By  
on  

Independence Day 2019: फिल्म 'रंग दे बसंती' से लेकर 'उरी' तक इन फिल्मों ने जगाया लोगों के दिलो में देशप्रेम का जोश

कहते हैं इस देश में रवानियत बहुत है, इसी रवानियत के साथ हमारा देश ‘भारत’ आज अपना 73 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, आज का दिन हर एक शख्स के लिए खास है, इन 73 सालों में ‘भारत’ ने हर एक वर्ग में अपना नाम ऊंचा किया है, उसी में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री भीआती है. आजादी के 73 साल बाद यानी सन् 1947 से अब तक भारत ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है, इन्ही उपलब्धियों के साथ हमारा सिनेमा भी आगे बढ़ता चला है.

कहा जाता है कि सिनेमा समाज का आईना होता है, कुछ इसी तरह के आयने का काम किया हैभारतीय हिंदी सिनेमा ने भी, आज देश भक्ति के इस महापर्व में हम कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारेमें बात करेंगे जिन्हें देखकर आज का दिन आप अपने लिए और खास और खूबसूरत बना सकतेहैं.भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन देशभक्ति फिल्में दी हैं, और आगे भी देते रहेंगे, आइए, जानते हैं इस बार आप किन फिल्मों को देखकर स्वतंत्रता दिवस मना सकते हैं.

 

'रंग दे बसंती' 

फिल्म 'रंग दे बसंती' इस बात पर रोशनी डालती है कि कैसे भारत के युवा देश के भीतर भ्रष्टाचार के खिलाफ गुस्से में हैं और अपनी आवाज उठाने और इसे पूरी तरह से खत्म करने के लिए लड़ने के लिए तैयार हैं. फिल्म में आमिर खान, सोहा अली खान, कुणाल कपूर, आर माधवन, शरमन जोशी, सिद्धार्थ नारायण और ब्रिटिश अभिनेत्री एलिस पैटन ने महत्त्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. जो न्याय पाने के लिए सरकार के खिलाफ भी लड़ने के लिए तैयार हैं.

'चक दे इंडिया'

शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'चक दे इंडिया' साल 2007 में आई थी. फिल्म, शाहरुख के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में महिला हॉकी टीम और एक हॉकी प्लेयर पर लगे देशद्रोह के इल्जाम को दिखाया गया है. एक खिलाड़ी के खेल से देश का गौरव कैसे बढ़ता है और जब देश का झंड़ा दूसरे देश में फहराया जाता है तो कैसा होता है वो गर्व का पल, इस फिल्म में खूब अच्छे से दर्शाया गया है. 

'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' 

इस साल की पहली सुपरहिट फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' उरी में भारतीय सेना पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतयी सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर इंडियन आर्मी द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी थी. फिल्म में विक्की कौशल ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से आज के युवा में देशभक्ति के लिए एक नया जोश पैदा किया. फिल्म का एक डायलॉग 'हाउज द जोश' के रिप्लाई में 'हाय सर' लोगो के बीच बहुचर्चित है जो कि लोगो के दिलों में जोश जगाने का काम करता है.  

'राजी'         

साल 2018 में आई इस फिल्म ने दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों को भी प्रभावित किया था, फिल्म में आलिया भट्ट के साथ विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. यह हरिंदर सिक्का के उपन्यास ‘कॉलिंग सहमत’ पर बनाई गई है. फिल्म की कहानी 1971 भारत पाक युद्ध के दौरान की है,  सहमत नाम की लड़की को भारत की तरफ से जासूसी के लिये पाकिस्तान भेजा जाता है. फिल्म में आलिया भट्ट ने काबिले तारीफ काम किया है, इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.   

इन फिल्मों के आलावा इस साल भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दर्शकों को बॉलीवुड बेहतर और फ्रेश कंटेंट परोशने जा रहा है. जो इस प्रकार हैं:

'मिशन मंगल' 

'मिशन मंगल' भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिकों की कहानी है, जिन्होंने मार्स ऑर्बिटर मिशन में अपना योगदान दिया है. यह फिल्म भारत की महिला वैज्ञानिकों को भी ट्रिब्यूट करेगी. यह फिल्म दर्शकों के सामने भारतीय विज्ञान के संघर्ष और सफलता की कहानी को प्रस्तुत करेगी. फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी, शरमन जोशी, एचजी दत्तात्रेय और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कलाकारों ने काम किया है.

 

'बाटला हाउस'

'बाटला हाउस' 19 सितंबर 2008 को हुए एनकाउंटर पर आधारित फिल्म है. जिसे निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म भारतीय कानून और न्याय व्यवस्था के बीच मौजूद दरारों और कमियों से निपटने का रास्ता भी सुझाती है और यह एक पुलिस अफसर के देश के प्रति अपने समर्पण की भावना को भी प्रदर्शित करेगी. फिल्म में जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर ने लीड रोल प्ले किए हैं.

(Source: Peeping Moon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive