अनिल कपूर के परिवार की सीनियर मेंबर सोनम कपूर आहूजा आज 35 साल की हो गई है. सोनम आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए सोनम को 13 साल हो गए है. फिल्मों से ज्यादा वो अपनी स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती है. संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सावरियां' से डेब्यू करने वाली सोनम ने 2005 में आई फिल्म 'ब्लैक' में भंसाली को असिस्ट किया था. आज अभिनेत्री के जन्मदिन पर हम ऐसे ही कुछ अनकहीं बातों के बारे में जानेंगे.
1. सोनम की पहली नौकरी वैट्रेस की थी. स्कूल की पढ़ाई ख़त्म होने के बाद सोनम आर्ट्स और थिएटर करने के लिए सिंगापूर चली गई. सोनम को मम्मी- पापा की तरफ से जो पैसे मिलते थे वो काफी नहीं थे जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने पढ़ाई के साथ नौकरी करने का फैसला किया.
2. सोनम जब सिंगापूर में पढ़ाई कर रही थी तब रानी मुखर्जी उनसे मिलने पहुंची. यही वह समय था जब सोनम ने रानी से कहा कि वह फिल्मकार बनना चाहती है.
3. सोनम को कुत्ते बहुत पसंद है. उनके घर पर दो कुत्ते हैं जिनका नाम बकार्डी और कोक है.
4. सोनम परफ्यूम्स के मामले में बहुत चूसी है. उनके फेवरेट ब्रांड्स Chanel, Jean Paul Gaultier और Dior हैं.
5. क्या आप जानते है कि जोया अख्तर 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' में सोनम कपूर को कास्ट करना चाहती थी लेकिन सोनम ने ये फिल्म इसलिए करने से इंकार कर दिया क्यूंकि यह फिल्म तीन पुरषों की कहानी है और उनका बहुत छोटा किरदार था.
6. सोनम को किताबें पढ़ने का बहुत शौक है. उनके पसंदीदा लेखक Nancy Drew और Enid Blyton है.
7. सोनम को रियलिटी शोज बिलकुल नहीं पसंद. एक बार उन्होंने रियलिटी शोज के खिलाफ बयान देते हुए कहा, 'Rubbish reality shows are doing well.
8. बॉलीवुड से सोनम कपूर एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं जो कोल्डप्ले के संगीत वीडियो में दिखाई दी थीं.
9. सोनम कपूर पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) से पीड़ित थीं, जिसके कारण फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले उनका वजन बहुत ज्यादा बढ़ गया था. 19 साल की उम्र में सोनम का वजन लगभग 86 किलो था.
10. भूख से बचने के लिए सोनम ने हर दो घंटे पर नट्स, सेब और ड्राई फ्रूट्स खाना शुरू किया. वह अपनी डाइट में अधिक प्रोटीन और कम कार्बोहाइड्रेट युक्त भोजन शामिल करती हैं.
पीपिंगमून की तरफ से सोनम कपूर को जन्मदिन ढेर सारी शुभकामनाएं