By  
on  

राकेश शर्मा से लेकर किशोर कुमार तक, क्या पैसों की डिमांड के चलते ठन्डे बस्ते में चली गईं ये बायोपिक्स ?

मिल्खा सिंह, रानी पद्मावती, रानी लक्ष्मीबाई, नीरजा, एम एस धोनी, मैरी कॉम, पान सिंह तोमर.... जैसे कई महान, शक्तिशाली और बुद्धिमानी लोगों की कहानी को बॉलीवुड ने सिल्वर स्क्रीन पर लोगों के सामने पेश किया है. इन सभीं की कहानियों से लोग बेहद प्रेरित होते हैं और इनके जीवन के हर छोटे बड़े पहलुओं को बड़े पर्दे पर देखने का अनुभव भी कमाल का होता है. और हमें लगता है कि इस तरह की बायोपिक बनती भी रहनी चाहिए जो हमें कभी इतिहास के पन्नों की तरफ ले जाए तो कभी हमारे आसपास ही ऐसे लोगों की बात करे जिसे हम देखते तो हैं, समझते नहीं है! लेकिन, बॉलीवुड भी हर चीज़ में सक्षम नहीं है! कुछ चीज़े हैं जो मेकर्स चाहते हुए भी सिल्वर स्क्रीन पर नहीं ला पाते और इन चीज़ों में शामिल हैं वो बायोपिक्स भी जो बनते बनते रह गईं. और आप यकीन करें ना करें मगर इन बयोपिक्स के ना बन पाने के पीछे जिनपर बायोपिक बन रही है उनके या उनके परिवार वालों की High-Money डिमांड भी है.

इस खास रिपोर्ट के जरिये हम आपको ऐसी ही कुछ बायोपिक के बारे में बताएंगे जिसे बनाने वाले तो तैयार थे मगर, पैसों की डिमांड के चलते इन महान इंसानों की जीवनी को पर्दे तक नहीं लाया जा सका!

कल्पना चावला


कल्पना चावला एक भारतीय अमरीकी अंतरिक्ष यात्री और अंतरिक्ष शटल मिशन विशेषज्ञ थी और अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय महिला थी.  वो कोलंबिया अन्तरिक्ष यान आपदा में मारे गए सात यात्री दल सदस्यों में से एक थीं. पिछले दो वर्षों से, कल्पना चावला की बायोपिक के इर्द-गिर्द बहुत सारे अनुमान लगाए गए हैं. इस फिल्म से प्रियंका चोपड़ा जोनस का नाम जुड़ने के बाद यह फिल्म सुर्खियों में आई थी. लेकिन, कुछ समय बाद ऐसी खबरें आईं कि इस फिल्म पर काम पूरी तरह से रुक गया है क्योंकि कल्पना चावला के पति Jean-Pierre Harrison ने फिल्म के लिए अधिकार देने से इनकार कर दिया था. बॉम्बे टाइम्स ने हाल ही में प्रोड्यूसर अजीत अंधारे से बातचीत की जहां प्रोड्यूसर ने आश्वासन दिया कि यह फिल्म बंद नहीं हुई है मगर, वह कुछ मंजूरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं. फिल्म के बारे में बात करते हुए, अंधारे ने कहा, “हम कल्पना चावला की कहानी सुनाने के लिए बहुत उत्सुक हैं. बायोपिक्स के साथ आधिकारिक मंजूरी के संबंध में कई चुनौतियां होती हैं. तो पहले हमें उनसे डील करनी होगी. कल्पना की कहानी बड़ी स्क्रीन के लिए है और वह जल्द ही वहां पहुंच जाएगी"  

किशोर कुमार


बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर, एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर किशोर कुमार की ज़िन्दगी बहुत ही इंट्रेस्टिंग रही है और कई ऐसे पहलू हैं जो किसी को पता भी नहीं है. ऐसे में बॉलीवुड ने इनकी ज़िन्दगी को भी पर्दे पर उतारने की कोशिश की है लेकिन उनके बेटे अमित और सुमित कुमार और पत्नी लीना चंद्रावरकर   इस बायोपिक के लिए तैयार नहीं है और किशोर कुमार से जुड़ी हर चीज़ की कॉपीराइट भी उन्होंने ले रखी है जिससे कोई मेकर्स उनकी मंजूरी के बिना यह बायोपिक नहीं बना सकता. सूत्रों के अनुसार, अनुराग बसु ने इस बायोपिक के लिए किशोर कुमार के परिवार के साथ एक लंबी लड़ाई लड़ी, जिसमें रणबीर कपूर किशोर कुमार के रूप में अभिनयकरने वाले थे. दरअसल, रणबीर इस किरदार को निभाने के लिए इतने उत्सुक हैं कि उन्होंने सात अन्य बायोपिक्स को ठुकरा दिया है, जिनमें शार्पशूटर अभिनव बिंद्रा और अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा भी शामिल हैं। हालांकि, किशोर के बड़े बेटे अमित के पास अपने महान पिता पर फिल्म बनाने की अपनी योजना है. “ भाईजान (महमूद) थे, जिन्होंने इस बायोपिक का सुझाव दिया था. मेरे भाई और मैंने एक स्किट तैयार की थी जहां हम दोनों चांद पर जाते हैं और अपने पिता से मिलते हैं. महमूद ने सुझाव दिया कि हम उस विषय पर एक फिल्म बनाएंगे लेकिन, अब तक हमने इस पर कुछ काम शुरू नहीं किया है.  

अभिनव बिंद्रा


बात सितंबर 2017 कि है जब हर्षवर्धन कपूर ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी और बताया था कि वो उनकी बायोपिक कर रहे हैं. लेकिन इस बड़ी घोषणा के दो साल बाद भी, फिल्म ने रोल करना शुरू नहीं किया है. और अब तो फिल्म की इस देरी ने बायोपिक बाने वाली खबर को अफवाह साबित कर दिया है. हालांकि, बायोपिक में हर्षवर्धन कपूर के ऑन-स्क्रीन डैड की भूमिका निभाने वाले उनके रियल लाइफ डैड अनिल कपूर ने ट्विटर पर यह कहते हुए अफवाहों को ख़ारिज कर दिया था "महान कहानियों को बताने के लिए समय लगता है." अनिल कपूर ने अभिनव बिंद्रा और उनके पिता अपजित बिंद्रा के साथ तस्वीरें सोशल-ब्लॉगिंग साइट पर पोस्ट कीं और लिखा, "महान कहानियों को बताया जाने में समय लगता है! दुनिया जल्द ही @Abhinav_Bindra की प्रेरणादायक जीवन की कहानी बड़े पर्दे पर देखेगी! इसके लिए मैं अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं." एक वेबसाइट ने हाल ही में बताया कि इस प्रोजेक्ट के शुरू होने में देरी के कारण इसे पूरी तरह बंद कर दिया गया है. "हर्षवर्धन कपूर के साथ अभिनव बिंद्रा की बायोपिक, 2018 में शुरू होने की उम्मीद थी, लेकिन अब 2019 का भी लगभग खत्म हो रहा है और फिल्म पर कोई प्रगति नहीं हुई है. फिल्म ने बहुत अधिक समय ले लिया है और इसे ध्यान में रखते हुए निर्माताओं ने फिल्म को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है" लेकिन, दूसरी तरफ हर्षवर्धन ने अब तक इस फिल्म के बंद होने के बारे में कुछ नहीं कहा है.

अरुणिमा सिन्हा


अरुणिमा सिन्हा एक नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर थीं, जो कुछ लुटेरों से लड़ते हुए चलती ट्रेन से गिर गई थीं. इस दुर्घटना में अरुणिमा ने अपना एक पैर खो दिया. हालांकि, अरुणिमा ने अपनी हिम्मत नहीं खोई और एक साल के भीतर ही वह एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली दिव्यांग महिला बन गईं. कुछ महीनों पहले खबरें थी कि यह फिल्म 'बॉर्न अगेन ऑन द माउंटेन: ए स्टोरी ऑफ लूजिंग एवरीथिंग ऐंड फाइंडिंग बैक' नाम की किताब पर आधारित होगी. इस फिल्म को करण जौहर और विवेक रंगाचारी प्रोड्यूस करेंगे. फिल्म में अरुणिमा के किरदार को निभाने के लिए आलिया भट्ट को चुना गया था जिन्हे इस किरदार के लिए को वजन बढ़ाने के लिए भी कहा गया था. इस फिल्म के लिए आलिया को दिव्यांग व्यक्ति के साथ सख्त ट्रेनिंग करनी होगी लेकिन, ये डिटेल्स भी खबरों तक ही रहीं. क्यूंकि अब तक इस बायोपिक पर कुछ अपडेट नहीं आई है. वहीं, आलिया की आने वाले फिल्मों की लिस्ट में भी इस बायोपिक के लिए कहीं जगह दिखाया नहीं दे रहे है. 'ब्रह्मास्त्र', 'आरआरआर', 'सड़क 2' और 'तख्त' अभी आलिया की आनेवाली फिल्मों में शामिल है.  

राकेश शर्मा


फिल्म 'सारे जहां से अच्छा' या 'सल्यूट', भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर बन रही बायोपिक ज्यादातर बॉलीवुड के बड़े नामों का इसके साथ जुड़ने की वजह से सुर्खियों में रही है. शाहरुख खान को कथित तौर पर इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया गया था. हालांकि, उन्होंने बाद में इस ऑफर को ठुकरा दिया. बाद में यह अनुमान लगाया गया कि कार्तिक आर्यन, राजकुमार राव या विक्की कौशल में से एक को राकेश शर्मा की भूमिका के लिए साइन करने का विचार किया जा रहा है. हालांकि, जहां कार्तिक और राजकुमार ने इन रिपोर्ट्स का खंडन किया वहीं, विक्की ने हाल ही में एक इंटरव्यू में न तो पुष्टि की और न ही इन दावों का खंडन किया, लेकिन सभी को टीम की आधिकारिक घोषणा करने तक इंतजार करने के लिए कहा. रणबीर कपूर और आमिर खान का नाम भी इस बायोपिक के साथ जुड़ा था. भले ही मेकर्स का कहना है कि यह फिल्म अभी भी प्री-प्रोडक्शन में हैं मगर सूत्रों एक अनुसार यह फिल्म ठन्डे बस्ते में चली गई है.

पी टी उषा


इनका नाम ही काफी है ये बताने के लिए कि इनकी बायोपिक को सिल्वर स्क्रीन पर उतारना क्यों जरुरी है?  भारतीय ट्रैक और फ़ील्ड की रानी मानी जानी वाली पी टी उषा भारतीय खेलकूद में 1979 से हैं. वे भारत के अब तक के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने रनिंग में ओलम्पिक तक जीता है. इस शख्स पर भी बायोपिक बनने वाली थी जो कि पहले प्रियंका चोपड़ा को ऑफर हुई थी मगर, अज्ञात कारणों की वजह से इसपर आगे काम नहीं हुआ. वैसे, इस बायोपिक के लिए कैटरीना कैफ का नाम भी जुड़ा था मगर, धीरे धीरे ये खबर भी कहीं खो गई. यही नहीं, अब तो इस बायोपिक के बारे में चर्चा ही खत्म हो गई है. कारण कुछ भी लेकिन यह बात पक्की है कि पी टी उषा पर बायोपिक नहीं बन रही!

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive