By  
on  

अब सेट पर गले लगना और किस करना हुआ मना, जारी हुई 37 पन्नों की नई शूटिंग गाइडलाइन

कोरोना वायरस के चलते फिल्म और टीवी इंडस्ट्रीज ठप्प पड़ी हुई हैं. पिछले दो महीनों से किसी भी सीरियल या फिल्म की शूटिंग नहीं हुई, जिस वजह से इंडस्ट्री भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. इंडस्ट्री बंद होने के कारण आर्टिस्ट की हालत खराब है, किसी के पास घर की किश्त चुकाने को पैसे नहीं है तो कोई घर से पार्ट टाइम काम करने को मजबूर है. इंडस्ट्री की बिगड़ती हालत को देखते हुए प्रोड्यूसर्स गिल्फ ऑफ इंडिया ने नए वर्किंग प्रोटोकॉल तैयार किए हैं, जिसे ध्यान में रखकर जल्द शूटिंग शुरु की जा सकती हैं. दरअसल प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के साथ एक वर्चुअल मीटिंग हुई. जिसके बाद शूटिंग को लेकर 37 पन्नों की गाइडलाइन्स जारी की गई. जिसमें कोरोना से बचने के लिए सभी सावधानियों का ख्याल रखा गया है.
प्रोड्यूसर्स गिल्ड के अनुसार जब भी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को शूटिंग की इजाजत मिलेगी तो सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग, कास्ट और क्रू का मेडिकल चेकअप का ध्यान जरूर रखा जाएगा. बता दें कुछ समय पहले ही सभी बड़े प्रोड्यूसर्स ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से वर्चुअल मीटिंग की थी.

Recommended Read: फिल्मों के सेट पर अपनानी होगी दोहरी सुरक्षा, प्रोड्यूसर गिल्ड ने डेली वेजेस वर्कर्स के लिए बनाया प्लान

आपको बताते हैं प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की और से जारी गाइडलाइन्स के बारे में...

-सेट पर हाथ धोना और सैनिटाइजेशन अनिवार्य होगा. हर क्रू मेंबर को ट्रिपल लेयर मास्क और ग्लव्स दिए जाएं.
- सेट पर हाथ मिलाने, गले लगने और किस आदि से बचें.
- शूटिंग/ ऑफिस / स्टूडियों पर सिगरेट की शेयरिंग अलॉउड नहीं होगी.
- 2-मीटर की दूरी का ख्याल रखें
- 60 से ऊपर सीनियर आर्टिस्ट को शुरूआती तीन महीने सेट पर न आने की इजाजत नहीं होगी.
- सेट को हर रोज सैनेटाइज किया जाएगा और सैनेटाइजेशन का काम सरकारी एजेंसियों को ही दिया जाएगा.
 - क्रू मेम्बर्स का फिटनेस या डेक्लेरेशन फॉर्म जमा करना अनिवार्य होगा. हेल्थ इश्यू बताने होंगे.
- साथ ही इस बात की जानकारी भी देनी होगी कि किसी कोविड पॉजिटिव के एक्सपोजर में तो नहीं आए हैं. जब-जब ये सेट पर आएंगे तब-तब इन्हें ऐसा करना होगा.
- हर दिन शूटिंग शुरू होने से 45 मिनट पहले सेट पर मौजूद सभी लोगों को कोरोना से बचाव के सभी उपायों और सेट पर क्या ऐहतियात बरतने हैं, इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाए.
- हर समय सेट पर एक ऐेंबुलेंस, दो डॉक्टर, एक नर्स की अनिवार्य होंगे. दो शिफ्ट हैं तो दोनों शिफ्ट में होना जरूरी है.
- फिल्म और शो के लिए कॉस्टिंग अब सिर्फ ऑनलाइन होगी.
- इसके अलावा भी कई और नियम है जो प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने अपने 37 पेज की गाइडलाइन्स में जारी किए हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive