By  
on  

Birthday Special: 'कुछ कुछ होता है' से लेकर 'बाजीराव मस्तानी' तक, इन 10 ब्लॉकबस्टर फिल्मों में ऐश्वर्या राय बच्चन आ सकतीं थीं नजर, पर इन वजहों से कहा 'ना'

हुस्न क मल्लिका ऐश्वर्या राय बच्चन 1 नवम्बर को अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं है. 1973 में मैंगलूर, कर्नाटक में जन्मी एश्वर्या के पिता कृष्णराज राय एक मरीन इंजीनियर है और मां वृंदा राय एक लेखक हैं. उनका एक बडा़ भाई है जिसका नाम आदित्य राय है. ऐश्‍वर्या ने पांच साल की उम्र में भारतनाट्यम की ट्रेनिंग भी ली थी. ऐश्वर्या राय पहली बार कैमलीन पेसिंल के विज्ञापन में दिखाई दी थी जब वे 9th क्लास में थी. 9 नवंबर 1994 को साउथ अफ्रीक में ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. वह मिस वर्ल्ड का ताज जीतने वाली दूसरी भारतीय थी. रीता फारिया पहली थी जिन्होंने 1966 में यह खिताब जीता था. 

बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म 'और प्यार हो गया' थी लेकिन बॉलीवुड में एश्वर्या का सिक्का जमा संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम से'. इसके बाद ऐश्वर्या ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. बॉलीवुड से हॉलीवुड में पहचान बनाने बाली ऐश ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में की है.  एश्वर्या राय का नाम कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से जुड़ा है जिसमें 'जोश', 'देवदास', 'धूम 2', 'खाकी', ' रेनकोट', 'चोखेर बाली', 'उमराव जान', 'गुरु', 'जोधा अकबर', 'रोबोट', 'गुजारिश', 'सरबजीत', 'ऐ दिल है मुश्किल' समेत कई हिट फिल्में शामिल हैं. लेकिन एश्वर्या ने ऐसी कई फिल्मों को करने से इंकार कर दिया था जो सिनेमाघर में जब उतरी तो बड़ी हिट साबित हुईं. आईए जानते हैं ऐसी 10 ब्लॉकबस्टर फिल्मे जिन्हें एश्वर्या ने करने से इंकार कर दिया था. इसके पीछे अलग-अलग कारण थे. आप खुद ही पढ़िए और सोचिए की इन फिल्मों में अगर एश्वर्या होती तो कैसी दिखतीं ये फिल्मे.

राजा हिंदुस्तानी (1996 )


 इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में दर्शकों को आमिर खान के साथ ऐश्वर्या राय रोमांस करते नज़र आ सकते थे. लेकिन ऐश ने डायरेक्टर धर्मेश दर्शन के इस ऑफर को ठुकरा दिया था. जिसके बाद फिल्म में करिश्मा कपूर को साइन किया गया. करिश्मा कपूर के कैरियर में यह फिल्म मील का पत्थर साबित हुई थी. इसी किरदार के बाद करिश्मा की बॉलीवुड में दमदार पहचान मिली थी. 

कुछ कुछ होता है (1998)


शाहरुख़ खान, काजोल और रानी मुख़र्जी की फिल्म 'कुछ कुछ होता हैं' बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. ऐश्वर्या राय बच्चन टीना के किरदार के लिए करण जौहर की पहली च्इवाइस थीं लेकीन ऐश्वर्या ने इस फिल्म की बजाय साउथ की फिल्म जीन्स को साइन कर लिया और इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया. ऐश्वर्या को इस फिल्म को ना करने का मलाल था. 

कभी खुशी कभी गम  (2001)


करन जौहर की 'कुछ कुछ होता है' और 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्में पहले ऐश्वर्या को ही ऑफर हुई थीं लेकिन कुछ मजबूरियों के चलते उन्होंने ये फिल्में नहीं कीं. जिस पर ऐश्वर्या ने बताया था कि, 'करन ने मुझे फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' की स्टोरी और कैरेक्टर के बारे में भी बताया था लेकिन हम साथ काम नहीं कर सके. वो अपनी ज्यादातर फिल्मों की कहानी मुझे सुनाते हैं. हम एक फैमिली की तरह हैं.'

मुन्ना भाई एमबीबीएस (2003)


ऐशवर्या ने राजू हिरानी के साथ उनकी पहली फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या को तब लिया गया था जब शाहरुख़ खान को मुन्ना का रोल मिला था. 'मुन्नाभाई' न केवल ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई बल्कि भारतीय फिल्मों के सफर में एक मील का पत्थर साबित हुई.

वीर ज़ारा (2004)


ऐश की सबसे महंगी गलती जिसका फायदा प्रीति ज़िंटा को मिला. ऐश्वर्या यश चोपड़ा की 'वीर ज़ारा' में लीड रोल कर सकती थीं लेकिन बात नहीं बनी. ऐश्वर्या ने इस एपिक प्रेम कहानी को मना कर ये साबित कर दिया की वो डिसिशन लेने में कितनी कच्ची हैं. 

कृष (2006)


ऐश्वर्या राय को राकेश रोशन में फिल्म 'कहो न प्यार है' में काम करने का ऑफर दिया, किसी कारण वश ऐश इस फिल्म में काम नहीं कर पाईं. इसके बाद राकेश रोशन 'कृष' फिल्म में कास्ट करना चाहते थे लेकिन ऐश्वर्या इस फिल्म में काम नहीं कर सकीं.

भूल भुलैया (2007)


'भूल भुलैया' का ऑफर भी ऐश्वर्या को मिला था लेकिन वो इस फिल्म को साइन नहीं कर पाईं. ऐश के बाद फिल्म में उनकी जगह विद्या बालन को साइन किया गया. लेकिन हां इस रोल के ज़रिये जो जादू विद्या ने चलाया वो किसी के लिए सोचना मुश्किल था.

नमस्ते लन्दन (2007)


अक्षय कुमार की फिल्म 'नमस्ते लंदन' में  कैटरीना कि जगह ऐश्वर्या हो सकती थी. हालांकि ऐश को ये किरदार खास पसंद नहीं आया था इसलिए उन्होनें फिल्म को मना कर दिया था. ये किरदार कैटरीना के करियर का टर्निंग प्वाइंट माना जाता है.  

दोस्ताना (2008)


ऐश्वर्या राय बच्चन, सैफ अली खान और अभिषेक बच्चन दोस्ताना फिल्म की ओरिजिनल कास्ट थी लेकिन ऐश्वर्या ने भी इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया. इस फिल्म में अभिषेक के साथ ऐश्वर्या की केमिस्ट्री देखना दिलचस्प होता. जबकि अभिषेक की ज़्यादा केमिस्ट्री जॉन अब्राहम के साथ चल रही हो. ऐश इस प्रोजेक्ट को करने के लिए इच्छुक नहीं थीं. दरअसल इतना बोल्ड किरदार निभाने के लिए ऐश्वर्या तैयार नहीं हुईं. जिसके बाद उनकी जगह प्रियंका चोपड़ा ने ले ली थी. और इसी किरदार के बाद प्रियंका देसी गर्ल के नाम से मशहूर भी हो गई. 

बाजीराव मस्तानी (2015)


संजय लीला भंसाली की 'बाजीराव मस्तानी' में पहले मस्तानी के किरदार के लिए एश्वर्या को सेलेक्ट किया था. वहीं  बाजीराव का रोल सलमान खान को ऑफर हुआ था. ऐश्वर्या के फिल्म ना करने के बाद सलमान ने भी अपना नाम फिल्म से हटा लिया.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive