By  
on  

Happy birthday Boss lady:  एकता कपूर के 10 बेस्ट टीवी सीरियल जिन्हे देख बड़े हुए हम 

इंडस्ट्री की 'बॉस लेडी' एकता कपूर आज 44 साल की हो गई है. एकता कपूर का जन्म 7 जून 1975 को फ़िल्मी परिवार में हुआ था. बहुत कम उम्र में एकता ने अपने करियर की शुरुआत की थी. फ़िल्मी परिवार से होने के नाते उन्हें कैमरे के सामने से ज्यादा कैमरे के पीछे रहकर अपना करियर बनाने का फैसला किया. 

छोटे पर्दा, बड़ा पर्दा या फिर डिजिटल प्लेटफॉर्म हो, एकता कपूर तीनों ही मीडियम पर एक पावरफुल नाम है. एकता ने इंडस्ट्री में कई चेहरों को लॉन्च किया है. उन्हें अपने सीरियल के लिए एक नए चेहरे की तलाश होती है. आज उनके जन्मदिन पर हम उन सरियल्स पर एक नजर डालेंगे जिन्होंने 90's के बच्चों का बचपन खूबसूरत बनाया. जो आज भी कहते ही की फक्र है कि हम ऐसे सीरियल्स देखते हुए बड़े हुए हैं. 

1. क्यूंकि सास भी कभी बहुत थी

यह सीरियल जुलाई 2000 में स्टार प्लस पर प्रकाशित हुआ था और 8 सालों तक इस सीरियल से दर्शकों के दिलों पर राज किया. मिहिर और टुक्सी की आइकॉनिक जोड़ी दर्शकों की फेवरेट जोड़ी थी.उस दौरानमार्किट में 'मिहिर- तुलसी' नाम की साड़ियां भी बिकने लगी थी. यह शो टेलीविजन पर नंबर 1 शो था. लगातार पांच सालों तक 'क्यूंकि सास भी कभी बहु थी' ने बेस्ट सीरियल का खिताब अपने नाम किया. इस शो की टीआरपी सब ज्यादा 22.4 थी. किसी सीरियल की टीआरपी इतनी नहीं थी. स्मृति ईरानी जिन्होंने सीरियल में मुख्य भूमिका निभाई थी, वर्तमान में लोक सभा में सदस्य है. 

2. कभी सौतन कभी सहेली 

यह सीरियल बचपन की दो सहेलियों (तनुश्री और सोनिया) पर आधारित था. दोनों बहुत अच्छी दोस्त होती है और एक- दुसरे से सबकुछ शेयर करती है. कहानी में बदलाव तब आता है जब उन्हें पता चलता है कि दोनों एक ही इंसान से शादी की है. इस सीरियल के कुल 223 एपिसोड्स थे. पहहले यह सीरियल मेट्रो गोल्ड पर ऑन एयर हुआ बाद में स्टार प्लस पर शिफ्ट कर दिया गया. 

3. कहानी घर- घर की 

इस शो को भी एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर ने प्रोड्यूस किया था. 16 अक्टूबर 2000 को पहला एपिसोड टेलीकास्ट किया गया था. शो में साक्षी तंवर, किरण करमरकर, अली असगर जैसे बेहतरीन कलाकार थे. इस शो के कुल 1661 एपिसोड्स टेलीकास्ट हुए थे. 'कहानी घर घर की' की मुख्य अदाकारा साक्षी को इंडियन टल्ली अवॉर्ड ने बेस्ट एक्ट्रेस इन अ लीड एक्ट्रेस के ख़िताब से नवाजा. इसके अलावा और कई अवार्ड्स सीरियल और इसके किरदारों को मिला. 

4. कसौटी जिंदगी की 

एकता कपूर का यह सीरियल भारतीय टेलीविजन पर तीसरा सबसे ज्यादा चलने वाला शो था. प्रेरणा और अनुराग की केमिस्ट्री ने शो की टीआरपी बढ़ाने में खूब मदद की. रोनित रॉय के रूप में एकता को उनका मिस्टर बजाज मिला. 'कसौटी जिंदगी के 2' में करण सिंह ग्रोवर ने मिस्टर बजाज का रोले प्ले किया था लेकिन वो अपना जादू बिखेरने में उतने सफल नहीं हुए जितनी उम्मीद की जा रही थी. 

5. कहीं तो होगा 

इस शो में आमना शरीफ और राजीव खंडेलवाल ने कशिश और सूजल का किरदार निभाया था. पांच बहनों की कहानी थी, जिसमें बड़ी बहन कशिश कोअपनी ही कंपनी के बॉस सुजल से प्यार हो जाता है. इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री ऑडियंस को खूब पसंद आयी थी. 8 सितंबर 2003 को शो का पहला एपिसोड टेलीकास्ट किया गया और 16 फरवरी 2007 को आखिरी एपिसोड. कुल 799 एपिड्स थें. 

6. कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन 

जूही परमार और हुसैन कुवाजेरवाला ने सीरियल में सुमित और कुमकुम के मुख्य किरदार में थें. यह सीरियल दोपहर के स्लॉट में प्रकाशित किया जाता था. 15 जुलाई 2002 को पहले एपिसोड ऑन एयर हुआ था. 1449 टोटल एपिसोड्स थे. 

7. कहीं किसी रोज 

एकता कपूर के इस सीरियल की कहानी उनके बाकी सीरियल से थोड़ी अलग थी. यह शो ऐसे सास और बहु की कहानी थी, जो एक दुसरे से खूब नफरत करती थी. शो में मौली गांगुली और यश टोंक ने लीड रोल निभाया था. 23 अप्रैल 2001 को पहला एपिसोड ऑन एयर हुआ था और 23 सितम्बर 2004 को आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था. 

8. कुटुंब

हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान के इस शो को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया था और यह सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर ऑन एयर होता था. 29 अक्टूबर 2001 को शो का पहला एपिसोड टीवी पर प्रकाशित हुआ था और 7 फरवरी 2003 को आखिरी एपिसोड. 

9. कुंडली 


कुंडली दो बहनें विधि ( प्राची शाह) और आरती (निवेदिता भट्टाचार्य) की कहानी थी, जिन्हे अपने माता- पिता द्वारा चुने गए लड़कों से शादी करनी थी. यह बहुत ही कम एपिसोड वाला सीरियल था. 

10 हम पांच 

यह सीरियल पांच बेटियों (मीनाक्षी, काजल, स्वीटी, राधिका छोटी) के पिता आनंद माथुर की कहानी है, जो हमेशा बेटियों की वजह से किसी न किसी मुसीबत में फंस जाते थे. फिल्मों में आने से पहले यह सीरियल एक्ट्रेस  ऑनस्क्रीन शो था. यह एकता द्वारा प्रोड्यूस किया हुआ अर्लीएस्ट शो था. उस समय वो सिर्फ 17 साल की थी. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive