By  
on  

भारतीय प्रोड्यूसर गुनीत की फिल्म 'पीरियड इंड ऑफ सेंटेंस' ने जीता ऑस्कर

91वें एकेडमी अवॉर्ड्स 'ऑस्कर' 2019 के लाइव इवेंट में पुरस्कारों का ऐलान हो चुका है. इसमें भारतीय प्रोड्यूसर और 'मसान' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्में बनाने वाली गुनीत मोंगा की फिल्म 'पीरियड-एंड ऑफ सन्टेंस' को 'बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट' कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. फिल्म 'फ्री सोलो' ने बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर का ऑस्कर जीता है.

फिल्म की कहानी, सब्जेक्ट और स्टारकास्ट भारतीय है. ये डॉक्यूमेंट्री उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रहने वाली लड़कियों के जीवन पर बनी है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे आज भी हमारे समाज में गांवों में पीरियड्स को लेकर शरम और डर है. माहवारी जैसे अहम मुद्दे को लेकर लोगों के बीच जागरुकता की कमी है.

ये डॉक्यूमेंट्री 25 मिनट की है. फिल्म की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा हैं. वे इस डॉक्यूमेंट्री मेकिंग से जुड़ी इकलौती भारतीय हैं. इसे Rayka Zehtabchi ने डायरेक्ट किया है. ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के बाद गुनीत मोंगा बेहद एक्साइटेड हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 'हम जीत गए, इस दुनिया की हर लड़की, तुम सब देवी हो. अगर जन्नत सुन रही है.'

https://twitter.com/guneetm/status/1099864415078363137

जेहताबची ने ऑस्कर पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा, 'मैं इसलिए नहीं रो रही हूं कि मेरा माहवारी चल रहा या कुछ भी. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि माहवारी को लेकर बनी कोई फिल्म ऑस्कर जीत सकती है.'

Recommended

PeepingMoon Exclusive