जीने के लिए छोटी-छोटी खुशियां बहुत होती हैं और इस साल ऐसी ही खुशियों की सभी को तलाश थी. टीवी की दुनिया के कुछ सेलेब्स के लिए साल 2020 मुश्किलों के बावजूद नन्ही खुशियों से भरा रहा है, क्योंकि उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. तो चलिए आपको दिखाते हैं, उसी लिस्ट:
रघु राम और नताली डि लुकोयो
(यह भी पढ़ें: PeepingMoon 2020: नेहा दा व्याह से लेकर गौहर खान के निकाह तक, यह है टीवी की दुनिया की नई नवेली जोड़ियां)
रियलिटी शो रोडीज के होस्ट रघु राम 6 दिसंबर को पिता बने. रघु राम और नताली ने दिसंबर 2018 में शादी की थी. रघु और नताशा ने अगस्त में प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे का अपने जीवन में स्वागत किया.
रुस्लान मुमताज और निराली मेहता
एक्टर रुसलान मुमताज और पत्नी निराली मेहता ने 26 मार्च को अपने पहले बच्चे का लॉकडाउन के दौरान स्वागत किया था. एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीरें शेयर कर इस खुशखबरी की जानकारी अपने फैंस को दी थी. अपने नन्हे मुन्ने की क्यूट तस्वीरें शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा था, "छोटा बेबी आ गया है. मैं अभी के माहौल को देखते हुए कम से कम 3-4 महीनों तक अपने नन्हे बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं करने वाला था. फिर लगा कि एक छोटे से बच्चे का चेहरा देख आपका चेहरा खिल उठेगा और दिन बन जाएगा." कई सालों तक रिश्ते में रहने के बाद, रुस्लान और निराली ने 2014 में शादी के बंधन में बंधे थे. जिसके बाद इसी साल उन्होंने फरवरी में एक इंस्टाग्राम पोस्ट जरिये अपने पहले बच्चे के होने की घोषणा की थी.
स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता
लॉकडाउन के बीच इस 15 अप्रैल के दिन 'मेरी आशिकी तुमसे ही' फेम एक्ट्रेस स्मृति खन्ना के घर नन्ही परी ने जन्म लिया था. बच्ची के जन्म की घोषणा अपने सोशल मीडिया पर करने के सिर्फ एक हफ्ते बाद एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी लुक से फिट अवतार में आने को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थी. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति गौतम गुप्ता के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए दी है. एक्ट्रेस ने तस्वीर पर लिखा है, "इट्स अ गर्ल, हमारी प्रिंसेस आ गयी."
पिछले दिनों की बात करें तो एक्ट्रेस ने पति के जन्मदिन के मौके पर पोस्ट शेयर कर शुभकामनाएं दी थी, साथ ही बर्थडे गिफ्ट यानी बच्चे के डिलीवरी में होने वाली देरी की भी बात कही थी. दरअसल, एक्ट्रेस चाह रही थी कि उनके बच्चे का जन्म पति के जन्मदिन यानी 13 अप्रैल को हो लेकिन उनकी बेबी का जन्म उसके तीसरे दिन यानी 15 अप्रैल को हुआ.
सुमीत व्यास और एकता कौल
सुमित व्यास की पत्नी एकता कॉल ने 4 जून 2020 को अपने पहले बेटे को जन्म दिया. इसकी जानकारी सुमित ने सोशल मीडिया हैंडल पर दी थी. कपल ने बेटे का नाम वेद व्यास रखा है. बता दें कि एकता सुमित ने सितंबर, 2018 में शादी की थी. एकता और सुमित ने 2018 में पारंपरिक कश्मीरी तरीके से शादी की थी. सुमित फिल्म 'वीरे दी वेडिंग', 'पार्च्ड', 'रिबन' और 'मेड इन चाइना' में अहम किरदार निभा चुके हैं.
शिखा सिंह शाह और करण शाह
कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस शिखा सिंह ने 17 जून को बेटी को जन्म दिया. कपल ने अपनी बेबी गर्ल का नाम अलायना सिंह शाह रखा है. ये नाम उन्होंने अपने मालदीव में बिताए बेबीमून ट्रिप के दौरान सोचा था. बता दें, शिखा के पति पेशे से पायलट है. चार साल पहले दोनों ने शादी की थी. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में शिखा सिंह ने कहा था कि जून में उनकी डिलिवरी होनी है. उनके पति पायलट हैं और वह ट्रैवल कर रहे होते हैं लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह घर पर ही हैं और प्रेग्नेंसी पीरियड में उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं. यह उनके लिए अच्छी बात है.
पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा
9 अक्टूबर को टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने बेटे को जन्म दिया. पिता बनने की ख़ुशी को साझा करते हुए एक्टर ने कहा था, "पूजा और मैं इस खुशी को साझा करते हुए गौरान्वित महसूस कर रहे हैं कि हम बेटे के माता- पिता बनें हैं. ऑपरेशन थिएटर में मैं पूजा के साथ था. जब उन्होंने हमारे बच्चे को जन्म दिया. पूजा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और मैं भगवान का इस आशीर्वाद के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं." बता दें कि कुणाल और पूजा ने इसी साल रजिस्ट्रार मैरिज की थी.
अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी
साल की सबसे प्रतीक्षित घोषणा निश्चित रूप से अनीता हसनंदानी की प्रेग्नेंसी थी. 10 अक्टूबर को, अनीता और उनके पति रोहित रेड्डी ने इंस्टाग्राम पर क्यूट वीडियो के जरिये फैंस को गुड न्यूज दी थी. अनीता, जिन्होंने पहले जल्द ही एक बच्चे की योजना बनाने के बारे में बात की थी, ने इस साल मार्च में दो प्यारे बच्चों के बारे में एक गुप्त पोस्ट कर प्रेग्नेंसी की अफवाहों को हवा दी थी. इससे पहले, ऐसी अफवाहें थीं कि अनीता और रोहित सरोगेसी के जरिए बच्चे की योजना बना रहे हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने बाद में इसका खंडन किया. अनीता और रोहित 2013 में शादी के बंधन में बंधे थे.
नकुल मेहता और जानकी पारेख
7 नवंबर, 2020 को टेलीविजन एक्टर नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख ने एक विशेष वीडियो और तस्वीरों के जरिये गुडन्यूज की घोषणा की. वीडियो में कपल की थ्रो बैक तस्वीरो के साथ जानकी की बेबी बंप फ्लॉन्ट करती तस्वीर भी थी. नकुल और जानकी 28 जनवरी, 2012 को शादी के बंधन में बंधे. नकुल एक एक्टर हैं, वहीं जानकी एक वॉयस-ओवर आर्टिस्ट, एक मंच परफॉर्मर और एक गायक हैं. दोनों बचपन के दोस्त हैं.
तीजे सिद्धू और करणवीर बोहरा
28 अगस्त को, करणवीर बोहरा और तीजय सिद्धू ने अपने सभी फैंस को प्रेग्नेंसी की खबर दी थी. 21 दिसंबर को जोड़ी के लिए खुशी का दिन था क्योंकि इस जोड़े ने अपनी तीसरी बच्ची का स्वागत किया. बता दें कि इससे पहले इस जोड़ी ने 2016 में, जुड़वां लड़कियों - राया बेला और वियना बोहरा को जन्म दिया था. केवी और तीजय से 2006 में एक दूसरे से शादी की थी.
मोहित मलिक और अदिति मलिक
मोहित मलिक और अदिति मलिक अपने जीवन के नए चरण में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं क्योंकि वे अपने पहले बच्चे की एक साथ उम्मीद कर रहे हैं. उनका बच्चा अगले साल मई में आने वाला है.इस जोड़ी ने अपने फैंस के साथ इस खबर की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.मोहित और अदिति की मुलाकात बनु मैं तेरी दुल्हन के सेट पर हुई थी. कुछ महीनों तक डेटिंग करने के बाद, उन्होंने दिसंबर 2010 में शादी कर ली.