'मां' इस शब्द पर ना जाने कितना कुछ लिखा और पढ़ा गया है मगर इसकी शक्ति का अंदाजा अब तक कोई नहीं लगा पाया है. एक नज़र अगर आप अपने बिजी शेड्यूल से निकलाकर अपनी मां की ओर देखें तो आपको उनके चेहरे पर एक अलग ही ठहराव नजर आएगा. घर, ऑफिस, बच्चे, पति सबकुछ संभालने वाले ये मां, अपने चहरे पर एक शिकन तक नहीं लाती. आपने सुना होगा कि 'मां का प्यार आपके पिता के प्यार से नौ महीनें ज्यादा होता है" और हमें लगता है कि इसमें कोई दो राहें नहीं हैं. ये मां आपको इस दुनिया में लाने के लिए किसी और से भले ही लड़ती हो या नहीं लेकिन अपने आप से जरूर लड़ती हैं. अपने अंदर एक और जीवन को शुरू करना आसान नहीं है. हाथ में तलवार लेकर युद्ध के मैदान में जाने वाला ही योद्धा नहीं होता, हॉस्पिटल में एक बच्चे को जन्म देने वाली औरत भी किसी योद्धा से कम नहीं होती. और ऐसी योद्धा आपको अपने आसपास भी नजर आएंगी, जैसे ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेज. जिन्होंने बच्चे को जन्म देने के लिए कई मुश्किलों का सामना किया है.
आज ही ये खुशखबरी सबके सामने आई है कि अभिनेता राजेश खट्टर पिता बने हैं. उनकी पत्नी वंदना सजनानी ने 44 की उम्र में बेबी बॉय को जन्म दिया है. बता दें कि इस प्रेगनेंसी के दौरान उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया है. कहा जा रहा है कि वंदना ट्विन बेबीज को जन्म देने वाली थीं, लेकिन एक बच्चे का देहांत हो गया जिसकी वजह से उन्हें दूसरे बच्चे को समय से पहले जन्म देना पड़ा. और अब ये बेबी बॉय ढ़ाई महीने का हो गया है और स्वस्थ है. इससे पहले वंदना और राजेश ने मिलकर सरोगेसी, आईवीएफ और दूसरी तमाम तकनीकों की मदद ली थी लेकिन हर बार वह नाकाम रहे.
वंदना की तरह बॉलीवुड इंडस्ट्री में और भी कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्हे अपनी प्रेगनेंसी के दौरान कई मुश्किलों का सामना कारण पड़ा. कोई 37 की उम्र में मां बनीं तो किसी ने बहुत सारे कॉम्पलिकेशन के चलते 46 की उम्र में बेबी को जन्म दिया.
'इश्क फोरेवर', 'वीरप्पन', 'दोबारा' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आईं अभिनेत्री लीजा रे ने साल 2012 में ट्विन बेबीज को जन्म दिया. इस समय वो 42 साल की थीं. इससे पहले वो साल 2009 में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं जिसके चलते उन्हें प्रेगनेंसी में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और बढ़ती उम्र की वजह से भी काफी मुश्किलें आईं. लेकिन, लीजा कैंसर की तरह इन सबसे लड़ीं और जीत गई.
काजोल आज दो बच्चों, निसा और युग की मां हैं लेकिन 1999 में अजय देवगन के साथ शादी के बाद साल 2001 में वो पहले बार प्रेग्नेंट हुई और कॉम्पलिकेशन के चलते उनका मिसकैरेज भी हुआ. यह एक्टोपिक प्रेगनेंसी थी जिसकी वजह से ऑपरेशन करवाना पड़ा और बेबी का देहांत हो गया.
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने बिजनेस मैन राज कुंद्रा से नवंबर 2009 में शादी की थी. दुर्भाग्य से इन्हें भी मिसकैरिज से गुजरना पड़ा था. इसके बाद राज और शिल्पा 2012 में बेटे वियान के पेरेंट्स बनें. जब शिल्पा वियान को लेकर प्रेग्नेंट थीं तब उन्होंने तीन चार महीनों तक यह खबर रिवील नहीं की थी.
’धोबी घाट’ की निर्देशक और आमिर खान की पत्नी किरण राव 2009 में उनके साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही थीं. लेकिन इनके भाग्य में कुछ और ही था और उनका गर्भपात हो गया था. इसके बाद, आमिर और किरण ने आईवीएफ सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बनने का फैसला किया और दिसंबर 2011 में बेटे आजाद राव खान को जन्म दिया.
लारा दत्ता ने सी-सेक्शन के जरिए 2010 में बेबी, सायरा को जन्म दिया. डिलीवरी के समय लारा ने भयानक दर्द का अनुभव किया और नेचुरल डिलीवरी करने की पूरी कोशिश की लेकिन किसी भी प्रॉब्लम से बचने के लिए डॉक्टरों को ऑपरेशन करना पड़ा और सी-सेक्शन के जरिये डिलीवरी करनी पड़ी.
आईवीएफ की मदद से, अभिनेत्री और कोरियोग्राफर फराह खान ने 2008 में 43 साल की उम्र में ट्रिपल बेबीज का स्वागत किया था. अपने मदरहुड के बारे में बात करते हुए, निर्देशक-कोरियोग्राफर ने कहा था कि, "मैं एक अभिनेत्री नहीं हूं. मेरे पास 43 वर्ष की आयु में बच्चे थे. आप बस अपने करियर के निर्माण में इतने मशगूल हो जाते हैं कि बाद में आपको चीजों का एहसास होता है. मेरे लिए डॉक्टर फिरुजा पारिख और आईवीएफ मानो भगवान द्वारा भेजा गया आशीर्वाद था." 43 साल की उम्र में ट्रिपल बेबीज को जन्म देना क्या होता है इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती.
ऐश्वर्या राय बच्चन 34 साल की उम्र में मां बनी थीं. जिसके चलते उन्हें काफी देखभाल की जरूरत थी. डॉक्टर्स ने उन्हें पूरी तरह से बेडरेस्ट की सलाह दी थी. प्रेगनेंसी के दौरान शुरुआती महीनों में भी उन्हें कई तकलीफें हुईं मगर, उनकी ये सारी परेशानियां ख़त्म हो गई जब उन्होंने 16 नवम्बर 2017 को अराध्या बच्चन को जन्म दिया.
टीवी अभिनेत्री छवि मित्तल भी किसी योद्धा से कम नहीं है. छवि ने इस साल मई महीने में सिजेरियन से बेटे को 10वें महीने में जन्म दिया. डिलीवरी के दौरान डॉक्टर्स ने उनके पति को ऑपरेशन थिएटर में आने से मना कर दिया जबकि, छवि की हालत बहुत ही खराब थी. डॉटपॉस की लड़ाई खत्म करके छवि ने बेबी को जन्म तो दे दिया मगर अब उन्हें कुछ और समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. छवि ने अपने इस अनुभव को सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए लिखा था कि, "मेरे पैर इतने सूज गए हैं कि फ्लिप फ्लॉप भी फिट नहीं है. स्पाइनल टैप के कारण मेरे सिर में दर्द होता है. मैं एक कान से बहरी हो गई हूं. मैं 5 लीटर पानी पीने वाला लड़की हूं और बाथरूम जाने में मुझे 15 मिनट लग जाते हैं. मैं ज्यादातर लेते रहती हूं और कभी-कभी मैं भी उस स्थिति में ही खाना कहती हूं"
(Source: Peepingmoon)