By  
on  

Birthday Special: फिल्मों से लेकर बिजनेस विमेन तक, हर किरदार में जूही चावला रहीं हिट, सफलता से खुद को किया साबित

90s में अपने अभिनय से हमको दीवाना बनाने वाली और अपनी खिलखिलाती मुस्कान से सबका दिल जीतने वाली अपने समय की सबसे हिट एक्ट्रेस में से एक जूही चावला 13 नवंबर को अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं. फिल्मों में आने से पहले साल 1984 में जूही ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. जूही ने पढ़ाई पूरी करने के बाद मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और मिस इंडिया का खिताब जीता. हिंदी फिल्मों में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1986 में आई फिल्म 'सल्तनत' से की. हालांकि यह फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद उन्होंने दक्षिण भारतीय इंडस्ट्री की ओर रुख किया. वहां कुछ फिल्में करने के बाद जूही ने फिर से बॉलीवुड की ओर रुख किया.
साल 1988 में आई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' जूही की जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. इस फिल्म में न सिर्फ जूही के अभिनय को सराहा गया, बल्कि इस फिल्म ने जूही को रातों रात स्टार बना दिया. इस फिल्म में उनके अपोजिट आमिर खान थे. इसके बाद साल 1990 में आई फिल्म 'प्रतिबंध' में जूही नजर आईं. साल 1992 में उन्होंने फिल्म 'बोल राधा बोल' की, जिसमें उनके साथ ऋषि कपूर थे.

जूही चावला ने एक के बाद एक तीन हिट फिल्में 'आईना', 'हम हैं राही प्यार के' और 'डर' में जूही चावला के करियर का सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस माना जाता है. उसमें आमिर खान के साथ उनकी जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया. 1990 से 1999 के बीच जूही चावला की ज्यादातर फिल्में हिट रहीं. जूही चावला ने हिंदी, कन्नड़ ,मलयालम, तमिल, तेलगु, पंजाबी और बंगाली भाषा की कई फिल्मों में नजर आई. उनकी प्रमुख फिल्मों में प्रतिबन्ध, बोल राधा बोल, डर, दरार, दीवाना मस्ताना, यस बॉस़, इश्क, माय ब्रदर निखिल, गुलाबी गैंग, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा आदि शामिल हैं. 

Recommended Read: Birthday Special: सिनेमा में अपने 60 साल के सफर में कमल हासन ने हमेशा फिल्मों को लेकर किए नए-नए एक्सपेरिमेंट्स, दमदार आइडियाज पर किया काम


जूही चावला अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्में भी कीं जिनमें 'यस बॉस', 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी' और 'दीवाना मस्ताना' सहित कई फिल्में शामिल हैं.


जूही ने अपने को-स्टार शाहरुख़ खान और फिल्ममेकर अज़ीज़ मिर्ज़ा के साथ मिलकर “Dream Unlimited” नाम का एक प्रोडक्शन हाउस खोला. जूही ने कुछ फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया जिसमें फिर भी दिल हैं हिन्दुस्तानी, अशोका और चलते-चलते शामिल हैं.

इसके अलावा जूही सोनी टीवी के रियलिटी शो झलक दिखला जा की जज भी रही जूही चावला पर्यावरण को बढ़ावा देने वाले कुछ सामाजिक संगठनों से भी जुड़ी है और इस दिशा में कार्य भी कर रही हैं.

जूही इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेस में शामिल है जिन्होंने ना केवल एक्टिंग की लाइन में बल्कि बिजनेस में भी अपना लोहा मनवाया है. एक्टिंग के बाद जूही ने आईपीएल में अपनी टीम खरीदी है. आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स की को-ऑनर हैं. 

इनके अलावा जूही चावला आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की मालकिन भी हैं.  जूही की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने साल 1995 में उद्योगपति जय मेहता से शादी की थी. उनके दो बच्चे बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन हैं. जूही चावला सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती है और उनके फैन फॉलोइंग की संख्या लाखों में हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive