जान्हवी कपूर की पहली फिल्म 'धड़क' को रिलीज हुए तीन साल हो गए है. अपने फैशन सेन्स, मेहनत और बोल चाल के तरीके से जान्हवी करोड़ों फैंस के दिलों पर राज कर रही है. तीन सालों में एक्ट्रेस की दो फिल्में (धड़क (2018, गुंजन सक्सेना 2020) और एक सीरीज (घोस्ट स्टोरीज 2020 ) आ चुकी हैं.
आज जान्हवी 24 साल की हो गयी है लेकिन अपनी लाइफ से वह साल 2020 को हटा देना चाहती है. उनका कहना है कि तीन दिन में मैं 24 साल की हो जाउंगी लेकिन 2020 मेरी लाइफ से कैंसिल है. मैं अपना 23 वां जन्मदिन फिर से मनाने जा रही हूं क्योंकि मैंने पिछले साल सितंबर से काम करना शुरू किया था और मुझे लगता है कि जिस साल मैंने काम नहीं किया वह उसे मैंने बर्बाद किया है. मैं वास्तव में निराश थी.
जान्हवी के अब तक के सफर को देखते हुए कहना गलत नहीं होगा कि उनमें एक फ्यूचर सुपरस्टार नजर आता है. एक्ट्रेस के 24वें जन्मदिन पर हम देखेंगे कि मजह तीन सालों में जान्हवी ने एक अभिनेत्री के रूप में खुद पर कितना काम किया.
जान्हवी की पहली फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म में वह ईशान खट्टर के साथ नजर आयी थी. फिल्म में उन्होंने सिंपल लड़की पार्थवी का किरदार निभाया था, जो अपने प्यार से शादी करने के लिए घर से भाग जाती है.
इसके बाद जान्हवी घोस्ट स्टोरीज में नजर आती है, इसे ज़ोया अख्तर, अनुराग कश्यप, दिबाकर बैनर्जी और करण जौहर ने डायरेक्ट किया था. चार निर्देशक, चार कहानियां लेकर आते हैं.
जान्हवी कपूर की दूसरी फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' भारतीय वायु सेना की लड़ाकू पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित थी. भारतीय वायुसेना की अधिकारी गुंजन सक्सेना 1999 के कारगिल युद्ध में हिस्सा लेने वाली पहली महिला पायलट थी. इस फिल्म के लिए जान्हवी ने खूब मेहनत की थी. वॉर एकवेंस की शूटिंग करना उनके लिए आसान नहीं था. फिजिकली फिट होने के साथ- साथ मेंटली भी उन्होंने इसके लिए तैयारी की थी. जान्हवी की यह मेहनत फिल्म में नजर आयी थी.
जान्हवी की आगामी फिल्म 'रूही' है, जिसमें वह राजकुमार राव और वरुण शर्मा के साथ नजर आनेवाली है. फिल्म का ट्रेलर और दो गाने रिलीज हो चुके हैं. हाल ही में दूसरा गाना 'नदियों पार' रिलीज हुआ, जिसमें एक्ट्रेस के सिजलिंग मूव्स दिखाई दिए. इस गाने में जान्हवी बेली डांस करते भी नजर आयी.