बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम को लेकर बीजेपी विधायक ने अहम खुलासा किया है। उनका दावा है की सोनू और उनके परिवार को धमकी दी जा रहे है। और धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि मुंबई के BMC कमिश्नर इक़बाल सिंह चहल का रिश्तेदार है। वो इस बात के लिए दबाव बना रहा है की सोनू उसके लिए फ्री में शो करें अगर नहीं मानेंगे तो उनके बंगले में BMC तोड़फोड़ करेगी। बीजेपी विधायक ने BMC कमिश्नर इक़बाल सिंह चहल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
सोनू निगम को धमकी देने के आरोपों को हालांकि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने झूठ बता रहे हैं। मामले के सामने आने के बाद विधायक अमित साटम ने राज्य सरकार ने कार्रवाई की मांग की है।
ये मामला बीजेपी विधायक अमित साटम ने विधानसभा में उठाया था। मामला सदन में लाते समाया विधायक ने दावा किया था कि, ‘सोनू निगम ने शिकायत दी है कि चहल के भाई राजेंद्र, सोनू निगम को नि:शुल्क शो आयोजित करने को कह रहे हैं। ऐसा न करने पर उनके घर नोटिस भेजा जाएगा और तोड़फोड़ की गतिविधि को अंजाम दिया जाएगा। इसलिए, सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए और राजेंद्र और इकबाल सिंह चहल के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।’
इस मामले के सामने आने के बाद इकबाल सिंह चहल ने सफाई देते हुए कहा है कि राजेंद्र न मेरा कजिन है और न ही कोई दूर का रिश्तेदार है। मैं ये पूरी जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं। मैं राजस्थान में जहां पैदा हुआ था, वो उसी जिले से है। उसकी बदतमीजी के लिए उस पर एक्शन लिया जाए।