By  
on  

47 Years Of Zanzeer: राजकुमार से लेकर धर्मेंद्र तक को ऑफर हुआ था अमिताभ बच्चन का किरदार, जानिए फिल्म के 7 दिलचस्प किस्से

अमिताभ बच्चन की फ़िल्म 'ज़ंजीर' ने आज 47 साल पूरे किए हैं. अमिताभ बच्चन के नायक से महानायक बनने की पहली सीढ़ी प्रकाश मेहरा की फिल्म 'जंजीर' ही थी. 'जंजीर' से पहले अमिताभ ने जिन भी फिल्मों में काम किया था. वो या तो फ्लॉप रही थीं या अगर हिट रही थीं तो अमिताभ उस फिल्म के लीड एक्टर नहीं थे. 'जंजीर' फिल्म एक लीड एक्टर के तौर पर अमिताभ बच्चन के करियर की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म मानी जाती है. फिल्म में पुलिस की वर्दी पहने अमिताभ बच्चन का डायलॉग 'जब तक बैठने को ना कहा जाए... खड़े रहो...ये पुलिस स्टेशन है, तुम्हारे बाप का घर नहीं.' ने अमिताभ को  एंग्री यंग मैन के तौर पर पहचान दिलाई. 'जंजीर' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. ये फिल्म उस साल की बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म के गाने आज भी खूब पॉपुलर हैं. जानिए फिल्म के 7 इंट्रेंस्टिंग फैक्ट्स...

Recommended Read: अमिताभ बच्चन ने मदर्स डे पर 'अम्मा जी' तेजी बच्चन को एक विशेष वीडियो समर्पित कर कहा-'तुम आज भी मेरे पास हो'

1- पहले फिल्म ‘ज़ंजीर’ में धर्मेन्द्र काम करने वाले थे. धर्मेन्द्र ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, 'उन्होंने फिल्म ‘ज़ंजीर’ (1973) की कहानी फिल्म के लेखक सलीम खान से खरीदी थी. डायरेक्टर प्रकाश मेहरा ने धर्मेन्द्र के साथ फिल्म ‘समाधि’ के बाद‘ज़ंजीर’ बनाने का प्लान किया था.मगर जब धर्मेन्द्र के चचेरे भाई रंजीत विर्क को ये बात पता चली तो धर्मेन्द्र की बहन ने मेहरा के साथ काम न करने की कसम दी क्योंकि उन्होने रंजीत की फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था.


2- धर्मेन्द्र के बाद फिल्म में लीड रोल राज कुमार को ऑफर हुआ था, पर राजकुमार ने प्रकाश मेहरा के साथ इसलिए काम करने से मना किया था क्योंकि वो प्रकाश मेहरा के बालों के तेल की स्मेल को बर्दाश्त नहीं कर सकते थे. 


3- फिल्म में प्राण और अमिताभ बच्चन को दूसरी बार साथ देखा गया था. पहले फिल्म 'कसौटी' में दोनों साथ नजर आएं थे. 


4- अमिताभ बच्चन के नाम का सुझाव फिल्म के लेखक सलीम जावेद ने दिया था. अमिताभ को सा
ल 1972 में आई फिल्म 'बॉम्बे टू गोवा' में देखकर सलीम जावेद ने ये सुझाव दिया था.

5- पहले फिल्म का नाम 'दुश्मन' रखा गया था, लेकिन निर्माता फिल्म के इस नाम से खुश नहीं थे. एंड में फिल्म का नाम बदलकर 'ज़ंजीर' कर दिया गया. 


6-  'ज़ंजीर' फिल्म का 40 साल बाद उसी नाम से रीमेक बनाया गया, पर ये फिल्म सुपरफ्लॉप हुई थी. 


7- ये फिल्म साल 1967 में आई इटालियन फिल्म death rides a horse' से प्रेरित थी. 


वहीं बता  दें फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा जया बच्चन, प्राण, ओम प्रकाश, इफ्तेकार, सत्येंद्र कपूर, बिंदू और केष्टो मुखर्जी अहम रोल में थे. फिल्म में अजीत विलेन के रोल में नजर आए थे. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive