हॉन्ग-कॉन्ग में जन्म हुआ, हवाई और इंग्लैंड में परवरिश के साथ बड़ी हुईं, लंदन में ही अपने मॉडलिंग सफर की शुरुआत की, इसके बाद आज के दौर की भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी अभिनेत्री में से एक बनी, आज ऐसी ही एक शक्सियत का जन्मदिन है. जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की, जो आज अपना 36 वां जन्मदिन मना रहीं हैं. पीपिंगमून.कॉम की तरफ से बॉलीवुड की इस बेमिसाल अदाकारा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकमनाएं.
आपको बता दें कि कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई साल 1983 में हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था. अभिनेत्री ने तो वैसे मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन बॉलीवुड में उन्होंने साल 2003 में कदम रखा था. उनकी पहली हिंदी फिल्म का नाम ‘बूम’ था. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे.
अभिनेत्री कैटरीना कैफ को लेकर एक दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने हिंदी, तेलुगू, मलयालय भाषा में भी कई फिल्में की हैं. अगर अभिनेत्री के साउथ सिनेमा की बात करें तो साल था 2004, उन्होंने तेलुगू फिल्म ‘मल्लीस्वरी’ में अभिनय किया था. इस फिल्म को लेकर एक रोचक जानकारी ये है कि उन्हें इसके लिए 75 लाख रुपये दिए गए थे और यह उस वक्त के हिसाब से साउथ सिनेमा में सबसे ज्यादा फीस थी.
कैटरीना कैफ ने वैसे तो अपने फिल्मी सफर की शुरुआत साल 2003 में कर दी थी, लेकिन फिल्म ‘बूम’ बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित नहीं हुई थी, जिसके वजह से इस फिल्म का अभिनेत्री को कुछ खास फायदा नहीं हुआ, इसके बाद फिर उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ साल 2005 में फिल्म ‘सरकार’ में एक छोटी सी भूमिका की थी, इस फिल्म में उनका रोल छोटा था लेकिन लोगों का ध्यान उन्होंने अपनी ओर जरूर खींचा था.
फिर आता है साल 2005 फिल्म थी ‘मैंने प्यार क्यूं किया’ इस फिल्म में कैटरीना के साथ थे सुपरस्टार सलमान खान, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई, इसी के साथ फिर कैटरीना कैफ ने कभी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पीछे मुड़कर नहीं देखा.
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार के साथ भी कैटरीना कैफ की जोड़ी को बड़े पर्दे पर काफी ज्यादा पसंद किया गया है. अक्षय और कैटरीना की जोड़ी वर्ष 2006 में प्रदर्शित फिल्म ‘हमको दीवाना कर गए’ मे सबसे पहले एक साथ नजर आई थी. इसके बाद साल 2007 में आई ‘नमस्ते लंदन’ इस फिल्म में भी अक्षय और कैटरीना साथ में नजर आए थे, फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. कैटरीना कैफ ने अपने फिल्मी सफर में सबसे ज्यादा फिल्में अक्षय कुमार के साथ ही की हैं.
कैटरीना को फिल्म इंडस्ट्री में दस्तक दिए हुए लगभग एक दशक हो चुके है और इस दौरान उन्होंने शाहरूख, सलमान, रितिक रोशन और अक्षय कुमार जैसे बड़े कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर किया है, ना सिर्फ उनके साथ नजर आईं हैं बल्कि अपने अभिनय का जौहर भी दिखाया है.
सलमान खान के साथ उनकी हालिया रिलीज मूवी ‘भारत’ को भी दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार से नवाजा है, इस फिल्म में कैटरीना कैफ ने उम्र के कई पड़ाव को दिखाते हुए शानदार अभिनय का जौहर दिखाया था.
एक बार फिर से कैटरीना कैफ फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के साथ बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के साथ नजर आने वालीं हैं, इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं. फिल्म का इंतजार कैटरीना के फैन्स को बेसब्री से है.
कैटरीना कैफ ने साल 2003 में जो अपने अभिनय की शुरुआत की थी, आज वो सफर एक कारवां का रूप ले लिया है, इसी के लिए हमारी तरफ से भी अभिनेत्री को भविष्य के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं.
(Source-Peepingmoon)