By  
on  

Oscars 2019: इन फिल्मों ने मारी 91वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बाजी

91वें ऑस्कर अवार्ड्स के विनर्स का ऐलान होना शुरू हो चुका है. इस बार कुल 24 कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए जा रहे हैं. जिनमें बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में 'स्किन' ने ऑस्कर जीता. स्किन ने डि‍टेंमेंट, Fauve, Marguerite and Mother को हराते हुए बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी का अवॉर्ड जीता है. इसके अलावा पीरियड : द एंड ऑफ सेंटेंस ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री अवॉर्ड अपने नाम किया. समाज में पीरि‍यड्स के टैबू पर बनी डॉक्यूमेंट्री पीरियड : द एंड ऑफ सेंटेंस उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रहने वाली लड़कियों के जीवन पर बनी है. डॉक्यूमेंट्री में गांवों में पीरियड्स को लेकर लोगों के शर्म और डर को दि‍खाया गया है.

वही फिल्म Bao ने एनिमल बिहेवियर, लेट ऑफटरनून को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया.

इसके साथ ही फिल्म स्पाइडरमैन: इन टु द स्पाइडर-वर्से ने इंक्र‍िडबल 2, आइसले ऑफ डॉग्स को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट एनिमेटेड फीचर कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता.

बता दें, ये अवॉर्ड्स अमेरिका के कैलिफॉर्निया के डॉल्‍बी थिएटर में हो रहा है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive