रणवीर सिंह इंडस्ट्री के जाने माने बॉलीवुड स्टार्स में से एक हैं, जिनकी एक्टिंग से लेकर लुक्स और डांसिंग स्टाइल तक के सभी दीवाने हैं. ऐसे में यह बात सभी जानते हैं कि एक्टर का बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहले से कनेक्शन है. दरअसल, सोनम कपूर और रणवीर सिंह रिश्ते में कजिन हैं. रणवीर सिंह के दादा की बहन सोनम कपूर की नानी हैं. लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि रणवीर की दादी अपने जमाने में एक जानी मानी एक्ट्रेस थीं. जी हां, तो चलिए आपको बताते हैं, उनसे जुड़ी कुछ खास बाते.
रणवीर सिंह की दादी का नाम चांद बर्क है, जो अपने समय की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक थीं, उनका जन्म 2 फरवरी 1932 में पाकिस्तान के झूमरा में हुआ था. क्रिश्चियन परिवार में जन्मी चांद अपने सभी 12 भाई बहनों में से सबसे छोटी थी.
अपने सभी भाई बहनों में सबसे ज्यादा होशियार माने जाने वाली चांद बर्क ने रिपोर्ट्स के मुताबिक, आजादी के ठीक एक साल पहले यानी 1946 में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरू की थी.
अपने डांस मूव्स के लिए जाने जानें वाले रणवीर को यह हुनर उनकी दादी से आई है, जी हां, चांद अपनी डांसिंग स्किल्स के लिए उस समय बेहद ही पॉप्युलर थीं. इस वजह उन्हें 'डांसिंग लिली ऑफ पंजाब' के नाम से भी बुलाया जाता था.
दिलचस्प बात आपको बता दें कि उन्हें अपना पहला ब्रेक खुद इंडस्ट्री के शो मैन के नाम से जाने जानें वाले राज कपूर ने फिल्म 'बूट पॉलिश' में दिया था. जिसके बाद उनकी मुलाकात, रणवीर के दादा सुंदर सिंह भवनानी से हुई और उन्होंने शादी कर ली.
दोनों के दो बच्चे बेटी टोनिया और बेटा जगजीत सिंह हुए. चांद हमेशा चाहती थीं कि उनके बेटे एक एक्टर बनें लेकिन वह बिजनेसमैन बन गए. लेकिन जाते हुए समय के साथ उन्हें क्या पता था कि उनका पोता रणवीर इंडस्ट्री में इतना नाम कमाएगा.