भारतीय हिंदी सिनेमा में जब भी देशभक्ति की बात होगी या फिर उससे जुड़ी फिल्मों का नाम आएगा तो उसमे एक नाम शिखर पर काबिज नजर आएगा, ये नाम कोई और नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा में ‘भारत’ कुमार के तौर पर मशहूर अभिनेता मनोज कुमार का है. आज बॉलीवुड के इस सदाबहार दिग्गज अभिनेता का जन्मदिन है. इनके जन्मदिन के मौके पर हम आपसे इनके फिल्मी सफर की कुछ दिलचस्प बातें साझा करेंगे.
अभिनेता मनोज कुमार का पूरा नाम हरि किशन गिरि गोस्वामी था. उनका जन्म 24 जुलाई 1937 को हुआ. देश की सर्वोच्च शिक्षा संस्थानों में से एक दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से इन्होने अपनी शिक्षा ग्रहण की, उसके बाद इनके अंदर एक ख्याल आया, ये ख्याल था, फिल्मों में अभिनय करने का, ये राह इतनी भी आसान नहीं थी, इसके लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया और भी इस कारवां को तैयार किया.
मनोज कुमार के नाम को लेकर एक कहावत है कि उन्होंने अपना नाम दिलीप कुमार की फिल्म देखने के बाद बदला था, दरअसल, वाकया कुछ ऐसा है कि स्कूली पढ़ाई के दौरान एक दिन मनोज, दिलीप कुमार की फिल्म 'शबनम' देखने गए और फिर उनके किरदार से वो इतने प्रभावित हो गए कि उसी किरदार के नाम पर उन्होंने अपना नाम मनोज कुमार रख लिया.
मनोज कुमार से अभिनेता मनोज कुमार बनने का सफर साल 1957 में शुरू हुआ, फिल्म थी ‘फैशन’, इसी फिल्म से मनोज कुमार साहब ने हिंदी सिनेमा में अपने सफर की शुरुआत की थी, लेकिन इस फिल्म में उन्होंने काफी छोटा किरदार निभाया था.
इसके बाद 3 साल गुजर जाने के बाद मनोज कुमार को पहली बार मुख्य अभिनेता के तौर पर फिल्म ‘कांच की गुड़िया’ साल 1960 में लिया गया, बस फिर क्या था, बॉलीवुड में एक नए सूरज के उगने की शुरुआत हो चुकी थी, इस फिल्म के बाद अभिनेता ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 60 के दशक में मनोज कुमार ने कई रोमांटिक फिल्मों के साथ सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दी थी. इन फिल्मों में ‘हरियाली और रास्ता’, ‘दो बदन’ के अलावा ‘हनीमून’, ‘अपना बना के देखो’, ‘नकली नवाब’, ‘पत्थर के सनम’, ‘साजन’, ‘सावन की घटा’ जैसी फिल्में शामिल थीं.
इसके बाद अभिनेता ने देश प्रेम की फिल्मों की तरफ रुख किया, 'शहीद', 'उपकार', पूरब और पश्चिम' से शुरू हुआ उनका सफर 'क्रांति' तक लगातार जारी रहा. इन्ही फिल्मों के बाद से मनोज कुमार को ‘भारत’ कुमार के तौर पर भी जाना जाने लगा.
फिल्मों में इस सदाबहार अभिनेता के कभी ना भूले जाने वाले योगदान को देखते हुए इन्हें दादा साहब फाल्के, पद्मश्री, फिल्मफेयर लाइफ टाइम अचीवमेंट जैसे अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है. इस सदी के नायकों के नायक मनोज कुमार को पीपिंगमून.कॉम की तरफ से भी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
(Source-Peepingmoon)