बॉलीवुड में एक के बाद एक हिट फिल्में देने वाले सबसे फिट सुपरस्टार अक्षय कुमार 9 सितंबर को अपना 52 जन्मदिन मना रहे हैं. हालांकि, अपने इस जन्मदिन को सुपरस्टार अपने परिवार के साथ विदेश में सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में चलिए उनके इस खास दिन पर उनके द्वारा की गयी अलग तरह की फिल्मों की चॉइसेस के बारे में बताते हैं, जो अभी नहीं बल्कि सालो पहले से बदल गयी थी. नए किरदारों और नई तरह की कहानियों को पर्दे पर उतारने की उनकी कोशिश आज की नहीं है.
अपने 28 साल के करियर में अक्षय ने तकरीबन 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें उनकी फिल्म 'संघर्ष' से लेकर 'केसरी' तक कई फिल्में शामिल हैं.
संघर्ष
'सौगंध' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले खिलाड़ी कुमार ने एक के बाद एक 'खिलाड़ी', 'वक्त हमारा है', 'मोहरा', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' और 'अफलातून' जैसी फिल्में कर अपनी हीरो वाली इमेज बनाई. लेकिन साल 1999 में आई 'संघर्ष' में अपनी इंटेंस एक्टिंग का प्रदर्शन कर अक्षय ने दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई. फिल्म में अक्षय ने प्रोफेसर अमन वर्मा का किरदार निभाया था. जो आशुतोष राणा के किरदार लज्जा शंकर को बच्चों की बलि देने से रोकता है. फिल्म साल की हिट फिल्मों में से एक थी, जिसे आज भी पसंद किया जाता है.
हेरा फेरी
सुपरस्टार ने कई शानदार फिल्में करने के बाद 'हेरा फेरी' जैसी कॉमेडी फिल्म में काम किया और इस तरह से उनके द्वारा किये गए नेचुरल कॉमेडी को आज भी लोग बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार करते हैं. बता दें कि राजू (अक्षय), श्याम(सुनील) और बाबुराव(परेश), इन किरदारों को लोग आज भी नहीं भूले हैं.
अजनबी
साल 2001 में फिर एक बार अक्षय ने कुछ नया किया, एक्टर ने बिपाशा बसु, बॉबी देओल और करीना कपूर(खान) को-स्टारर सस्पेंस थ्रिलर 'अजनबी' में अपने नेगेटिव किरदार की एक्टिंग से फिर दर्शकों को अपना दीवाना बनाया.
स्पेशल 26
यह फिल्म एक शुरुआत थी, जिसके बाद अक्षय ने खुलकर अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करना शुरू कर दिया. अक्षय सच दिखाने के लिए सिल्वर स्क्रीन का इस्तेमाल करने लगे. रियल लाइफ इवेंट पर बेस्ड फिल्म 'स्पेशल 26' उसमे से एक थी. फिल्म में अक्षय का किरदार एक ऐसे इंसान का था जो इनकम टैक्स ऑफिसर बन कर लोगों को ठगा करता है. और इस तरह से अक्षय के 'इमेज टर्निंग पॉइंट' मिल गया.
एयरलिफ्ट और रुस्तम
'एयरलिफ्ट' और 'रुस्तम' दोनों ही फिल्मों की कहानी असल जिंदगी पर आधारित है. पहली साल 2016 में जनवरी में आई 'एयरलिफ्ट' 1990 में हुए खाड़ी युद्ध की असल कहानी थी, जिसके बारे में कोई नहीं जनता था. वहीं, 'रुस्तम' एक पीरियड क्राइम थ्रिलर फिल्म थी. फिल्म नौसेना अधिकारी के एम् नानावटी की जीवनी पर आधारित थी. फिल्म के लिए अक्षय को 64वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था.
टॉयलेट: एक प्रेम कथा, पैड मैन, गोल्ड
साल 2017-2018 अक्षय के लिए बेहद खास था, एक्टर ने लोगों के बीच जागरूकता फैलाने वाली दो ऐसी फिल्में की जिस से वह दर्शकों के बीच एक बार फिर अपनी एक अलग इमेज बनाने में कामयाब हुए. बता दें कि इसमें से एक 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' थी जिसमे हर घर में टॉयलेट होने की जरुरत को एक लव स्टोरी की माध्यम से बताया गया था. वहीं, अक्षय ने असल कहानी पर बनाई गयी फिल्म 'पैड मैन' के जरिये महिलाओं को पीरियड्स के दिनों में पैड इस्तेमाल कर बीमारियों से बचने की हिदायत दी. इतना ही नहीं इसी साल एक्टर अपनी फिल्म 'गोल्ड' के साथ हर किसी के दिल में देशभक्ति की भावना जगाते नजर आएं. यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर बनाई गयी थी, जिसमे अक्षय एक ऐसे शख्स की भूमिका में नजर आये थे जिसने देश के लिए पहला गोल्ड जीतने का सपना देखा था.
केसरी, मिशन मंगल
इसी साल बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखा चुकी 'केसरी' के साथ अक्षय ने 10 हजार हमलावरों के खिलाफ 21 निडर सिपाहीओं की कहानी पूरी दुनिया को बताई. जब कि दूसरी ओर हाल ही में रिलीज हुई 'मिशन मंगल' के साथ अक्षय ने देश की कुछ महिलाओं द्वारा किये गए इस बड़े काम को पर्दे पर उतारा है.
आने वाली फिल्में
अक्षय अपनी आने वाली फिल्मों में भी कुछ अलग करते नजर आने वाले हैं. बात करें उनकी फिल्मों की तो उसमे 'सूर्यवंशी', 'गुड न्यूज', 'लक्ष्मी बॉम्ब' और 'हाउसफुल 4' का नाम शामिल है.