पति धनुष से तलाक के बाद बॉलीवुड में एंट्री कर रहीं रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या, अपनी पहली फिल्म 'ओ साथी चल' करेंगी डायरेक्ट 

By  
on  

अतरंगी रे फिल्‍म में अहम भूमिका में नजर आए एक्‍टर धनुष ने अपनी एक लेटेस्‍ट सोशल मीडिया पोस्‍ट से फैंस को जबरदस्‍त झटका दिया है। तमिल फिल्‍मों के सुपरस्‍टार धनुष ने अचानक अपनी पत्‍नी ऐश्‍वर्या रजनीकांत से अलग होने का ऐलान किया है। एक झटके में धनुष ने अपनी 18 साल पुरानी शादी को ब्रेक करने का फैसला सुनाया है। इससे धनुष और उनकी पत्नी ऐश्वर्या दोनों के फैंस को बड़ा झटका लगा था। लेकिन अब धीरे धीरे ऐश्वर्या इस झटके से उबार रहीं हैं और जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं है। 

दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। ऐश्वर्या ने अब तक दक्षिण की फिल्मों में बतौर डायरेक्टर और गायिका काम करती रहीं हैं। अब ऐश्वर्या बतौर डायरेक्टर हिंदी सिनेमा में हाथ आजमाने जा रही हैं। वो प्रोड्यूसर मीनू अरोड़ा के साथ अपना पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही हैं। यह एक लव स्टोरी फिल्म होगी, जो सच्ची कहानी पर बेस्ड है। 

ख़बरों की मानें तो ऐश्वर्या 'ओ साथी चल' नाम की हिंदी फिल्म बनाने जा रही हैं। फिल्म की कहानी पर काम चल रहा है। प्रोड्यूसर मीना ने इस खबर पर मुहर लगाई है। उन्होंने बताया कि अभी फिल्म की स्टारकास्ट भी चुनी जानी है। बात करें ऐश्वर्या की तो वह हाल ही में अपने सॉन्ग 'मुसाफिर' से चर्चा में आई थीं। इससे पहले वह कोरोना पॉजिटिव होने के चलते भी सुर्खियों में आई थीं। 

धनुष-ऐश्‍वर्या की लव स्‍टोरी
धनुष फिल्‍मों में नहीं बल्कि सेफ बनना चाहते थे लेकिन पिता के कहने पर उन्‍होंने तमिल फिल्‍मों में अपनी किस्‍मत अजमाई थी। एक फंग्शन के दौरान उनकी मुलाकात रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के साथ हुई थी। धनुष ने एक इंटरव्‍यू में बताया था कि काढाल कोंडे' फिल्म पूरे परिवार के साथ देखने गया था, वहीं सिनेमा हॉल के मालिक ने रजनीकांत सर की बेटी ऐश्वर्या और सौंदर्या से मिलवाया था। तब हमारे बीच केवल हॉय हैलो हुआ लेकिन अगले दिन ऐश्वर्या ने मुझे एक बुके भेजा और कहा था, गुड वर्क। इसके बाद हम टच में बने रहे। मैंने उस बात को बहुत सीरियसली लिया था। धनुष की बहन की ऐश्वर्या की दोस्‍त थी जिसके बाद मुलाकात होने लगी। फिर दोनों के प्‍यार की चर्चा होने लगी। जब दोनों की शादी हुइ तो धनुष की उम्र 21 और ऐश्‍वर्या की उम्र 23 थी। हालांकि लंबे समय से उनके रिश्‍ते में दरार होने की खबरें सामने आ रही थी अब सब अटकलों पर विराम लगाते हुए दोनों ने अलग होने का ऐलान सार्वजनिक कर दिया है।

2004 में हुई थी धनुष से शादी 
ऐश्वर्या और धनुष की शादी साल 2004 में हुई थी और दोनों के दो बच्चे हैं। ऐश्वर्या सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी हैं और एक फिल्म निर्देशक और पार्श्व गायिका हैं। अभिनेता धनुष और उनकी पत्नी ऐश्वर्या ने 18 साल साथ रहने के बाद अलग होने की घोषणा की थी। दोनों ने ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घोषणा की थी। उन्होंने साझा किया, "इस समय हम एक ऐसे स्थान पर खड़े हैं जहां हमारे रास्ते अलग हैं ... कृपया हमारे दृढ़ संकल्प का सम्मान करें और हमें इससे निपटने के लिए गोपनीयता प्रदान करें।"

Recommended

Loading...
Share