By  
on  

दक्षिण कोरियाई बैंड बीटीएस ने ग्रैमी अवॉर्ड्स में रचा इतिहास

ग्रैमी अवॉर्ड्स 2019 में दक्षिण कोरियाई बॉय बैंड बीटीएस ने अवॉर्ड प्रेजेंट कर इतिहास रच दिया है. ऐसा करने वाला यह पहला कोरियाई पॉप ग्रुप है.

सात सदस्यों वाले बैंड ने रविवार रात को बेस्ट आरएंडबी एल्बम कैटेगरी में गायिका एच.ई.आर उर्फ गैब्रिएला 'गेबी' विल्सन को उनके एल्बम 'एच.ई.आर' के लिए अवॉर्ड दिया.

इस मौके पर पॉप बैंड के रैपर आरएम उर्फ किम नाम-जून ने कहा, 'दक्षिण कोरिया में पले-बढ़े होने के कारण हम हमेशा से ग्रैमी के मंच पर मौजूद होने का सपना देखते थे. हमारे इस सपने को साकार करने के लिए हमारे सभी प्रशंसकों का आभार और हम वापस लौटेंगे.'

बीटीएस-बेंगतेन सोनयेओनदैन या 'बियॉन्ड द सीन' ने 2016 में संगीत की दुनिया में आगाज करने के बाद कई सफल एल्बम्स देकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना ली है.

बीटीएस का हालिया एल्बम 'लव योरसेल्फ : टीयर' बिलबोर्ड 200 एल्बम्स चार्ट में पहले स्थान पर पहुंचने वाला पहला कोरियाई पॉप एल्बम बन गया है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive