By  
on  

Birthday Special: 4 साल के तैमूर अली खान की पॉपुलैरिटी किसी सुपरस्टार से कम नहीं, छोटे नवाब को लेकर सैफ अली खान-करीना कपूर खान की इन स्टेटमेंट्स ने बटोरी सुर्खियां

सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान 20 दिसंबर को 4 साल के हो गए हैं. तैमूर का जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था और जैसे ही उनका नामकरण किया गया वैसे ही वह सुर्खियों का हिस्सा बन गए थे. छोटे नवाब तैमूर सोशल मीडिया पर खासे पॉप्यूलर हैं.  उनकी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. अपने क्यूट अंदाज से तैमूर सबका दिल जीत लेते हैं. वहीं सैफ और करीना ने जब जब मीडिया के सामने तैमूर को लेकर बातचीत तब तब इन न्यूज ने काफी सुर्खिया बटोरी. आज हम आपको करीना कपूर, सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर की उन स्टेटमेंट्स के बारे में बता रहे है, जो खबरो में आते ही छा गई. 

- करीना कपूर खान ने पत्रकार बरखा दत्त के साथ ‘वी द वूमन' के ऑनलाइन सेशन में तैमूर के नाम पर हुए विवाद को लेकर कहा था कि, 'तैमूर के नाम को लेकर जो विवाद हुआ था वह वाकई बहुत डरावना था. वह बहुत घृणास्पद था और मैं उसे कभी नहीं भूलूंगी। एक मां होने के नाते एक इंसान होने के नाते मेरे बच्चे का नाम क्या होगा ? मैं उसे क्या कहकर बुलाउंगी? इसका फैसला पूरी तरह से मेरा होगा. इस पर किसी दूसरे का कोई हक नहीं न ही उसे कोई लेना देना होना चहिए.'

(यह भी पढ़ें: मैं रोने लगी जब एक फेमस शख्स ने मुझसे पूछा कि मैंने अपने बेटे का नाम 'तैमूर' क्यों रखा: करीना कपूर खान)

-एक बार करीना ने तैमूर को लेकर बताया था कि, तैमूर को अचार खाना पसंद है. वहीं कुछ प्रकार के भोजन खाने से इंकार कर देता है, जिसके कारण वह अपना कूल खो देता है. करीना ने कहा था कि, 'वह अभी साढ़े तीन साल का है. वह अपनी पसंद और नापसंद को समझता है. मैं यह नहीं खाना चाहता. मैं वह खाना नहीं चाहता. जिस पर मैं अपना धैर्य खो देती हूं. मैं उससे कहती हूं, तुम्हें अपना पराठा खाना है,  अब कोई विकल्प नहीं है. यह एक कार्य है. लेकिन अंत में हम मिलकर इसे सुलझाते है.'

-तैमूर जब भी कैमरे के सामने आते हैं, उनके प्यारे आउटफिट्स की काफी तारीफ होती है. तैमूर के लिए करीना सारे आउटफिट्स चुनती हैं. एक इंटरव्यू में करीना ने कहा था, 'मैं ज़ारा, एच एंड एम और एडिडास जैसी ब्रांड्स से तैमूर के लिए शॉपिंग करती हूं, लेकिन गुच्ची और प्राडा के कपड़े उन्हें नहीं पहनाना पसंद करती हूं. मुझे माफ कीजिए, तैमूर खुद नहीं कमाते हैं. उनके कपड़े खरीदने के लिए उनके पेरेंट्स काफी मेहनत करते हैं. हमारे पेरेंट्स ने भी हमें ब्रांडेड कपड़े नहीं पहनाए थे जब तक हमने खुद कमाना नहीं शुरू किया था, मैं और सैफ भी ऐसे ही हैं.' 

- फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा को दिए गए इंटरव्यू में सैफ अली खान ने एक बार तैमूर और करीना को लेकर कहा था कि, 'कई बार जब करीना कपूर तैमूर की कोई ऐसी फोटो लगा देती हैं जो वो नहीं चाहते तो वे चिल्लाते हैं. तैमूर के साथ मेरी जितनी भी अच्छी फोटोज हैं वो करीना इंस्टा पर पोस्ट कर देती हैं. लगता है मुझे भी अब सोशल मीडिया पर आना पड़ेगा. इसके अलावा कुछ फोटोज जो वो चाहतें हैं कि करीना पोस्ट करें, लो करीना करती ही नहीं. तैमूर के साथ मेरा एक बहुत प्यारा वीडियो है. तैमूर खिड़की साफ कर रहा होता है. इस दौरान मैं उससे पूछता हूं कि क्या कर रहे हो. तो वो कहता है क्लीनिंग. वीडियो बहुत ही प्यारा है. मगर करीना मुझे ये वीडियो नहीं पोस्ट करने देती.'

-वही एक बार सैफ ने ये भी बताया था कि वे तैमूर की किस तरह की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करना चाहते है. सैफ ने बताया था कि,'मैं चाहता हूं कि किताबें पढ़ते हुए तैमूर की फोटोज पोस्ट करने की जगह अगर करीना उनकी समुद्र किनारे 6 पैक्स ऐब्स दिखाते हुए फोटोज शेयर करेंगी तो उन्हें बहुत खुशी होगी.'

-वहीं सैफ अली खान ने जैकलीन फर्नांडीस और अमानदा केर्नी से पॉडकास्ट के दौरान तैमूर अली खान को लेकर बातचीत की थी. इस दौरान सैफ ने कहा था कि, 'मेरी मां शर्मिला टैगोर 16 साल की उम्र से ही फिल्मों में काम करती आ रही हैं और उन्होंने 'सत्यजीत रे' के साथ कई फिल्मों में काम किया. मेरी बहन सोहा अली खान, मेरी पत्नी करीना कपूर, मेरी एक्स वाइफ अमृता सिंह भी कई फिल्मों में आई हैं. मेरा बड़ा बेटा इब्राहिम अली खान भी एक्टर ही बनना चाहता है. मुझे लगता है कि तैमूर अली खान भी एक एक्टर ही बनेंगे, क्योंकि वो हमारा पहले से ही बहुत मनोरंजन करते आ रहे हैं.'

-वहीं शर्मिला टैगोर ने एक इंटरव्यू में तैमूर को मिल रही मीडिया अटेंशन को लेकर  अपना रिएक्शन दिया था. दादी शर्मिला ने कहा था कि, 'मैं तैमूर को लेकर थोड़ा परेशान रहती हूं. हम सभी को मीडिया अटेंशन मिलती है. वे आपको पहले सिंहासन पर बिठाते हैं और फिर नीचे गिरा देते हैं. अभी तैमूर को इन सबसे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वह बहुत छोटा है इन सबको समझने के लिए. लेकिन जब वह बड़ा हो जाएगा और अटेंशन नहीं मिलेगी तो इससे उसे काफी असर पड़ेगा. तो इसलिए हम थोड़ा परेशान रहते हैं. लेकिन जैसे कि सारा कहती है कि हम इस बारे में क्या कर सकते हैं? सच कहूं तो बिना मीडिया के हम अभी रह ही नहीं सकते.'                             

Recommended

PeepingMoon Exclusive