फिल्म इंडस्ट्री में खिलाड़ी कुमार, एक्शन स्टार के नाम से पॉपुलर अक्षय कुमार आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. अक्षय का जन्म राजधानी के चांदनी चौक में हुआ था. उनके पिता एक आर्मी अफसर थे बाद में अकाउंटेंट की नौकरी करने लगे. कुछ समय बाद अक्षय का परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया. मुंबई के डॉन बोस्को स्कूल से अक्षय ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. 10वीं के बाद वो मार्शल आर्ट सिखने के लिए बैंककॉक चले गए. शुरूआती दिनों में अक्षय ने वेटर, ज्वेलरी बेचने का काम किया. अक्षय ने अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देखें. आज वो एक सुपरस्टार है, उनके फिल्मों के दिलओग भी जबरदस्त है. आज उनके जन्मदिन पर कुछ फिल्मों के सुपरहिट डायलॉग लेकर आये हैं जो हमेशा दर्शकों के ज़हन में रहते हैं.
1. 'असल किंग वो होता है जो अपने लिए नहीं दुसरो के लिए लड़ें.'- सिंह इज किंग
2. 'रिलिजन वाला जो कॉलम होता है उसमें हम बोल्ड और कैपिटल में इंडियन लिखते है'.- बेबी
3. 'साथ है तो सबकुछ है वर्ना नथिंग'. - एयरलिफ्ट
4. 'डोंट एंग्री मी'.- राउडी राठौर
5. 'जो मैं बोलता हूं वह करता हूं, जो मैं नहीं बोलता वह मैं डेफिनेटली करता हूं...'- राउड़ी राठौर
6. 'असली पावर दिल में होता है.' - स्पेशल 26
7. 'यू गिव ध्यान आई गिव ज्ञान'- वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा
8. 'अगर में हीरो बन गया तो मेरी पहचान बुरा मान जाएगी'.- वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा
9. 'दूध में निम्बू जिसने डाला, पनीर उसका हो जाता है'- वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा
10. 'पीने की कैपेसिटी, जीने की स्ट्रेंथ, अकाउंट का बैलेंस और नाम का खौफ... कभी भी कम नहीं होना चाहिए' वन अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा
11. 'हीरो बनना कौन चाहता है, मैं तो विलेन बनना चाहता हूं.' वन अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा
12. 'आज कल प्यार नौकरी जैसा हो गया है. आता है बल बजाता है, काम करता है और चला जाता है'- वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा
13. 'तुम लोग यहां परिवार के साथ चैन से जियो इसलिए हम लोग बॉर्डर पर मरते हैं'- हॉलिडे
14. 'दुनिया में तीन चीजें होती है ज़रूर लेकिन किसी ने देखी नहीं... भूतों का संसार, सच्चा वाला प्यार, और बहत्तर सिंह की रफ़्तार'- खिलाड़ी 786
15. 'खिलाड़ी था अब पूरा खेल हूं.'- वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा
16. 'किसकी मजाल जो छेड़े दिलेर को गर्दिश में घेर लेते हैं गीदड़ मभी शेर को'- अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो
17. 'मां की दूध में तो दम होता ही है... चाहे हो हिन्दुस्तान की हो या पाकिस्तान की'- अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो
18. 'तिरछी निगाहों से न देख आशिक- ए- दिलगीर को... कैसे तीरंदाज हो तुम ज़रा सीधा कर लो तीर को'- अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो
19. 'सिंह जहां पैर रखता है वो इलाका उसका हो जाता है'- सिंह इज ब्लिंग
20. 'मेरे पास डीएनए की बोतल है, डीएनए मतलब 'डैडीज नाजायज औलाद'-
21. 'कुत्ते के मुंह से हड्डी और तीस मार खान के नोटों की गड्डी, दोनों को छीनना बेकार है'- तीस मार खान
22. 'मैं कृष्णा हूं इसलिए चमत्कार करता हूं, चमत्कार करता हूं इसलिए कृष्ण नहीं हूं'- ओह माय गॉड
23. 'मैंने सिर्फ इंसान बनाया और इंसान ने ये जाट, पात, धर्म, मजहब का धंदा शुरू किया'- ओह माय गॉड
24. 'अपुन का फटका 440 वॉल्ट का झटका'- राउड़ी राठौर
25. '50 रुपये काट ओवर एक्टिंग का'- हेरा फेरी
;