By  
on  

Happy Birthday Sanjay Dutt: एक ऐसा अभिनेता जिसने सिल्वर स्क्रीन पर ना सिर्फ नायक बनकर बल्कि खलनायक बनकर भी लोगों के दिलों में किया है राज

संजू बाबा बोलें या मुन्ना भाई या कहें सिर्फ बाबा, भारतीय हिंदी सिनेमा का वो ‘मुन्ना भाई’ जो भले ही एमबीबीएस ना हो, लेकिन उसे पर्दे पर देखने के लिए बड़े-बड़े एमबीबीएस जाया करते हैं. आज बॉलीवुड के ऐसे सदाबहार अभिनेता का जन्मदिन है, जिसके सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देने के साथ ही साथ दर्शकों की सीटियां सिनेमाघरों में गूजने लगती हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं सबके खास और दिलों में राज करने वाले संजय दत्त की, जिनका आज 29 जुलाई को जन्मदिन है.

आज अपने जीवन के सफर में इस अभिनेता ने 60 सालों का सफर तय कर लिया है, इन 60 सालों में संजय दत्त ने सिनेमा की उचाइयां भी देखीं और जेल का मंजर भी, संजय दत्त का जीवन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है, इस उतार-चढ़ाव में एक चीज जो कभी नहीं बदली वो है अभिनेता के फैन्स का इनको लेकर प्यार.

29 जुलाई 1959 में मायानगरी मुंबई में संजय दत्त ने जन्म लिया था. अभिनेता के पिता सुनील दत्त और मां नरगिस बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों में शुमार रही हैं. पीछे फैमिली बैक ग्राउंड होने के बावजूद संजय दत्त ने अपनी मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में अपने लिए एक अलग मुकाम तैयार किया है.

अगर फिल्मों की बात करें तो संजय दत्त ने हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्मों से नवाजा है.  जिनमें रॉकी, साजन, नाम, खलनायक, थानेदार, सड़क, वास्तव, कांटे, मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई, धमाल, अग्निपथ जैसी फिल्में शामिल हैं.

संजय दत्त ने बतौर बाल कलाकर फिल्म कव्वाली सिंगर से डेब्यू किया था. संजय दत्त ने लगभग 187 बॉलीवु़ड फिल्मों में काम किया है. हाल ही में संजू बाबा फिल्म ‘कंलक’ में नजर आए थे. आज ही के दिन उनके जन्मदिन के अवसर पर ‘के.जी.एफ’ चैप्टर 2 से उनका फर्स्ट लुक भी रिलीज किया गया है.

आपको बता दें कि संजय दत्त के जीवन के ऊपर बायोपिक भी बन चुकी है, बायोपिक का नाम था ‘संजू’, फिल्म में संजय दत्त की भूमिका में रणबीर कपूर नजर आए थे.

अभिनेता संजय दत्त की कुछ किरदारों को लोग हमेशा याद रखेंगे, एक नजर इन किरदारों पर-

मुन्ना भाई-  ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’

अभिनेता संजय दत्त के द्वारा निभाए गए इस फिल्म में ‘मुन्ना भाई’ के किरदार ने लोगों के जहन में जगह बना ली है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

अमन- ‘साजन’

जिनको इश्क की समझ है और जो उस पर लिखते हैं, वो ना फिल्म ‘साजन’ को भूल सकते हैं, और ना ही उसमे लेखक अमन को, उस किरदार को संजय दत्त ने ऐसे निभाया था कि वो आज तक लोगों के दिलों में जिन्दा है.

रघुनाथ नामदेव- ‘वास्तव’

फिल्म ‘वास्तव’ में निभाए गए रघुनाथ नामदेव के किरदार को सिर्फ दर्शकों ने ही नहीं बल्कि समीक्षकों ने भी दिल खोलकर सराहा था. इस फिल्म के किरदार ने संजय दत्त के अभिनय कौशल को एक अलग पहचान दी थी.

विक्की- ‘नाम’

फिल्म ‘नाम’ बड़ी हिट साबित हुई थी, इस फिल्म में संजय दत्त के द्वारा निभाए गए ‘विक्की’ के किरदार को भी क्रिटिक्स ने काफी सराहा था.

कांचा चीना- ‘अग्निपथ’   

    

अभिनेता संजय दत्त ने केवल नायक की ही भूमिका से लोगों के दिलों में राज नहीं किया है, बल्कि खलनायक के तौर पर भी उन्होंने नायक को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ‘अग्निपथ’ में उनका निभाया हुआ ये किरदार इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है.

 

 

(Source-Peepingmoon)

Recommended

PeepingMoon Exclusive