By  
on  

PeepingMoon Half-Yearly 2019: इस साल अपने अभिनय कौशल से इन अभिनेताओं ने किया है दर्शकों के दिलों में राज

कहते हैं कि भारतीय हिंदी सिनेमा में रवानियत बहुत है,इसी रवानियत पर अपनी अदाकारी से जौहर दिखाते हैं इस हिंदी सिनेमा के अभिनेता, साल 2019 में भी भारतीय बॉक्स ऑफिस ने कई शानदार फिल्में देखीं हैं, इन्ही फिल्मों में हमारे अभिनेताओं ने जानदार अभिनय किया है.

साल 2019 का ये सातवां महीना चल रहा,लेकिन अगर आप सर्वोच्च अभिनय की बात करेंगे तो इसमें मुकाबला बहुत कड़ा नजर आता है, इस लिस्ट में सुपरस्टार के साथ कुछ नए स्टार्स भी अपने प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.

पीपिंगमून.कॉम आपके लिए साल 2019 के बेस्ट एक्टर्स की एक लिस्ट लेकर आया है, जिसपर एक नजर पड़नी तो लाजमी है-

  अक्षय कुमार-‘केसरी’

मौजूदा दौर के हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सितारों की बात होगी तो उसमे खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार का नाम शिखर में ही लिया जाएगा, हर साल की तरह इस साल भी अक्षय कुमार ने बड़े पर्दे पर फिल्म ‘केसरी’ से दर्शकों के दिलों में राज किया है.

‘बैटल ऑफ सरागढ़ी’ के युद्ध पर आधारित इस फिल्म में ब्रिटिश इंडियन आर्मी के 21 सिख जवानों की शौर्यगाथा को दर्शाया गया था, जिसने अपने वतन की खातिर 1897 में 10000 अफगानों से लोहा लिया था, फिल्म में हवलदार इश्वर सिंह का किरदार अक्षय कुमार ने बेमिसाल ढ़ंग से निभाया था, फिल्म के साथ-साथ अक्षय कुमार के किरदार ने भी दर्शकों के दिलों में गहरा असर छोड़ा था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में भी 154.51 करोड़ के साथ सुपरहिट साबित हुई है.

विक्की कौशल- ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की ये फिल्म साल 2019 की पहली बॉक्स ऑफिस सक्सेस साबित हुई थी, फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों को बॉक्स ऑफिस खिड़की तक खींचा था बल्कि समीक्षकों ने भी फिल्म के साथ-साथ विक्की कौशल के अभिनय की तारीफ की थी.

विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म को उम्मीदों से परे दर्शकों ने प्यार से नवाजा था, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 245 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है.

अभिनय की बात करें तो अभिनेता के तौर पर विक्की कौशल ने फिल्म में काबिले तारीफ काम किया है, उनके काम को सबसे बड़ी आदालत जनता की अदालत ने भरपूर स्नेह दिया है. इसलिए इस साल के बेस्ट एक्टर की लिस्ट में अभिनेता विक्की कौशल का नाम होना तो लाजमी ही है.

  सलमान खान- ‘भारत’

बॉलीवुड के दबंग खान ने अपने ही स्टाइल से इस साल अपने फैन्स को ईद का तोहफा दिया है, उन्होंने साल 2019 को खास बनाने के लिए फिल्म ‘भारत’ से सबको रूबरू करवाया है.

सलमान खान की इस फिल्म से सभी को काफी उम्मीदें भी थी, सलमान की फिल्म ने सबकी उम्मीदों पर खड़ा उतरने का काम भी किया है, फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है.

सुपरस्टार सलमान खान ने इस फिल्म में अपने अभिनय कौशल का एक अलग रंग दर्शकों के सामने पेश किया है, उन्होंने इस फिल्म के लिए एक किरदार के कई उम्र के पड़ाव को बेहद ही संजीदगी के साथ बड़े पर्दे पर दिखाया है. सलमान खान के अभिनय और व्यक्तित्व का ही जलवा था कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 210 करोड़ का बिजनेस किया है.

रणवीर सिंह- ‘गली बॉय’

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने अब तक के अपने फिल्मी सफर से ये तो सबको बता दिया है हिंदी सिनेमा का भविष्य सुरक्षित हाथों में है, इस बॉलीवुड का अगर कोई अगला सुपरस्टार है तो उस लिस्ट में रणवीर सिंह का नाम सबसे पहले लिया जाएगा.

इस साल आई फिल्म ‘गली बॉय’ में रणवीर सिंह ने अपने अभिनय से सभी को खुश कर दिया था, फिल्म में अभिनेता ने स्ट्रगलिंग रैपर की भूमिका बेहद ही शानदार ढ़ंग से निभायी थी, ये कोई पहली बार नहीं हुआ है जब अभिनेता ने अपने अभिनय के दम पर किरदार को जिन्दा किया हो,शायद यही इस अभिनेता को बाकियों से अलग बनाता है.

रणवीर सिंह के अभिनय से सजी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए 140.25 करोड़ का बेमिसाल कलेक्शन किया था.

अमिताभ बच्चन- ‘बदला’

बेमिसाल अदाकारी की बात होगी तो शायद ही अमिताभ बच्चन केसामने कोई नजर आता होगा, इसीलिए आज के दौर के हिंदी सिनेमा में भी जब बेस्ट एक्टर का जिक्र हो रहा है तो बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम आ रहा है.

इस साल अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘बदला’ में अपने शानदार अभिनय से लोगों के नब्ज़ को पकड़ लिया था. इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को बिग बी ने और भी जानदार अपने तेवर से बना दिया था.

दर्शकों ने तो अमिताभ बच्चन की फिल्म और उनके अभिनय की सराहना की ही है साथ ही साथ फिल्म ‘बदला’ की तारीफ समीक्षकों ने भी काफी की थी.

शाहिद कपूर- ‘कबीर सिंह’

अब तक की शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म की बात होगी तो लोग याद करेंगे फिल्म ‘कबीर सिंह’, इस फिल्म को कुछ विवाद के अलावा एक और चीज के लिए याद किया जाएगा, वो है इसमें की गयी अदाकारी की वजह से, शाहिद ने फिल्म में टूटे हुए दिल के आशिक को पर्दे पर जिंदा कर दिया है.

ये कहना भी गलत नहीं होगा शाहिद के करियर की टर्निंग पॉइंट भी ये फिल्म बन गयी है, फिल्म की कहानी पर लोग सवाल उठा सकते हैं लेकिन एक अभिनेता की मेहनत पर सवाल नहीं बल्कि उसकी वाह-वाही बनती है, इसीलिए आज हमारी लिस्ट में शाहिद कपूर इस साल के अब तक के बेस्ट एक्टर में शुमार हैं.

दर्शक शाहिद कपूर की इस फिल्म को इतना पसंद कर रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी एक अलग ही इतिहास रचती हुई नजर आ रही है.

  आयुष्मान खुराना- ‘आर्टिकल 15’

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना फिल्म इंडस्ट्री में अपने फिल्मों के चयन को लेकर काफी ज्यादा मशहूर है, अभिनेता की हालिया रिलीज मूवी भी कुछ ऐसी ही कहानी बयां करती हुई दिख रही है.

एक तथाकथित सभ्य सामाज की असभ्य सच्चाई पर तंज कसती इस मूवी में आयुष्मान खुराना ने बेहद ही नपा-तुला अभिनय किया है, मतलब साफ है कि अभिनेता को मालुम है कि फिल्म में किस जगह कैसे भाव की जरुरत है.

इस तरह के अभिनय से आयुष्मान खुराना बार-बार ये प्रदर्शित करते हुए आए हैं कि वो इस फिल्म इंडस्ट्री में लंबे रेस के खिलाड़ी हैं, या तो यूं कहें कि सुपरस्टार की रेस के प्रबल दावेदार हैं.

अजय देवगन- ‘दे दे प्यार दे’

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर ‘टोटल धमाल’ और ‘दे दे प्यार दे’ से धमाल मचाया है, समीक्षकों ने फिल्म को कैसा भी आका हो लेकिन दर्शकों ने सुपरस्टार की फिल्म को काफी पसंद किया है, इसीलिए दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी की है.

अजय देवगन अपने सीरियस रोल के लिए मशहूर हैं, लेकिन अभिनेता ने इस बार अपनी कॉमिक टाइमिंग से भी सिनेमा के चाहने वालों का काफी मनोरंजन किया है, वैसे भी किसी को हंसानाबिलकुल भी आसान काम नहीं है, लेकिन इस कला में माहिर नजर आते हैं अभिनेता अजय देवगन.

फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में अजय ने रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी का भी तड़का लगाते हुए लोगों के चेहरे में मुस्कान लाई है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी- ‘ठाकरे’

कुछ सितारे अपने अभिनय से स्टारडम को मात देते हुए एक नया कीर्तिमान रचते हैं, उन्ही दिग्गज अभिनेताओं में नाम आता है नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का, जिन्होंने इस साल दिवंगत बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाते हुए उस किरदार की गरिमा के साथ-साथ शानदार अभिनय कौशल भी दिखाया है.

इस बायोपिक में नवाज़ुद्दीन ने अभिनय की एक अलग क्लास को दिखाया है, जो सभी के लिए एक प्रेरणा के सामान है, फिल्म में अभिनेता के अभिनय की तारीफ क्रिटिक्स ने भी काफी की थी.

इस फिल्म को देखकर पता चलता है कि अभिनय की दुनिया के नवाज बेताज बादशाह क्यों कहे जाते हैं.

कार्तिक आर्यन- ‘लुका छुपी’

अभिनेता कार्तिक आर्यन लगातार अपनी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ते हुए नजर आ रहे हैं, इस रिलीज हुई अभिनेता की ‘लुका छुपी’ ने तो बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई करते हुए 111.87 करोड़ का बिजनेस किया है.

फिल्म में कार्तिक के अभिनय की सराहना भी सभी ने किया है, अपने अभिनय कौशल से कार्तिक आर्यन ने ये दिखाया है कि उनके अंदर भी एक मंझा हुआ कलाकार है.

इस रोमांटिक कॉमेडी मूवी से अभिनेता ने एक अलग स्तर के अभिनय को प्रदर्शित किया था.

 

(Source-Peepingmoon)

Recommended

PeepingMoon Exclusive