बॉलीवुड के लिए होली हमेशा से खास रही है. फिल्मों में होली के गाने हों या फिर कोई खास ड्रामैटिक सीक्वेंस, फिल्ममेकर्स कोई न कोई बहाना ढूंढ ही लेते हैं अपनी कहानी में होली का मूड दिखाने के लिए. लेकिन जब बात आती है फेस्टिवल रिलीज के तौर पर होली को चुनने की तो मामला थोड़ा अलग हो जाता है. कभी अच्छे तो कभी बुरे बॉक्स ऑफिस रिस्पॉन्स ने इसे एक मिलाजुला इवेंट बना दिया हैं. लेकिन इसका ये मतलब बिलकुल भी नहीं कि होली पर रिलीज हुई फिल्में फायदे का सौदा साबित नही होतीं. देखा जाए तो यही एक ऐसा हफ्ता या महीना होता है जब इंडस्ट्री को बड़ी तादाद में दर्शकों को खीचने का मौका मिलता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसके बाद परीक्षाओं का मौसम आ जाता है जिसमें बड़ी फिल्में रिलीज का रिस्क नहीं लेतीं. मगर इंडस्ट्री में ट्रेंड बदलते रहते हैं और पीपींगमून से बेहतर इन ट्रेंड्स को आप तक कोई नहीं पहुंचाता तो चलिए आपको बताते हैं कि पिछले पांच सालों में बॉलीवुड को कितनी बार नसीब हुई हैप्पी होली.
2019 की होली में 'केसरी' का चढ़ा था रंग
पिछले साल यानि साल 2019 में 20-21 मार्च को होली का त्यौहार मनाया गया था और तब होली वीक की सबसे बड़ी रिलीज थी 'केसरी' जिसने सफलता के झंडे गाड़े. अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' ही इकलौती ऐसी फिल्म रही जिसने मार्च के महीने में रिलीज हुई बाकी सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा कमाई की. 'केसरी' की भारत में जहां ग्रॉस कमाई 182 करोड़ के करीब थी. वहीं ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने 25 करोड़ के ऊपर कारोबार किया था. इस तरह ये फिल्म वर्ल्डवाइड 207 करोड़ के करीब कारोबार करती नजर आई थी. वहीं होली वीक में रिलीज हुई बाकी फिल्में जैसे 'मर्द को दर्द नहीं होता', 'नोटबुक', 'गॉनकेश' और 'जंगली' बुरी तरह फ्लॉप रहीं.
2018 की होली पर हिट को तरसीं फिल्में
साल 2018 में होली मार्च की शुरुआत में ही मनाई गई. 'परी', 'वीरे की वेडिंग', 'दिल जंगली' और 'हेट स्टोरी-4' इस दौरान रिलीज हुईं. इन सभी ने बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांगा.जिक्र करने लायक सिर्फ 'परी' रही लेकिन इस फिल्म ने भी केवल 28.96 करोड़ का कारोबार किया.
Recommended read: Throwback: मनोज कुमार की देखिए 25 साल पुरानी होली पार्टी की अनदेखी तस्वीरें!
2017 की होली पर मुनाफे में नहाई 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां'
2017 की होली महीने के दूसरे हफ्ते में मनाई गई. 12-13 मार्च को पड़ी होली में रिलीज वीक की सबसे बड़ी रिलीज थी 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया'. वरुण धवन और आलिया स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. ये फिल्म 10 मार्च को रिलीज हुई थी. ये फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' की फ्रेंचाईजी फ़िल्म थी. 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' ने जहां भारत में 116 करोड़ के ऊपर की कमाई की तो वहीं विदेशों में फिल्म की ग्रॉस इंकम 38 करोड़ के करीब थी. फिल्म की वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाई 200 करोड़ के पार रही. इसी वीक में रिलीज हुई विक्रमादित्य मोटवाने की राजकुमार राव स्टारर 'ट्रैप्ड' को समीक्षकों से तो वाहवाही मिली लेकिन टिकट खिड़की पर फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई. वहीं अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन तले बनी 'फिल्लौरी' भी एवरेज फिल्म साबित हुई.
2016 की होली पर 'कपूर एंड संस' रही सरप्राइज हिट
2016 के होली वीक में सिर्फ 2 फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी किस्मत आजमाने उतरीं. उनमें एक थी धर्मा प्रोडक्शन की शकुन बत्रा डायरेक्टेड 'कपूर एंड संस' तो दूसरी थी जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म 'रॉकी हैंडसम'. जहां जॉन की फिल्म को दर्शकों से बहुत ज्यादा प्यार नहीं मिला तो वहीं दूसरी तरफ 'कपूर एंड संस' की कहानी लोगों को दिल को छू गई. सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, फवाद खान और ऋषि कपूर की एक्टिंग की गवाह ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. 'कपूर एंड संस' ने भारत में जहां 73 करोड़ के ऊपर कारोबार किया तो वहीं विदेशो में ग्रॉस कमाई 46 करोड़ के पार रही.
2015 की होली पर बॉक्स ऑफिस के उड़े रंग
होली के लिहाज से सबसे खराब साल अगर 2015 को कहा जाए तो गलत नहीं होगा. बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो सकी और छोटी फिल्मों का डब्बा भी गुल रहा. होली वीक में रिलीज हुई. 'बदमाशियां', 'कॉफी ब्लूम', 'डर्टी पॉलिटिक्स' और 'हे ब्रो' एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस डिजास्टर साबित हुईं.
कुल मिलाकर होली के इन 5 सालों को ट्रेंड को देखकर यही समझा जा सकता है कि फेस्टिवल रिलीज होते हुए भी मेकर्स होली पर दांव खेलने से बचते हैं. बॉलीवुड के लिए ये डेट कोई बहुत ज्यादा खास मायने नहीं रखती ये इस बात से भी समझा जा सकता है कि होली पर दो फिल्मों का क्लैश भी लगभग नहीं होता है. उम्मीदें 'बागी 3' से हैं फिल्म का ओपनिंग वीकेंड शानदार रहा है और फिल्म ने 53 करोड़ से ऊपर का कारोबार किया है। एक्शन और स्टंट का डबलडोज लिए यह फिल्म अब तक दर्शकों को तो पसंद आ ही रही है. लेकिन होली के जश्न और कोरोना के कोहराम के बीच क्या ट्रैंड बनाएगा इस बार बॉक्स ऑफिस ये तो वक्त ही बताएगा.