करवा चौथ बॉलीवुड फिल्म्स से जुड़ा एक ऐसा हिस्सा है, जिसे हम चाहकर भी अलग नहीं किया जा सकता है. वर्षों से, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने इस त्योहार को मधुर गीतों और असाधारण सेट-अप के साथ खूबसूरती से चित्रित किया है. करवा चौथ, मुख्य रूप से एक उत्तर-भारतीय त्योहार है, जो विवाहित महिलाओं द्वारा अपने पतियों के लंबे और समृद्ध जीवन के लिए मनाया जाता है.यह त्योहार महिलाओं द्वारा पूरे दिन उपवास रखने और शाम को चंद्रमा को देखने के बाद शाम को भोजन और पानी का सेवन करने के रूप में चिह्नित किया जाता है.
ऐसे में चलिए उन बॉलीवुड बॉलीवुड सॉन्ग्स की झलक दिखाते हैं जिनमे करवा चौथ के के त्योहार को खूबसूरती से फिल्माया गया है.
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे ' का गाना 'घर आजा परदेसी' में बेहद खूबसूरती से करवा चौथ के सभी पलों को कैप्चर किया गया है. गाने में हम काजोल और शाहरुख खान की खूबसूरत केमिस्ट्री भी देख सकते हैं.
हम दिल दे चुके सनम
'हम दिल दे चुके सनम' फिल्म का गाना 'चांद छुपा बदल में' में सलमान खान के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन का रोमांटिक अंदाज आज भी लोगों को गाने के साथ करवा चौथ के पलों की याद दिलाती है. हालांकि, इसी फिल्म में ऐश के साथ अजय देवगन का भी करवा चौथ वाला सीन दिखाया गया है.
कभी खुशी कभी गम
'कभी खुशी कभी गम' फिल्म के गाने 'बोले चूड़ियां' को करवा चौथ के मौके पर होने वाले जश्न पर फिल्माया गया है. गाने में शाहरुख-काजोल के अलावा करीना कपूर खान-रितिक रोशन और अमिताभ बच्चन संग जया बच्चन को देखा जा सकता है.
आशिक आवारा
'आशिक आवारा' के गाने 'चांद और पिया' में ममता कुलकर्णी को सहेलियों संग अपनी छत पर चांद इंतजार करते हुए दिखाया गया है.
जहर
'जहर' फिल्म का गाना 'अगर तुम मिल जाओ' बेहद खूबसूरत है, लेकिन इस गाने के बोल के साथ करवा चौथ का सीन जो इसमें शामिल किया गया है, वो बेहद खास है.