By  
on  

बॉलीवुड की दुनिया में 7 साल पुराने हुए करण जौहर के स्टूडेंट्स आलिया, वरुण और सिद्धार्थ, अब ऐसा है इनका करियर ग्राफ

आज से ठीक सात साल पहले बॉलीवुड को मिले थे तीन नए चेहरे और इसे बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया में लाने वाले कोई और नहीं बल्कि 'हीरो के जौहर' कहलाए जाने वाले फिल्ममेकर करण जौहर थे. हम बात कर रहे हैं आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की.

आपको बता दें कि इन बेहतरीन कलाकरों को इंडस्ट्री में पूरे 7 साल हो गए हैं. साल 2012 में 19 अक्टूबर के दिन इनकी फ़िल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था. करण जौहर द्वारा लांच किये गए ये तीनों कलाकार सच में कमाल के एक्टर्स हैं. इन तीनों ने ही इन सात सालों में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल भी जीते और ढेर सारे अवार्ड्स भी. करण ने बहुत बार कहा है कि आलिया, वरुण और सिद्धार्थ उनकी फैमिली है.

आपको बता दें कि आलिया ने 'स्टूडें ऑफ़ द इयर' के बाद 'हाईवे', '2 स्टेट्स', 'उड़ता पंजाब', 'डिअर जिन्दगी' 'राजी', 'गली बॉय' जैसी बेहतरीन फिल्में की और IIFA, फिल्मफेयर जैसे कई अवार्ड्स भी जीते. क्रिटिक्स की तरफ से भी आलिया को अपनी हर परफॉरमेंस पर तारीफें मिलीं. यही नहीं अपनी मल्टी स्टारर फिल्म 'कलंक' के फेलियर को भी आलिया ने बहुत ही समझदारी से लिया है. इसके अलावा आलिया ने यूट्यूब पर व्लॉग भी शुरू किया है जिससे वो अपने फैंस के और भी ज्यादा करीब आ गई हैं. उनकी आने वाली फिल्मों की बता की जाए तो वो जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड अभिनेता रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन एक साथ फिल्म 'ब्रम्हास्त्र' में नजर आएंगी. इसके अलावा आलिया के पास 'सड़क 2' भी है जिसमें वो अपनी बहन पूजा भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर के साथ दिखाई देंगी. 

वरुण धवन भी बॉलीवुड के उन स्टार किड में से एक हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा जमकर मनवाया. नेपोटिज्म की चर्चाओं के बीच वरुण ने यह साबित किया है कि वो भले ही एक स्टार किड हैं मगर एक्टिंग के दांव-पेंच भी वो बहुत अच्छी तरह जानते हैं. वरुण ने इन सात सालों 'मैं तेरा हीरो', 'बदलापुर', 'ABCD 2', 'ढिशूम', 'बदरीनाथ की दुल्हनिया' 'ऑक्टूबर', जैसी हर जौनर की फिल्मों में काम किया है. उनके करियर ग्राफ की तरफ देखा जाए तो उनकी पिछली कुछ फिल्में क्रिटिक्स और जनता दोनों को बहुत पसंद आई है. आने वाले समय में भी वरुण अपने एक्टिंग करियर को नए नए मोड़ दे रहे हैं. वो जल्द ही 'स्ट्रीट डांसर' और 'कुली नंबर 1' में नजर आएंगे.

बात करते हैं करण के तीसरे स्टूडेंट सिद्धार्थ की. सिद्धार्थ ने भी अपने अभिनय से लोगों को कम इम्प्रेस नहीं किया. सात साल के अपने करियर में इन्होंने 'हंसी तो फंसी', 'एक विलन', 'कपूर एंड सन्स', 'ब्रदर्स' जैसी कई फिल्में की हैं. हालांकि, आलिया और वरुण की तरह सिद्धार्थ का करियर ग्राफ काफी ऊपर निचे हैं फिर भी सिद्धार्थ जनता के चहीते बने हुए हैं. सिद्धार्थ जल्द ही रितेश देशमुख और तारा सुतरिया के साथ फिल्म 'मारजावां' में नजर आएंगे.

 

(Source: Peepingmoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive