी है जो क्रिकेट विश्व कप में खेलने के लिए पुरुष क्रिकेट टीम में प्रवेश करना चाहती है. वह खुद को एक पुरुष के रूप में दिखाती है लेकिन उसे अपनी टीम के क्रिकेट कोच से प्यार हो जाता है.

चैन कुली की मैन कुली:
'चैन कुली की मैन कुली' में करण नाम का एक अनाथ लड़का होता है, जिसका सपना क्रिकेटर के रूप में प्रसिद्धि पाना और एक परिवार का हिस्सा होना होता है. ऐसे में उसके हाथ एक जादुई शक्तियों वाला बैट लग जाता है और देखते ही देखते वह भारतीय क्रिकेट टीम में एक स्थान बना लेता है. 
 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive