By  
on  

Birthday Special: 'बाजीगर' से लेकर 'चक दे इंडिया' तक, इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को बर्थडे बॉय सलमान खान ने किया 'रिजेक्ट'

बॉलीवुड के 'दबंग खान' यानी सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सलमान ने साल 1988 में 'बीवी हो तो ऐसी' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन साल 1989 में सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' रिलीज हुई तो मानो सलमान के दिन ही बदल गए. इस फिल्म को लोगों ने हाथों हाथ लिया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और सलमान खान रातोंरात सुपरस्टार बन गए. इसके बाद सलमान ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सलमान खान ने अपने 32 साल के करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट, ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. बॉलीवुड के शायद ही कोई डायरेक्टर हो जो सलमान खान के साथ काम ना करना चाहें. लेकिन आज बम आपको सलमान खान की उन रिजेक्ट की गई फिलमों के बारे में बताएगे, जिसने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. जिन फिल्मों को सलमान ने एक झटके में मना कर इस ब्लॉकबस्टर फिल्मों के नाम सुनकर आप चौक जरूर जाएंगे.

चक दे इंडिया 


'चक दे इंडिया' फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था, बल्कि ये फिल्न बॉलीवुड की एवरग्रीन फिल्मों में भी शामिल है. साल 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म में शाहरुख खान मुख्य किरदार में थे. पर महिला हॉकी टीम के कोच के लिए मेकर्स की पहली पसंद सलमान खान थे, लेकिन सलमान ने इस रोल को मना कर दिया. जिसके बाद यह रोल शाहरुख की झोली में जाकर गिरा, ये किरदार शाहरुख के बेहतरीन किरदारो में गिना जाता है. 

बाजीगर


साल 1993 में रिलीज फिल्म 'बाजीगर' में किंग खान की निभाई गई नकारात्मक भूमिका को लोग आज भी याद करते हैं। यह फिल्म शाहरुख खान के करियर में मील का पत्थर साबित हुई। कहा जाता है कि इस फिल्म के लिए भी सलमान खान को अप्रोच किया गया था। 

जोश


शाहरुख खान की 'जोश' फिल्म के लिए भी सलमान खान को अप्रोच किया गया था. खबरों की मानें तो आमिर को भी इस फिल्म के लिए संपर्क किया गया था. इस फिल्में शाहरुख के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन भी थीं. दरअसल शाहरुख फिल्म में ऐश्वर्या के भाई हैं ऐसे में सलमान ऐश्वर्या के भाई नहीं बनना चाहते थे. खैर एक और ब्लॉकबास्टर फिल्म शाहरुख की झोली में आ गिरी.

गजनी


आमिर खान के कुछ सेकेंड बाद भूल जाने वाली फिल्म 'गजनी' को तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म में आमिर खान की बॉडी से लेकर फिल्म की कहानी लोगों को खूब रास आई थी. कहा जाता है कि आमिर से पहले इस फिल्म के लिए सलमान से बात की गई थी.

कल हो ना हो


करण जौहर की फिल्म 'कल हो ना हो' अपने समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा सैफ अली खान और प्रीति जिंदा मुख्य किरदार में थे. सैफ का किरदार पहले सलमान को ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने इसे करने से इंकार कर दिया था. यह मूवी बाद में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

बाजीराव मस्तानी


संजय लीला भंसाली ये फिल्म सलमान खान और ऐश्वर्या राय के साथ बनाना चाहते थे. लेकिन बात नहीं बनी.. और फिल्म में आ गए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive