By  
on  

Birthday Special: सिर्फ एक्टिंग नहीं, डांस, सिंगिंग और फैशन वर्ल्ड में भी मशहूर थीं श्रीदेवी

13 अगस्त को श्रीदेवी का जन्म हुआ था. 'लेजेंड्री', यह शब्द हर किसी के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता, कुछ बातें हैं जो श्रीदेवी को 'लेजेंड' बनाती हैं. ऐसी कोई चीज नहीं थी जो श्रीदेवी को नहीं आती थीं. बॉलीवुड फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत में उनकी हिंदी भाषा बेहद कमजोर थी मगर, उन्होंने कभी हार नहीं मानी और धीरे-धीरे ना कि सिर्फ हिंदी सीखी बल्कि हिंदी सिनेमा में अपने काम का सिक्का भी जोरों से उछाला. 

भाषाओं की बात की जाए तो श्रीदेवी ने तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी सभी भाषी फिल्मों में काम किया है. तेलुगू फिल्म 'Kshana Kshanam' के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के कई अवार्ड्स मिले. तेलुगू फिल्म 'Meendum Kokila' ने श्रीदेवी को साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बना दिया था. इस फिल्म के लिए भी उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था. साल 1980-1990 के दौरान श्रीदेवी बॉलीवुड इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं. 

बात की जाए जौनर की तो इसमें भी श्रीदेवी ने महारथ हासिल की थी. फिल्म कॉमेडी हो या एक्शन, ड्रामा... श्रीदेवी ने हर जौनर में बेहतरीन काम किया. अभिनेत्रियों को कॉमेडी करते हुए हम आज भी बहुत कम देखते हैं मगर, श्रीदेवी के सहकर्मियों का कहना था कि उनकी कॉमेडी टाइमिंग कमाल की थी और उसे मैच करना काफी मुश्किल हो जाता था. 'चालबाज़', 'मिस्टर इंडिया', 'रूप की रानी चोरों का राजा' जैसी फिल्मों में श्रीदेवी की कॉमेडी ने लोगों को खूब एंटरटेन किया. इनकी कमर्शियलि सक्सेस फिल्मों में शामिल है, 'मवाली', 'तोहफा', 'कदम', 'मकसद', 'चांदनी' और 'लम्हें' जैसी फिल्मों में श्रीदेवी ने यह भी बताया कि वो रोमांटिक फिल्में भी बखूबी से कर सकती हैं. श्रीदेवी की 'इंग्लिश-विन्ग्लिश' जैसी इंस्पायरिंग और 'मॉम' जैसी थ्रिलर फिल्में तो लोगों के जहन में हमेशा रहेगी.

एक और बात जो श्रीदेवी को ऑल राउंडर बनाती है, वो है उनकी डांसिंग स्किल! 'हवा हवाई..' से लेकर 'काटे नहीं कटते दिन ये रात..' और 'मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां..' तक श्रीदेवी ने अपनी डांसिंग स्किल्स से सभी को अपना दीवाना बनाया हुआ था. कहा जाता है कि श्रीदेवी डांस सीखने में भी माहिर थीं और इन्हें डांस सीखाने में कोरियोग्राफर्स को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती थी.

ऑल राउंडर श्रीदेवी ने अपने अभिनय का जादू सिर्फ बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि छोटे पर्दे पर भी फैलाया था. श्रीदेवी ने साल 2004 में कॉमेडी ड्रामा शो 'मालिनी अईय्यर' में भी काम किया था जिसे सतीश कौशिक ने डायरेक्ट किया था और इसमें श्रीदेवी की ओपोजिट महेश ठाकुर दिखाई दिए थे. इस शो को उनके पति बोनी कपूर ने ही प्रोड्यूस किया था.

फैशन इंडस्ट्री में भी श्रीदेवी का बोल-बाला था. 54 की उम्र में भी श्रीदेवी ने अपने आपको पूरी तरह मेन्टेन किया हुआ था. वेस्टर्न हो या इंडियन वो हर ऑउटफिट को बड़े ही स्टाइलिश तरीके से कैरी करती थीं. रैम्प हो या कोई रेड कारपेट, जब श्रीदेवी पहुंचती थीं तो सबकी निगाहें उनपर टिक जाती थीं.

तरह तरह की भाषा, हर जौनर की फिल्में, डांस में अव्वल, टीवी जगत में इनका योगदान, फैशन इंडस्ट्री की क्वीन... सोचिए, क्या नहीं आता था श्रीदेवी को!

 

(Source: Peepingmoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive