By  
on  

ग्रैमी 2019 में फाल्गुनी शाह, प्रशांत मिस्त्री अवॉर्ड जीतने से चूके

भारतीय मूल की गायिका फाल्गुनी शाह और संगीत निर्माता प्रशांत मिस्त्री ग्रैमी अवॉर्ड जीतने से चूक गए हैं। पुरस्कार समारोह में ग्रैमी और ऑस्कर अवॉर्ड विजेता भारतीय संगीतकार ए.आर. रहमान भी शामिल हुए।

लंदन के रहने वाले भारतीय संगीत निर्माता, मिक्स व मास्टरिंग इंजीनियर प्रशांत मिस्त्री का एल्बम 'सिंबल' 61वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इमर्सिव ऑडियो एल्बम के लिए नामांकित हुआ था। पुरस्कार 'आई इन द स्काई-35 एनिवर्सरी एडिशन' को मिला।

वहीं, फाल्गुनी अपने एल्बम 'फालुज बाजार' के लिए बेस्ट चिल्ड्रन्स म्यूजिक कैटेगरी में नामांकित हुई थी। इस पुरस्कार को लूसी कलंटारी एंड द जैज कैट्स ने 'ऑल द साउंड्स' के लिए जीता।

इस बीच, रहमान ने रविवार रात समारोह के पहले एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें वह बेटी रहीमा और अन्य के साथ हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, "सब ग्रैमी अवॉर्ड्स नाइट में जाने के लिए तैयार।"

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive