By  
on  

Peeping Moon 2020: अलाया एफ से लेकर सुष्मिता सेन तक, इन एक्टर्स ने फिल्मों और ओटीटी पर अपने डेब्यू से छोड़ी छाप, जानिए कौन कौन रहा हिट और फिट

कोरोना महामारी वाले इस साल ने पूरी दुनिया को हमेशा के लिए बदलकर रख दिया. कोरोना का असर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी बड़े स्तर पर पड़ता दिखा. जो फिल्में पहले बड़े पर्दे पर रिलीज होती थीं, अब उन्हें भी ओटीटी पर रिलीज किया जाने लगा. इस साल कई एक्टर्स ने ओटीटी प्लेटफार्म के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया. इन नए एक्टर्स को फैन्स का भी काफी प्यार मिला. इन नए स्टार्स ने सारे कम्पटीशन को पीछे छोड़ दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की पूरी कोशिश की. वहीं पहले बॉलीवुड के बड़े स्टार्स वेब सीरीज और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की तरफ अपनी रुचि कम दिखा रहे थे. मगर साल 2020 में कई सारे बड़े स्टार्स ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर अपना डेब्यू किया और कामियाब भी रहे.  आईये नजर डालते है उन एक्टर्स की लिस्ट पर जिन्होंने साल 2020 में फिल्मों और ओटीटी पर अपने डेब्यू से छाप छोड़ी. 

Recommended Read: Filmfare OTT Awards 2020: मनोज बाजपेयी, सुष्मिता सेन और जयदीप अहलावत ने मनवाया अपना लोहा, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

फिल्मी डेब्यू करने वाले सितारे
--------------------------------------
अलाया एफ
फिल्म- जवानी जानेमन
एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ ने सैफ अली खान और तब्बू के साथ फिल्म 'जवानी जानेमन' से इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया. तब्बू और सैफ अली खान जैसे सितारों के साथ अपनी पहली फिल्म में जगह बनाना किसी भी नये चेहरे के लिए चुनौतीपूर्ण है. हालांकि, अलाया की एक्टिंग और आत्मविश्वास ने हर किसी को हैरान कर दिया. फिल्म में बाप-बेटी की मजेदार बॉन्डिंग देखने मिलती है. इस फिल्म को भी दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था.

जितेंद्र कुमार
फिल्म- शुभ मंगल ज़्यादा सावधान
यही कि हर किसी को अपना प्यार चुनने का पूरा हक है. प्यार, प्यार होता है, जो बस हो जाता है. जिसमें न उम्र की सीमा होनी चाहिए, ने जेंडर का कोई बंधन. फिल्म की कहानी यही कहती है. दो लड़के एक-दूसरे से प्यार करते हैं, साथ में रहना चाहते हैं. लेकिन घरवालों को जब इस बारे में पता चलता है, तो बवाल होता है. समलैंगिकता उन्हें बीमारी लगती है. फिल्म में जितेंद्र ने अपने फिल्मी केरियर की शुरूआत की साथ ही इस फिल्म से एक्टर  ने अपने दमदार अभीनय से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ी. 

संजना सांघी 
फिल्म- दिल बेचारा
एक्ट्रेस संजना सांघी ने फिल्म 'रॉकस्टार', 'हिंदी मीडियम' और 'फुकरे' में अपनी छोटे किरदारों से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया था. लेकिन सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म 'दिल बेचारा' उन्होंने पहली फिल्म लीड के तौर पर की. फिल्म में संजना के मार्मिक और संवेदनशील प्रदर्शन ने आलोचकों का दिल जीत लिया. 

ओटीटी पर डेब्यू कर धमाल मचाने वाले एक्टर 

-------------------------------------------------------

प्रतीक गांधी , स्कैम 1992 
स्कैम 1992 द हरशद मेहता में प्रतीक गांधी ने हरशद मेहता की बेहतरीन भूमिका अदा की है. इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे हरशद मेहता ने अपने दिमाग से स्टॉक मार्केट को पूरी तरह से बदलकर रख दिया. इस सीरीज को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला और इसकी म्यूजिक को भी खूब सराहना मिली. प्रतीक गुजराती सिनेमा का एक जाना माना नाम हैं. इससे पहले प्रतीक लव-यात्री और मित्रों फिल्म में भी नजर आ चुके हैं. ये पहली बार है जब प्रतीक लीड रोल में नजर आए हैं.

प्राजक्ता कोहली, मिसमैच्ड
लोकप्रिय रूप से ये अपने यूट्यूब नाम 'मोस्टली सेन' से जानी जाती हैं. डिजिटली रिलीज हुए उनके 'मिसमैच्ड' में उन्हें काफी पसंद किया गया. आने वाले समय में प्राजक्ता को वरुण धवन और अनिल कपूर के साथ एक फिल्म में अभिनय करती दिखेंगी.

मसाबा गुप्ता, मसाबा मसाबा
नेटफ्लिक्स की इस सीरीज से एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी ने अपना डेब्यू किया था. ये सीरीज मसाबा गुप्ता की खुद की ज़िंदगी की प्रमुख घटनाओं से प्रेरित थी. एक फैशन डिज़ाइनर की इस कहानी को लोगों ने सराहा. काफी तारीफ की. मसाबा गुप्ता की अपनी कहानी से लोगों के दिल में खास जगह बनाई साथ ही अपने हुनर का दबदबा कायम किया. 

ऋत्विक भौमिक, बंदिश बैंडिट्स 
कई शॉर्ट फिल्मों का हिस्सा बनने के बाद, ऋत्विक आखिरकार बंदिश बैंडिट्स के लिए सुर्खियों में आये, जिसने उन्हें एक लोकप्रिय नाम बना दिया. उन्होंने शो में एक शास्त्रीय प्रशिक्षित गायक के अपने चित्रण के लिए बड़े पैमाने पर प्रशंसा प्राप्त की.


श्रेया चौधरी, बंदिश बैंडिट्स 
जब से शो 'बंदिश बैंडिट्स' रिलीज़  हुआ है, श्रेया चौधरी अपने प्रशंसकों से लगातार तारीफ पा रही हैं. एक्ट्रेस जिन्होंने पहले इम्तियाज अली के साथ एक शॉर्ट फिल्म पर काम किया था, उन्हें संघर्षपूर्ण पॉप गायिका तमन्ना शर्मा के रूप में सही पहचान मिली, जिसने डिजिटल वेब-सीरीज से इंटरनेट पर जगह बना ली. श्रेया को अब कई बड़े प्रस्ताव मिल रहे हैं.

शर्ली सेतिया, मस्का 
27 जुलाई को रिलीज हुई नेटफ्लिक्स की फिल्म मस्का में शर्ली सेतिया ने लीड रोल में निभाया था. अपनी डेब्यू फिल्म में शरलिन ने बेहतरीन एक्टिंग से हर किसी की वाहवाही लूटी थी. फिल्म में शर्ली  के किरदार का नाम पर्सिस था. वह एक बहुत ही गुस्सैल लड़की है. कहानियों को लेकर वह बहुत जुनूनी है और लोगों की कहानियों को तलाशती है. शर्ली अपने इस कैरेक्टर में एक दम फिट थी. 

करण टैकर, स्पेशल ऑप्स
टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता करण टैकर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. यही वजह है थी कि, जब करण की पहली वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' रिलीज हुई, तो दर्शकों ने इस पर बेशुमार प्यार लुटाया था. वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स की भारी भरकम स्टार कास्ट ने सभी को ऐसा एंटरटेन किया, कि ये सीरीज सुपरहिट बन गई. 13 दिसंबर 2001 को संसद में हुए आंतकी हमले पर बनाई गई स्पेशल ऑप्स ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस सीरीज में करण को काफी प्यार मिला साथ ही करण के लिए ये सीरीज गेमचेंजर साबित हुई

फिल्मों के बाद ओटीटी पर डेब्यू कर अपनी एक्टिंग से धमाल मचाने वाले बॉलीबुड सेलेब्स 

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

अभिषेक बच्चन, Breathe: Into The Shadows
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने साल 2020 में ब्रीथ वेब सीरीज के दूसरे सीजन से अपना OTT डेब्यू किया. इस दौरान हर तरफ अभिषेक बच्चन की चर्चा हुई. बहुत समय बाद अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की सभी प्रशंसा करते नजर आए.  इस थ्रिलर सीरीज में साइकेट्रिस्ट का रोल अदा कर रहे अभिषेक ने अपनी एक्टिंग से सभी को हैरान कर दिया था. 

अरशद वारसी, असुर 
अरशद वारसी लगातार फिल्मों में सक्रिय रहते हैं और छोटे-बड़े रोल्स करते रहते हैं. साल 2020 में अरशद वारसी ने असुर से अपना ओटीटी डेब्यू किया. उनके रोल को पसंद भी किया गया. इसके अलावा वे फिल्म दुर्गामती में भी नजर आए. 

बॉबी देओल, आश्रम 
साल 2020 में अगर OTT प्लेटफॉर्म से सबसे ज्यादा फायदा किसी को हुआ तो वो रहे बॉबी देओल. बॉबी देओल ने  प्रकाश झा की सीरीज आश्रम में पाखंडी बाबा का रोल प्ले किया और दिखा दिया कि उनके अभिनय में कितनी जान है. लंबे समय बाद बॉबी देओल को एक बड़ा रोल मिला और उन्होंने इसे भुनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. वेब सीरीज का दूसरा सीजन भी पसंद किया गया. 

करिश्मा कपूर, मेंटलहुड 
साल 2020 में आखिरकार एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भी अपना डिजिटल डेब्यू कर ही लिया. वे मेंटलहुड नाम की वेब सीरीज में नजर आईं. इसे आल्ट बालाजी पर रिलीज किया गया था. ये एक ड्रामा बेस्ड वेब सीरीज थी. सभी ने करिश्मा के OTT डेब्यू का बड़ी खुशी के साथ स्वागत किया और उनके काम काफी तारीफ की. 

सुष्मिता सेन, आर्या 
सुष्मिता सेन ने भी साल 2020 को अपना डिजिटल डेब्यू ईयर बनाया. वे वेब सीरीज आर्या में एक ऐसी महिला के रोल में नजर आईं जिनका हसबेंड मर जाता है और उन्हें अपने घर के साथ-साथ फैमिली बिजनेस चलाने का भार भी उठाना पड़ता है. आर्या में सुष्मिता सेन के काम की काफी तारीफ हुई.

नसीरुद्दीन शाह, बंदिश बैंडिट 
एक्टिंग का स्कूल कह कर संबोधित किए जाने वाले बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने 2020 में अपना डिजिटल डेब्यू किया. वे बंदिश बैंडिट के नाम से बनी एक वेब सीरीज में क्लासिकल सिंगर के रोल में नजर आए. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से एक बार फिर से ये साबित कर दिया कि चाहें प्लेटफॉर्म कोई भी हो, नसीरुद्दीन शाह हर परिस्थिति में परफेक्ट ही हैं. 

लारा दत्ता, हंड्रेड
इस साल लंबे समय बाद एक्ट्रेस लारा दत्ता ने भी फिल्मों से ना सही वेब स्पेस में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा. सीरीद हंड्रेड में पुलिस इंस्पेक्टर बनी लारा ने शानदार काम किया. उनके अनोखे अंदाज से लेकर दमदार डॉयलाग्स तक, हर पहलू ने दर्शकों का ध्यान खींचा. सीरीज में एक तरफ महिलाओं की स्थिति पर रोशनी डाली गई, तो वहीं दूसरी तरफ एक खूबसूरत संदेश भी दिया गया. 


 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive