By  
on  

2021 Special: आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' से लेकर आदित्य रॉय कपूर की ओम: द बैटल विदइन तक ये फिल्में इस साल होगी रिलीज 

2020 डिजिटल प्लेटफॉर्म के नाम रहा. थिएटर्स बंद होने की वजह से फिल्मों की रिलीज के मामले में ओटीटी को बड़ा फायदा हुआ. लगभग 8 महीने के ज्यादा से समय दर्शक सिर्फ और सिर्फ ओटीटी पर निर्भर थे. मेकर्स को उम्मीद है कि 2021 ऐसा नहीं होगा और उनकी फिल्में थिएटर्स में रिलीज होगी. 2021 में कौन- कौन सी फिल्में रिलीज होगी, उसपर एक नजर डालते हैं. 

बेल बॉटम 

अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' COVID-19 महामारी के बीच शूटिंग पूरी करनेवाली पहली फिल्म थी. फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में हुयी थी. 29 सितम्बर को फिल्म ग्लास्गो शेड्यूल पूरा हुआ. बेलबॉटम का ग्लासगो शेड्यूल क़रीब 40 दिन चला. ग्लासगो शेड्यूल की शूटिंग 20 अगस्त को शुरू की थी और सोशल मीडिया के ज़रिए बताया था कि कोरोना वायरस पैनडेमिक के दौरान शूटिंग कैसे की जा रही है. अक्षय ने लिखा था- लाइट्स, कैमरा, मास्क ऑन एंड एक्शन नये सामान्यों का पूरा पालन करते हुए बेलबॉटम की शूटिंग की जा रही है. यह मुश्किल वक़्त है, लेकिन काम करना ज़रूरी है. फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया हैं. फिल्म में वाणी कपूर, हुमा, कुरैशी और लारा दत्ता लीड रोल में है और यह 2 अप्रैल 2021 को रिलीज बताई जा रही है. फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने किया है. 

रक्षा बंधन 

अगस्त 2020 में बॉलीवुड के ऑलराउंडर स्टार - अक्षय ने भाई-बहन के बंधन के त्योहार के मौके पर फिल्म 'रक्षा बंधन' की घोषणा की.अक्षय ने यह फिल्म अपनी बहन अलका को डेडिकेट की. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी और 5 नवंबर को रिलीज होगी. यह पहली बड़ी बॉलीवुड फिल्म है जो 2021 में दिवाली पर रिलीज होगी.  

गंगूबाई काठियावाड़ी 

2021 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' है. फिल्म के लीड रोल में आलिया भट्ट है. जनवरी 2020 में एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया. फिल्म हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर आधारित है. गंगूबाई के परिवार द्वारा फिल्म की पटकथा को लेकर एसएलबी और आलिया के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद फिल्म हाल ही में कुछ कानूनी मुसीबत में पड़ गई. हालांकि, यह कहा जाता है कि यह फिल्म 2021 की पहली छमाही में सिनेमाघरों में उतरेगी. 

अतरंगी रे 

12 जनवरी, 2020 को PeepingMoon.com ने अपने रीडर्स को बताया कि अक्षय कुमार ने सारा अली खान और धनुष के साथ आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही फिल्म 'अतरंगी रे' साइन की है. कुछ समाय बाद मेकर्स ने ऑफिशियल कन्फर्मेशन दे दी. खबरों की मानें तो सारा फिल्म में अक्षय और धनुष दोनों के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. 'अतरंगी रे' की टीम ने हाल ही में भारत के आगरा में ताजमहल में शूटिंग की. अक्षय और धनुष के साथ सारा की ताज़ा जोड़ी के साथ, प्रशंसक 2021 की दूसरी छमाही में रिलीज़ होने वाली फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

जुग जुग जीयो 

पहली बार नीतू कपूर, अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी एक फैमिली ड्रामा के लिए साथ आये हैं.  दर्शक इस टैलेंटेड ग्रुप को एक साथ देखने का इंतजार नहीं कर सकते.  'जुग जुग जीयो' को राज मेहता द्वारा ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने हाल ही में 28 दिसंबर को चंडीगढ़ के पहले शेड्यूल को पूरा किया. 'जुग जुग जीयो' में अनिल और नीतू वरुण के माता-पिता का किरदार निभाएंगे. वरुण और कियारा इससे पहले 'कलंक' में साथ काम कर चुके हैं. वहीं कियारा राज की 'गुड न्यूज़' में भी नजर आ चुकी हैं. फिल्म की सही रिलीज़ डेट अभी बाहर नहीं है, लेकिन यह इस साल की दूसरी छमाही में रिलीज़ होगी. 

शकुन बत्रा की अगली फिल्म 

PeepingMoon.com ने सबसे पहले अपने रीडर्स को शकुन बत्रा के निर्देशन में बन रही दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे की फिल्म के बारे में बताया. करण जौहर जो इस फिल्म के निर्माता है, उन्होंने एक बयान में खबर की पुष्टि की. शकुन, जो पहले 'एक मैं और एक तू' और 'कपूर एंड संस' में निर्देशक के रूप में काम कर चुके हैं, करण के प्रोडक्शन हाउस - धर्मा प्रोडक्शंस के साथ फिल्म को भी नियंत्रित करेंगे. बताया जा रहा है कि यह अनटाइटल्ड फिल्म वैलेंटाइन डे पर 2021 में रिलीज होगी. 

सर्कस 

एक्शन किंग रोहित शेट्टी अपने ऑनस्क्रीन 'सिम्बा' रणवीर सिंह के साथ नई फिल्म में एक बार फिर बड़े पर्दे पर पागलपन लाने के लिए तैयार है. रिलायंस एंटरटेनमेंट के असोसिएशन में भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत रोहित शेड्य की फिल्म के कॉमेडी फिल्म है. सिम्बा के बाद यह रोहित और रणवीर की तीसरी फिल्म है. रोहित की सूर्यवंशी में भी रणवीर का गेस्ट अपीयरेंस है. फिल्म में पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिस, वरुण शर्मा, सिद्धार्थ जाधव, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, व्रजेश हिरजी, विजय शंकर, सुलभा आर्य, मुकेश तिवारी, अनिल चरणजीत, अश्विनी कालसेकर, मुरली शामिल हैं. वर्तमान में सर्कस की शूटिंग मुंबई में हो रही है और 2021 की सर्दियों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है.

लूप लपेटा 

तापसी पन्नू अपनी आगामी फिल्म 'लूप लपेटा' से एक बार फिर दर्शकों को प्रभावित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म का निर्देशन एड फिल्ममेकर आकाश भाटिया ने किया है और ताहिर राज भसीन सावी के बॉयफ्रेंड मणि के रूप में नजर आएंगे. यह फिल्म जर्मन की 1998 की फिल्म 'रन लोला रन' का आधिकारिक रीमेक है, जिसे टॉम टिक्वर ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म एक महिला पर आधारित है जिसे अपने प्रेमी के जीवन को बचाने के लिए 20 मिनट में 100,000 ड्यूश मार्क प्राप्त करना होता है. जनवरी 2021 में रिलीज होने से पहले, यह फिल्म अब इस साल की दूसरी छमाही में सिनेमाघरों में पहुंचेगी. 

दोस्तान 2 

जब करण जौहर ने 'दोस्ताना' की सीक्वल की घोषणा की, तब एक्ससाइटमेंट का लेवल और बढ़ गया. कार्तिक आर्यन, जान्हवी कपूर और लक्ष्य की 'दोस्ताना 2' समलैंगिक लव स्टोरी के साथ एक और खुश करदेनेवाली कहानी है. अनाउंसमेंट के महीने भर बाद यह फिल्म नवंबर 2019 में चंडीगढ़ में फर्श पर चली गई और उसके बाद मुंबई में एक शेड्यूल किया गया. फिल्म को 2020 में रिलीज होने की संभावना थी, लेकिन COVID-19 महामारी के बीच रोकी गई शूटिंग के कारण इसे आगे कर दिया गया. 

भूत पुलिस 

2019 में सैफ अली खान, अली फज़ल और फातिमा सना शेख स्टारर 'भूत पुलिस' की घोषणा की गई थी. हालांकि, अली की जगह अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडीज को लिया गया और यामी गौतम को फातिमा की जगह रखा गया. 3 सितंबर, 2020 को आखिरी अनाउंसमेंट की गई थी और प्रशंसकों को नई जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित किया गया है. हॉरर-कॉमेडी की शूटिंग धर्मशाला, डलहौज़ी और पालमपुर में की जा रही है और 2021 के पहले भाग में रिलीज़ होगी. 

अंतिम

सलमान खान और आयुष शर्मा ' अंतिम' का निर्देशन महेश मांजरेकर कर रहे है. फिल्म का निर्माण सलमान खान फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है. फिल्म में आयुष एक गैंगस्टर बने हैं, जबकि सलमान हैं पुलिसवाले बने है. फिल्म में बतौर अभिनेत्री दिखेंगी महिमा माकवन, जो कि उनकी डेब्यू फिल्म होगी. महिमा कई टीवी सीरियलों में नजर आ चुकी हैं, जैसे कि 'सपने सुहाने लड़कपन के', शुभारंभ, रिश्तों का चक्रव्यूह.. आदि.. फिल्म 2021 की दूसरी छमाही में स्क्रीन पर आ जाएगी. 

धमाका 

कार्तिक आर्यन ने अपनी आगामी फिल्म 'धमाका' की शूटिंग 10 दिन में पूरी कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. 12 दिसबंर को कार्तिक ने बताया था कि वह जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. शूटिंग 14 दिसबंर से शुरू हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 14 दिसंबर को पवई में धमाका फिल्म की शूटिंग शुरू हुई. कोरोना के चलते पूरी टीम का कोविड टेल्ट किया गया था और यूनिट को एक होटल क्वारंटीन किया गया था. फिल्म आउटडोर शूट कम और इंडोर शूट ज्यादा थे. 

खुदा हाफ़िज़ चैप्टर 2

14 अगस्त को फारूक कबीर की 'खुदा हाफिज' रिलीज हुयी थी. ऑडियंस और फिल्म क्रिटिक्स से मिले अच्छे रिस्पॉन्स के बाद मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल की अनाउंसमेंट कर दी. विद्युत् जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय की फिल्म में दिखाया जाता है कि कैसे एक नवविहाहित जोड़ा काम की तलाश में भारत से बाहर जाता है लेकिन उनके सुहाने सपने तब रात के अंधेरे में बदल जाते है जब शिवालिका गायब हो जाती है. फिल्म में अनु कपूर, अहाना कुमरा और शिव पंडित होते है. दूर पार्ट में विद्युत् और शिवालिका के आगे की लव स्टोरी दिखाई जाएगी जब वो मिलते है. फिल्म का दूसरा हिस्सा 2021 में रिलीज होगा.

भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया

अजय देवगन की यह फिल्म दुश्मन पर विजय पाने वाले रियल सुपर हीरो स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक की रियल लाइफ कहानी पर बेस्ड है. फिल्म  भी है. 1971 में हुए भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना ने भुज ( गुजरात) के मधापुर इलाके में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्रिप को तहस-नहस कर दिया था. स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए वहां रहने वाली 300 महिलाओं के साथ मुश्किलों से जूझते हुए एयरस्ट्रिप को वापस तैयार किया. जिसमें प्लेन में सवार सेना के जवान सुरक्षित लैंड हो सके. विजय कार्णिक ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के इस युद्ध अहम भूमिका निभाई थी. यह फिल्म अगले साल डिज्नी हॉटस्टार प्लस पर रिलीज होगी. 

ओम: द बैटल विदइन


आदित्य रॉय कपूर और 'दिल बेचारा' फेम संजना संघी पहली बार इस फिल्म में साथ नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा के बेटे कपिल वर्मा करेंगे. फिल्म को ज़ी स्टूडियो, अहमद और शायरा खान मिलकर प्रोड्यूस कर रहे है. यह 2021 में रिलीज होगी, हालांकि, मेकर की तरफ से तारीख की अनाउंसमेंट अब तक नहीं हुयी है. मार्च 2021 तक ओम की टीम शूटिंग पूरी करने की योजना बना रही है. 

 चंडीगढ़ करे आशिकी 

आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर अभिषेक कपूर की फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' में पहली बार नजर आनेवाले है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. यह एक मॉडर्न लव स्टोरी है जिसे लेकर वाणी काफी एक्साइटेड हैं. अपने को-स्टार आयुष्मान को लेकर वाणी ने कहा था कि वह इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं. आयुष्मान जैसे टैलेंटेड एक्टर के  साथ स्क्रीन शेयर करना वाकई में रोमांचक होने वाला है. बता दें कि ये पहली बार होगा जब वाणी-आयुष्मान साथ में रोमांस करते हुए नजर आएंगे.

जर्सी 

'कबीर सिंह' के बाद शाहिद कपूर दूसरी बार सेम नाम पर बनीं तेलगु फिल्म जर्सी के रीमेक में नजर आएंगे. फिल्म में उनके अपोजिट मृणाल ठाकुर है. फिल्म में शाहिद क्रिकेटर का रोल निभाते हुए नजर आएंगे और हिंदी वर्जन को गौतम तिन्नानुरी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की कहानी 36 साल के एक शख्स पर आधारित है, जिसका छह साल का बेटा होता है. अपने बेटे के लिए वह फिर से कमबैक करता है और भारत के लिए खेलता है. 

हंगामा 2 

2003 में फिल्ममेकर प्रियदर्शन ने इंडस्ट्री को 'हंगामा' जैसी बेहतरीन कॉमेडी फिल्म दी. फिल्ममेकर प्रोड्यूसर रतन जैन के साथ वापसी करने और हंसी का डबल डोज लाने के लिए तैयार है. फ़िल्म में परेश रावल, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, मिज़ान जाफ़री और दक्षिण की अनुभूति प्रणिता सुभाष लीड रोल में है. शिल्पा 13 साल बाद इस फिल्म से वापसी कर रही है. वह इस साल निकम्मा में भी दिखाई देंगी.  

हसीन दिलरुबा 

आनंद एल राय के प्रोडक्शन में बन रह फिल्म में तापसी पन्नू विक्रांत मेस्सी के साथ दिखाई देंगी. फिल्म को निर्देशित करने का जिम्मा 'हंसी तो फंसी' जैसी फिल्म के निर्देशक विनिल मैथ्यू को सौंपा गया है. फिल्म 'मनमर्जियां' और 'जजमेंटल है क्या' की लेखक कनिका ढिल्लों ने इस फिल्म की कहानी को शब्दों में पिरोया है. यह एक रहस्यमयी हत्या के इर्द-गिर्द घूमने वाली रोमांटिक थ्रिलर फिल्म होगी, जिसकी कहानी के बारे में तनिक भी जानकारी नहीं दी गई है. 

फाइटर 

फाइटर में अनन्या पांडे पहली बार साउथ फिल्मों के हार्ट थ्रोब विजय देवराकोंडा के साथ रोमांस करेंगी. यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसका निर्देशन पूरी जगन्नाथ कर रहे हैं. करण जौहर फिल्म के प्रेजेंटर है और जॉइन्ट प्रोड्यूसर है. फिल्म में राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, विशु रेड्डी, अलि और गेटअप श्रीनु भी है. फिल्म 2021 के दूसरे भाग में रिलीज़ होगी. 

2020 की वो फिल्में जो महामारी की वजह से 2021 में चली गयी 

सूर्यवंशी 

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनीं अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की 'सूर्यवंशी' को धर्माप्रोडक्शन और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने मिलकर बनाया है. फ़िल्म रिलीज़ के लिए तैयार थी लेकिन कोरोना की वजह से थिएटर्स बंद हो गए और इसकी रिलीज तारीख को मेकर्स ने आगे बढ़ा दिया. पहले फ़िल्म के ओटीटी रिलीज़ की भी चर्चा थी. हालांकि, बाद में रिलायंस एंटरटेनमेंट ने कहा कि वह सिनेमाघर खुलने का इंतज़ार करेंगे.

83: द फिल्म 

 

अप्रैल में हर किसी की निगाहें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर '83: द फिल्म' पर थी. फिल्म में रणवीर फॉर्मर क्रिकेटर कपिल देव के किरदार में है और दीपिका उनकी पत्नी रोमी के किरदार में है. फिल्म '83 निर्देशक कबीर खान द्वारा निर्देशित है और 1983 में भारत की ऐतिहासिक क्रिकेट विश्व कप जीत को उजागर करती सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. फिल्म का निर्माण दीपिका पादुकोण, कबीर खान, विष्णु वर्धन इंदुरी, साजिद नाडियाडवाला, फैंटम फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और '83 फिल्म लिमिटेड द्वारा निर्मित और कबीर खान द्वारा निर्देशित किया गया है. रिलायंस एंटरटेनमेंट और पीवीआर पिक्चर्स द्वारा यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ की जाएगी. 

राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई 

सलमान खान की यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होनेवाली थी लेकिन प्रभुदेवा की यह डायरेक्टोरियल फिल्म महामारी की वजह से आगे खसक गयी. कहा जा रहा है कि अब यह फिल्म 2021 में रिलीज होगी. अगर यह फिल्म ईद पर रिलीज होगी तो इसका सामना जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' से होगा. फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ और जरीना वहाब की भी अहम भूमिका है. 

ब्रह्मास्त्र 

अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में लवबर्ड्स  रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे. यह 2020 की बड़ी रिलीजस में से एक होनेवाली थी लेकिन कोरोना की वजह से नहीं रिलीज हो पायी. फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी है. फिल्म की रिलीज तारीख आनी अभी बाकी है.

लाल सिंह चड्ढा 

 

आमिर खान और करीना कपूर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' 6 ऑस्कर जीत चुकी हॉलीवुड मूवी ‘फॉरेस्ट गम्प’ का हिंदी रीमेक है.‘फॉरेस्ट गंप’ में मशहूर एक्टर टॉम हैंक्स ने लीड रोल किया था. जिसके ऑफिशियल राइट्स आमिर खान और वायकॉम ने खरीदे हैं. फिल्म की शूटिंग कोलकाता, दिल्ली, राजस्थान, चंडीगढ़, अमृतसर में हुयी है और फिल्म का निर्देशन आमिर की सीक्रेट सुपरस्टार के निर्देशक अद्वैत चंदन ने किया है. 

शेरशांह 

करण जौहर की 'शेरशांह' में रयूमर्ड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी नजर आएंगे. मई 2019 में फिल्म की अनाउंसमेंट हुयी. पहले यह फिल्मं 3 जुलाई, 2020 में रिलीज होनेवाली थी लेकिन पूरे विश्व में फैली महामारी की वजह से यह नहीं रिलीज हो पायी. फिल्म का निर्देशन विष्णु वर्धन ने किया है  और इसका निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है. फिल्म में सिद्धार्थ विक्रम बत्रा के किरदार में नजर आ रहे हैं. बता दें कि कारगिल युद्ध के इस वीर जवान को मरणोपरांत परम वीर चक्र से नवाजा गया था.

भूल भुलैया 2

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' को लेकर अनाउंसमेंट से ही बज बा हुआ है. ओरिजिनल फिल्म 2007 में आयी थी. पार्ट 2' में कार्तिक आर्यन लीड रोल निभाने वाले हैं. अनीस बज्मी की इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा के साथ तब्बू भी अहम किरदार में है. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूज कर रहे हैं. 'भूल भुलैया के पार्ट 2' 21 जुलाई 2020 को रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से अब तक भी कार्तिक आर्यन की इस फिल्म को रिलीज नहीं किया गया है. 

सरदार उधम सिंह 

शूजित सरकार की 'सरदार उधम सिंह' में नेशनल अवॉर्ड विनर विकी कौशल लीड रोल निभाएंगे. फिल्म में वह स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह का किरदार निभा रहे हैं जिन्होंने भारत में पंजाब के लेफ्टिनेंट गवर्नर रहे माइकल ओ' ड्वायर को लंदन में गोली मारी थी. पहले यह फिल्म 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होने जा रही थी लेकिन अब नई जानकारी के अनुसार यह फिल्म अगले साल दस्तक देगी. रॉनी लहिरी और शील कुमार इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.

सत्यमेव जयते 2 

जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार की सत्यमेव जयते 2 भी 2021 में रिलीज होगी. यह फिल्म 2018 में आयी 'सत्यमेव जयते' का सीक्वल है. फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे है और यह एक एक्शन फिल्म है. 

रश्मि रॉकेट 

रश्मि रॉकेट में तापसी पन्नू एक एथलीट के किरदार में नजर आएंगी. गांव की एक युवा लड़की के बारे में है, जिसे ऊपर वाले ने तेजी से दौड़ने के वरदान से नवाजा है. वह एक अविश्वसनीय रूप से तेज धावक है और इसीलिए गांव वाले उसे रॉकेट के नाम से जानते हैं. फिल्म 2021 में  रिलीज होगी. 

थलाइवी 

अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म 'पंगा' में जया का किरदार निभाने के बाद कंगना रनौत तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक लेकर आ रही है.  जयलल‍िता के कैरेक्टर में कंगना के अब तक कई लुक्स सामने आ चुके हैं. फिल्म में अरव‍िंद स्वामी MGR के रोल में नजर आएंगे. अरविंद इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कमबैक की तैयारी कर रहे हैं. इससे पहले वह फिल्म रोजा और बॉम्बे में काम कर चुके हैं.कंगना ने थलाइवी की शूटिंग पूरी कर ली है. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी.

मैदान

अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मैदान' 15 अक्टूबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म भारतीय फुटबॉल के सुनहरे दौर पर आधारित है. हिंदी के साथ ही ये फिल्‍म तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में भी रिलीज होगी. अजय देवगन ‘मैदान’ में सैय्यद अब्दुल रहीम का मुख्य किरदार निभा रहे हैं. सैय्यद अब्दुल रहीम 1950 से लेकर 1963 में अपनी मृत्यु तक भारतीय फुटबॉल टीम के कोच और मैनेजर रहे थे. फिल्म को 'बधाई हो' फेम अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि, गजराव राव और बोमन ईरानी अहम किरदारों में नजर आएंगे. 

तख्त 

करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म तख्त 2021 में क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होगी. इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर सिंह, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और जाह्नवी कपूर नजर आएंगे.

Recommended

PeepingMoon Exclusive