By  
on  

लड़कियां ही नहीं हर एक लड़के को भी देखनी चाहिए सोना महापात्रा की डॉक्यूमेंट्री 'शट अप सोना'

मुंबई में चल रहे 21वें मामी फिल्म फेस्टिवल 2019 के दौरान सिंगर सोना महापात्रा की डॉक्यूमेंट्री 'शट अप सोना' ने देश में महिलाओं के वर्तमान हालातों को सामने रखा है. 90 मिनट की यह डॉक्यूमेंट्री दीप्ती गुप्ता ने डायरेक्ट की है, जिसका प्रोडक्शन खुद सोना ने किया है. कल यानी 21 अक्टूबर को इस डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर था जहां सोना खुद भी मौजूद थीं.

दीप्ती और सोना ने इस डॉक्यूमेंट्री पर तीन साल तक काम किया है. सोना जो संगीत बिजनेस में सम लैंगिकता, देश भर में महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाय करने और MeToo जैसे मूवमेंट पर खुलकर बोलने वाली सेलिब्रिटी में से एक हैं, इन्होने इस डॉक्यूमेंट्री में मानो अपनी ज़िन्दगी उतार कर रख दी है.

महापात्रा की सबसे हाई-प्रोफाइल लड़ाइयों में से एक प्रसिद्ध बॉलीवुड संगीतकार अनु मलिक और गायक कैलाश खेर के साथ है, जिन पर उन्होंने यौन दुराचार का आरोप लगाया था और जिन्हें पिछले साल #MeToo की लहर के दौरान अन्य महिलाओं द्वारा भी अभियुक्त बनाया गया था. अनु इंडियन आइडल पर लंबे समय तक जज रहे हैं, जो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है और जब पहली बार आरोप सामने आए, तो चैनल ने उन्हें शो से बाहर कर दिया. हालांकि, हाल ही में अनु को नए सीजन के लिए फिर से लाया जा रहा है.

अपने काम के चलते ट्रेवलिंग और संगीत वीडियो शूट के बीच इस डॉक्यूमेंट्री में महापात्रा संगीत समारोहों के आयोजकों से सवाल करते हुए भी नजर आ रही हैं कि महिला कलाकारों को वो स्थान क्यों नहीं दिया जाता जो पुरुष कलाकारों को दिया जाता है. इन्होने बताया कि कई कॉन्सर्ट में पुरुषों को 90 मिनट का मेन-स्टेज दिया जाता है वहीं, महिला सिंगर को दूसरा स्टेज और 30 मिनट! यह डॉक्यूमेंट्री संगीत की दुनिया में हो रहे इन सभी भेदभाव का पर्दाफाश करती है. इस डॉक्यूमेंट्री में सोना मीरा के भजन, आमिर खुसरो के गीत के बारे में भी बात कर रही हैं. इन गीतों और भजनों को उन्होंने परफॉर्म किया था जिसपर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि सोना रिवीलिंग कपड़ों में मीरा और आमिर खुसरो के गीत कैसे गए सकती हैं. अपने गाने 'तोरी सूरत' के चलते उन्हें इतनी धमकियां मिलीं कि उन्हें सहायता के लिए मुंबई पुलिस तक जाना पड़ा.

भगवान कृष्ण को ईव टीजिंग का स्रोत बताया, महिलाओं को अपने कपड़ों की नैक लाइन कितनी खुली या बंद रखनी चाहिए इन सब बातों पर सोना ने इस डॉक्यूमेंट्री में बड़े ही अलग अंदाज से तंज कसे हैं जो आपको हंसाएंगे और समझाएंगे कि ये सोच कितनी गलत है. इस डॉक्यूमेंट्री में वो अपने हॉस्टल, उड़ीसा भी गईं और अपने पुराने दिन भी याद किये. ऑनलाइन ट्रोलिंग और धमकियों से सोना कभी नहीं डरी और हर बार इसका मुहं तोड़ जवाब देना चाहा भले ही इसके बाद उन्हें और गालियां खानी पड़े! 

इस डॉक्यूमेंट्री को देखने के बाद सोना को लेकर आपका नजरिया शायद थोड़ा बदल जाएगा! शायद म्यूजिक इंडस्ट्री को भी आप अलग नजरिये से देखेंगे. सोना ने यह सब सिर्फ बातूनी तौर पर नहीं बल्कि फैक्ट्स और नंबर्स के साथ पेश किया है, जो आपको सोना की हर बात पर विश्वास करने पर मजबूर करेंगे! डॉक्यूमेंट्री एक मिनट के लिए भी आपको बोर नहीं होने देगी, एंटरटेन करने के लिए सोना का ह्यूमर काफी है!

 

 

(Source: Peepingmoon) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive