साउथ में भगवान कि तरह पूजे जाने वाले मेगा स्टार रजनीकांत 12 दिसंबर को अपना 70 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. सुपरस्टार रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर, 1950 में बेंगलुरू में रहने वाले एक मराठी परिवार में हुआ था. वह अपने माता-पिता की चौथी संतान थे. रजनीकांत का परिवार आर्थिक तरीके से मजबूत नहीं था. रजनीकांत बचपन से ही घर की जिम्मेदारी के समझते हुए छोटे मोटे काम करते रहते थे, रजनीकांत ने ट्रांसपोर्ट सर्विसेज में कंडक्टर के रूप में भी काम किया है.पर बोलते है ना जो नसीब में हो मिलता वो ही है. ऐसा ही कुछ रंजनीकांत के साथ हुआ. बचपन से एक्ट्रस बनने का सपना पाले हुए रंजनीकांत ने साल 1974 में मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया था. कन्नड़ बोलने में माहिर रजनीकांत ने यहां पर तमिल बोलना सीखा. तमिल बोलना रजनीकांत के लिए इतना सफल रहा कि उनको पहला ब्रेक तमिल फिल्म में ही मिला. पर रंजनी को पहचान मिली साल 1980 में सबसे हिट फिल्म बिल्ला से. यह फिल्म अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म डॉन की रीमेक थी. रंजनीकांत में अपनी करियर में बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साउथ रीमेक में काम किया. रजनीकांत को रीमेक का किंग भी कहा जाता है. अपने अभिनय के लिए साल 2000 में तीसरे सबसे बड़े सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित होने वाले मेगा स्टार रंजनी कांत के जन्मदिन पर आज हम सुपरस्टार की उन रीमेक फिल्मों की बात करेंगे, जिससे रंजनी को एक स्टार से सुपरस्टार और फिर मेगा स्टार बनाया. पर हां सबसे खास बात ये है कि रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन की कई सुपरहिट फिल्मों के तमिल रीमेक में काम किया है.
- 1975 में आई अमिताभ की फिल्म दीवार की रीमेक बनी "थी" टाईटल से. इसमें रजनीकांत ने अमिताभ वाला रोल निभाया था. वहीं उनके साथ शशि कपूर वाले रोल में थे एक्टर सुमन थे.
-1978 में अमिताभ की सुपरहिट फिल्म आई थी डॉन. इस फिल्म का रीमेक बनी थी बिल्ला. इस फिल्म के तेलुगु रीमेक में बाहुबली फेम प्रभास भी काम कर चुके हैं. तमिल में अजीथ को लेकर एक बार और रीमेक किया गया. लेकिन सबसे पहले थलाइवा ही फिल्म में नजर आए.
-1982 में आई अमिताभ, विनोद मेहरा और परवीन बॉबी की फिल्म 'खुद्दार' तमिल में 1985 में 'पदिकथावन' टाईटल से बनाई गई. जिसमें एक बार फिर से रजनीकांत ने अमिताभ वाला रोल निभाया.
-मनमोहन देसाई के निर्देशन में 1985 में बनी फिल्म 'मर्द' का रीमेक 1986 में बना 'मावीरन' के नाम से. फिल्म में अमृता सिंह का रोल तमिल एक्ट्रेस अंबिका ने निभाया.। जबकि अमिताभ का रोल हमेशा की तरह रजनीकांत ने ही किया.
-1978 में अमिताभ की फिल्म आई थी 'त्रिशूल' 1985 में इसका तमिल रीमेक बना 'मिस्टर भारत' टाईटल के साथ. फिल्म में बाहुबली फेम कटप्पा ने संजीव कुमार वाला रोल प्ले किया था. यह फिल्म साउथ में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
-1978 में राखी गुलजार, रणधीर कपूर और नीतू सिंह के साथ आई अमिताभ की फिल्म तमिल में 'धर्माथिन' थलाइवन इस लिस्ट की एक और फिल्म है. इसमें रजनीकांत के साथ प्रभु, सुहासिनी मणिरत्नम और खुशबू लीड रोल में नजर आए थे.
-1981 में अमिताभ की फिल्म आई थी लावरिस. इस फिल्म का तमिल रीमेक बना था पनाक्करन के नाम से. पनाक्करण 1990 में बनाई गई. रजनीकांत को इस फिल्म में भी बेहद पसंद किया गया था.
-1978 में मनमोहन देसाई की ही फिल्म अमर अकबर एंथोनी की रीमेक तमिल और तेलुगु में दो बार बनाई गई. इन फिल्मों में अमिताभ वाला रोल रजनीकांत ने ही निभाया. दोनों फिल्मों का टाइटल राम रॉबर्ट रहीम और शंकर सलीम सिमोन रखा गया था.
-1977 में अमिताभ की फिल्म आई थी खून पसीना. इसके करीब 12 साल बाद रजनीकांत खून-पसीना का रीमेक लेकर आए शिवा के तौर पर. फिल्म में रजनीकांत के साथ रघुवरन भी लीड रोल में थे.
-1974 में रिलीज हुई मजबूर के बाद 1979 में फिल्म तमिल में आई. जिसमें रजनीकांत एक बार फिर अमिताभ बवाले रोल में नजर आए थे.
- 1982 में प्रकाश मेहरा ने फिल्म बनाई नमक हलाल. बाद में यही फिल्म वेलाइक्करन के रूप में सामने आई हालांकि कुछ बदलावों के साथ.