By  
on  

जानिए क्यों इंडिपेंडेंस डे वीकेंड को अपनी फिल्मों की रिलीज के लिए चुनते है अक्षय कुमार

सुपरस्टार अक्षय कुमार सिल्वर स्क्रीन पर देशभक्ति और सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्मों में अभिनय करने के लिए जाने जाते है. लेकिन साल 2016 में 'रुस्तम' की रिलीज के बाद से देखा गया कि खिलाड़ी कुमार की निर्भरता इंडिपेंडेंस डे पर बढ़ गई है. अक्षय ने अपनी फिल्मों की रिलीज के लिए केवल 15 अगस्त की तारीख पर फोकस किया है. फिर भले ही वे देशभक्ति की फिल्में ना रही हों.

'रुस्तम' के बाद उन्होंने 11 अगस्त 2017 को  देश में स्वच्छता के मुद्दे पर आधारित 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' रिलीज की. साल 2018 में भी फिल्म 'गोल्ड' भी ठीक 15 अगस्त को रिलीज हुई थी और अब साल 2019 में  'मिशन मंगल' भी 15 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म मंगल ग्रह पर भारत के पहले मिशन पर आधारित है. 

दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर साल 2012 में सलमान खान की 'एक था टाइगर', 2014 में अजय देवगन की 'सिंघम रिटर्न्स', 2007 में शाहरुख खान स्टारर 'चक दे ​​इंडिया' और 2006 में 'करण जौहर' निर्देशित मल्टी स्टारर 'कभी अलविदा ना कहना' रिलीज हुई थी. 

पिछले साल 'गोल्ड' के साथ जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' भी एक सफल रिलीज साबित हुई थी और इस साल भी ठीक एक ही दिन जॉन की 'बाटला हाउस' भी 'मिशन मंगल' के साथ सिल्वर स्क्रीन को हिट करेगी. जो कि यह दर्शाता है कि खिलाडी कुमार के साथ जॉन भी इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर निर्भर कर रहे हैं.  और साथ ही यह भी सिद्ध हो गया कि इंडिपेंडेंस डे के अवसर या उसके आस-पास एक बड़ा वर्ग सिनेमाघरों तक पहुंचता हैं. 

अक्षय फिलहाल अपनी फिल्म 'मिशन मंगल' के प्रमोशन में व्यस्त है. इसमें विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा और शरमन जोशी मुख्य भूमिकाओं में हैं. 

(Source: Deccan Chronicle)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive