साल 2019 में जहां अब तक बॉलीवुड के लीडिंग एक्टर्स ने अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में राज किया है, वहीं इस दौड़ में भारतीय हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री भी पीछे नहीं हैं. ये साल बॉलीवुड एक्ट्रेस की बेहतरीन अदाकारी का गवाह रहा है, भले ही साल अभी आधा बीता हो लेकिन अभिनेत्रियों की लिस्ट थोड़ी लंबी है जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर अपना जादू बिखेरा है.
एक नजर बॉलीवुड एक्ट्रेस जिन्होंने साल 2019 के इस हॉफ ईयर को आपके लिए शानदार बनाया है.
आलिया भट्ट- ‘गली बॉय’
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गली बॉय’ में आलिया भट्ट ने एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन में अपनी अदाकारी से दर्शकों को चकित कर दिया, फिल्म में सफीना के किरदार को अभिनेत्री ने ईमानदारी के साथ सिल्वर स्क्रीन पर निभाया है.
बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया था, लोगों ने जितना रणवीर सिंह के किरदार को पसंद किया था उतनी ही तारीफ फिल्म में आलिया भट्ट ने भी अपने नाम की थी. इसलिए पीपिंगमून.कॉम की इस लिस्ट में आलिया भट्ट का नाम आना लाजमी है.
तापसी पन्नू- ‘बदला’
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म ‘बदला’ में उनके साथ मुख्य अभिनेता के तौर पर इस दौर के हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन थे, लेकिन अभिनेत्री ने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी अदाकारी से अमिताभ बच्चन को भी बराबर टक्कर देते हुए नजर आयीं थीं.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8 मार्च 2019 को दस्तक दी थी, इस थ्रिलर मूवी में तापसी ने अपने अभिनय से दर्शकों के नब्ज को थाम कर रखा था.
कैटरीना कैफ- ‘भारत’
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भारत’ में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आईं थीं. फिल्म में कैटरीना कैफ ने कुमुद रैना का किरदार निभाया था. इसमें कोई दो राय नहीं है कि कैटरीना ने फिल्म ‘भारत’ में अपने किरदार को बड़ी खूबसूरती और शिद्दत के साथ निभाया था.
उम्र के कई पड़ाव से गुजरता उनका ये किरदार दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रहा था.
सोनम कपूर- ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’
अभिनय की दुनिया में अगर अभी सोनम कपूर को याद किया जाता है तो उनके फिल्मों के चयन को लेकर किया जाता है, लीग से हटकर फिल्मों का चुनाव करने में अभिनेत्री माहिर हैं, उन्होंने इस साल भी इस फिल्म से कुछ ऐसा ही दिखाया है.
समलैंगिकता रिश्ते पर आधारित इस फिल्म में सोनम कपूर ने स्वीटी के किरदार को सिल्वर स्क्रीन पर बड़ी ही संजीदगी से पेश किया है, उनके इस तरह के अभिनय को दर्शकों ने दिल खोलकर सराहा भी है. इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर 1 फरवरी 2019 को दस्तक दी थी.
कृति सेनन- ‘लुका छुपी’
लक्ष्मण उटेकर की फिल्म ‘लुका छुपी’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. कॉमेडी ड्रामा को समीक्षकों और दर्शकों ने शानदार रिस्पॉन्स भी दिया. लुका छुपी में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन मुख्य भूमिका में थे.
दर्शकों ने फिल्म में कृति संग कार्तिक की जोड़ी को काफी पसंद भी किया, एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने कहा भी था कि उनके लिए पैसे से ज्यादा महत्वपूर्ण फिल्म की स्क्रिप्ट होती है, इस फिल्म के चयन को देखकर ऐसा लगता भी है.
फिल्म ‘लुका छुपी’ में अगर अभिनय की बात करें तो अभिनेत्री कृति सेनन ने काबिल-ए-तारीफ काम किया है, पूरी फिल्म में उन्होंने अभिनय कौशल के मामले में अभिनेता से कहीं भी कम नजर नहीं आईं हैं. फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर 1 मार्च 2019 को रिलीज हुई थी.
राधिका मदन- ‘मर्द को दर्द नहीं होता’
छोटे पर्दे से शुरुआत करने वालीं अभिनेत्री ने आज सिल्वर स्क्रीन तक का सफर तय कर लिया है. टीवी के मशहूर सीरियल'मेरी आशिकी तुमसे ही' से अपनी अभिनय यात्रा शुरू करने वाली राधिका मदान दिल्ली में पली बढ़ीं, उन्हें बड़े परदे पर पहला मौका विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा में मिला, लेकिन, असली धमाका राधिका ने निर्देशक वासन बाला की फिल्म'मर्द को दर्द नहीं होता' में किया है. फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई है.
21 मार्च 2019 को बड़े पर्दे पर फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ ने दस्तक दी थी, फिल्म में राधिका मदन के अभिनय में दर्शकों को सिनेमा घरों में खीचने की काबिलियत देखने को मिली है.
श्वेता त्रिपाठी- ‘गॉन केश’
अपनी बहुचर्चित फिल्म'मसान' में विक्की कौशल के साथ दिखीं अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी को आखिरकार अपनी अदाकारी का हुनर दिखाने का वह मौका मिल गया था, जिसकी हर अभिनेत्री को तलाश रहती है. एक ऐसी फिल्म जिसका पूरा विषय अभिनेत्री के किरदार के आसपास ही घूमता है. फिल्म का नाम था, 'गॉन केश'.
इस फिल्म में भी श्वेता त्रिपाठी ने एक मंझे हुए कलाकार की तरह ही अपने अभिनय को जिया था, फिल्म ने सिल्वर स्क्रीन पर 29 मार्च 2019 को दस्तक दी थी.
तापसी पन्नू- ‘गेम ओवर’
तापसी पन्नू स्टारर साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘गेम ओवर’ ने दर्शकों की नब्ज को थामकर रख दिया था, इसमें अगर किसी का सबसे बड़ा योगदान था वो था अभिनेत्री तापसी की जीवंत अभिनय का, अभिनेत्री ने एक बार नहीं कई बार ये साबित किया है कि उनके अंदर कमाल का अभिनय कौशल है, जिसका पर्याय उनकी फिल्में बार-बार बनती रहतीं हैं.
डायरेक्टर अश्विन सारावनन और राइटर काव्या ने ‘गेम ओवर’ को जितना अच्छा लिखा और फिल्माया था, तापसी ने फिल्म में शानदार अदाकारी से उस मेहनत को सफल कर दिया था. फिल्म ने 14 जून 2019 को सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दी थी.
(Source-Peepingmoon)