By  
on  

तो उम्र भर सपोर्टिंग एक्टर रहे विजु खोटे, 'शोले' में 10 मिनट के रोल के लिए मिले थे ढ़ाई हजार रूपये

300 से ज्यादा फिल्में और सभीं में सपोर्टिंग एक्टर का रोल निभाने वाले विजु खोटे ने आज सुबह ही इस दुनिया को अलविदा कहा है. लम्बे समय से बीमार चल रहे विजु को कोई भुला तो नहीं था पर किसी ने लम्बे समय से याद भी नहीं किया था. सपोर्टिंग एक्टर्स फिल्म को संवारने का सबसे अहम पिलर होता है मगर ये पिलर बड़े आलिशान महल के बीच कहीं छुप जाता है पर जब ये गिरता है तो लोगों को इसकी अहमियत समझ में आती है. विजु खोटे भी बॉलीवुड की तमाम फिल्मों का वही पिलर थे.

1968 की संजीव कुमार स्टारर फिल्म 'अनोखी' से लेकर 2018 की फिल्म 'जाने क्यों दे यारों' के बीच के सफर में विजु ने जब 1975 में रमेश सिप्पी की 'शोले' में कालिया का किरदार निभाया तो वह एक आईकॉनिक रोल बन गया. आप यकीन नहीं करेंगे मगर, इस फिल्म में उनका किरदार महज 10 मिनट का था. लेकिन, इस किरदार ने उन्हें देशभर में पहचान दी और सालों तक 'कालिया' लोगों को याद था.

साल 2015 में जब इस फिल्म को 40 साल पूरे हुए थे तब विजु ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें इस फिल्म के लिए सिर्फ ढाई हजार मिले थे. फिल्म के दौरान वो तकरीबन छह बार घोड़े से गिरे जिसकी वजह से उन्हें कई चोटें भी लगी थी लेकिन, उनके लिए ये किरदार निभाना ज्यादा जरूरी था. आज भी जब 'शोले' की बात होती है तो 'तेरा क्या होगा कालिया' यह डायलॉग जरूर याद आता है. गौर किया जाए तो रमेश सिप्पी की मल्टी स्टारर जिसमें अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन, संजीव कुमार लीड रोल में थे और इस फिल्म में विजु के कुल मिलाकर तकरीबन चार डायलॉग थे. आपको याद होगा कि जब विजु का किरदार कालिया घोड़े पर बैठकर गांव आता है और गांव वालों से राशन मांगता है और इसके बाद बिना राशन लिए जब वह गब्बर के पास पहुंचता है तो उसे गोली मार दी जाती है.

अपने महज 10 मिनट के किरदार के लिए विजू बहुत खुश थे उन्होंने इस इंटरव्यू में कहा था कि इस फिल्म के बाद आज भी लोग मुझे रास्ते पर देखते हैं तो अमजद खान द्वारा बोला गया डायलॉग 'अब तेरा क्या होगा कालिया' बोलते हैं और यह बता मुझे बहुत खुशी देती है.

बताते चलें कि विजु ने 300 फिल्में और 30 से ज्यादा टीवी सीरियल्स में काम किया है. इसके अलावा वह बहुत से थिएटर प्ले भी करते थे. फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' में भी उनके किरदार रॉबर्ट ने लोगों को बहुत हंसाया .विजु ने यह भी कहा कि उन्होंने जितने भी किरदार निभाए हैं वह सारे उन्हें याद नहीं है. 300 से ज्यादा फिल्मों में काम करने के बाद उन्हें अपने कई किरदार याद ही नहीं है. वैसे, उन्हें याद हो ना हो लेकिन 'कालिया' यानी विजु हमें हमेशा याद रहेंगे!

 

(Souce: Peepingmoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive