एक्ट्रेस करिश्मा कपूर 25 जून को अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. शो-मैन राजकपूर की पोती और दिग्गज एक्टर रणधीर कपूर और बबीता की बेटी करिश्मा कपूर का जन्म 25 जून 1974 को हुआ था. करिश्मा को घर वाले प्यार से लोलो बुलाते हैं. 90 के दशक की ऐसी एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने लंबे समय तक बॉलीवुड पर राज किया. अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती से सिल्वर स्क्रीन पर छाई रहने वाली करिश्मा कपूर भले ही बॉलीवुड के सबसे बड़े कपूर खानदान से ताल्लुक रखती थीं, लेकिन उन्हें बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. हाल ही में करिश्मा कपूर की वेब सीरीज 'मेंटलहुड' आई थी. जिसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी.
करिश्मा कपूर ने महज 18 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा था. लेकिन एक अभिनेत्री के तौर पर बी-टाउन की लोलो के फिल्मी सफर की शुरुआत आसान नही रही. फिल्म जगत में करिश्मा के डेब्यू फिल्म 'प्रेम कैदी' आने के बाद उनका खूब मजाक बनाया गया. किसी ने उन्हें लड़कों जैसा तो कुछ लोगों ने उन्हें लेडी रणधीर कपूर कहा.
करिश्मा ने दर्शकों के कमेंट्स को बड़ी गंभीरता से लिया और अपना मेकओवर किया. इस मेकओवर ने करिश्मा में ऐसा जादूई बदलाव किया कि उसके बाद उन्हें एक के बाद एक कई सुपर हिट फिल्में मिली. जिसमें जिगर, अनाड़ी, कुली नम्बर वन, साजन चले ससुराल से इसने खूब नाम कमाई. साल 1996 में आई फिल्म ‘राज हिंदुस्तानी’ में करिश्मा की बेहतरीन अदाकारी के लिए फिल्म फेयर अवार्ड से नवाज़ा गया. फिल्म में जहां उनके लुक का मेकओवर हुआ वहीं आमिर के साथ उनका किसिंग सीन भी उस समय बहुत चर्चित हुआ था. माना जाता है कि वो उस समय का बॉलीवुड में सबसे लंबा किसिंग सीन था. वहीं करिश्मा की अगले ही साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल तो पागल है’ में सपोर्टिंग एक्टर के लिए करिश्मा को नेशनल अवार्ड दिया गया. वहीं 'फिजा' और 'जुबैदा' के लिए करिश्मा को फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिले.
करिश्मा 'कपूर खानदान' की पहली महिला थीं जिन्होंने फिल्मों में काम किया था. हालांकि उनकी मां बबिता और चाची नीतू कपूर ने भी फिल्मों में काम किया था लेकिन शादी के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था. करिश्मा के फिल्मों में काम करने को लेकर उनकी मां बबिता और पिता रणधीर कपूर अलग हो गए थे.लेकिन दोनों ने तलाक नहीं लिया और बाद में एक साथ रहने लगे.
वहीं, निजी जिंदगी की बात करें तो करिश्मा ने साल 2002 में अभिषेक से सगाई कर ली थी, लेकिन कुछ ही महीनों में दोनों की सगाई टूटने की खबर मीडिया में आ गई. फिर करिश्मा ने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर संग शादी की थी और उनसे उनके दो बच्चे हैं. हालांकि इनकी शादी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी और साल 2016 में दोनों एक दूसरे को तलाक दे दिया. वहीं करिश्मा फिलहाल फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं.