By  
on  

Oscars2019: किसको मिला कौन सा अवॉर्ड? ये रही लिस्ट...

91वें ऑस्कर अवार्ड्स के विनर्स का ऐलान हो चुका है. इस अवॉर्ड्स का आयोजन लॉस एंज‍िल्स में 24 फरवरी 2019 को हुआ. इंडियन टाइम के अनुसार ये इवेंट 25 फरवरी को सुबह 5.30 पर शुरू हुआ. इस अवॉर्ड में कई बड़े हॉलीवुड सितारों ने शिरकत की. इस बार का एकेडमी अवॉर्ड कई मयानों में खास रहा. ऑस्कर्स 2019 में किसको मिला कौन सा अवॉर्ड, यहां देखिए पूरी लिस्ट.

बेस्ट पिक्चर: बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड ग्रीन बुक को मिला. इस कैटेगरी में 8 फिल्में का नाम शाम‍िल था, लेकिन बाजी मारी ग्रीन बुक ने.

बेस्ट डायरेक्टर: अलफॉन्सो क्यूरॉन को फिल्म रोमा के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता. बेस्ट डायरेक्टर के साथ बेस्टर फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवॉर्ड भी ये अपने नाम कर चुके हैं.

बेस्ट एक्टर: फिल्म बोहेमियन रैपसोडी के लिए रामी मालेक ने जीता बेस्ट एक्टर अवॉर्ड.

https://twitter.com/MICKMUFFIIN/status/1099879814788304898

बेस्ट एक्ट्रेस: 'द फेवरेट' के लिए ओलिविया कोलमैन ​ने जीता.

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: रेजीना किंग ने पहला ऑस्कर कैटेगरी अपने नाम किया. रेजीगा किंग को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड फिल्म 'इफ बील स्ट्रीट कुड टॉक' के लिए दिया गया.

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: ये अवॉर्ड इस साल फिल्म ग्रीन बुक में शानदार अभिनय के लिए अमेरिकन एक्टर मेहरशला अली को दिया गया है.

बेस्ट सपोर्टिंग फिल्म: इस साल की बेस्ट सपोर्टिंग फिल्में रहीं रोमा, अल्फोंसो क्येरन.

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म: ये अवॉर्ड स्पाइडरमैन: इन टु द स्पाइडर-वर्से ने जीता है.

बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले: ग्रीन बुक ने ये अवॉर्ड अपने नाम किया.

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट: पीरि‍यड्स के टैबू पर बनी डॉक्यूमेंट्री पीरियड : द एंड ऑफ सेंटेंस ने जीता बेस्ट डॉक्यूमेंटी अवॉर्ड. ये फिल्म उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रहने वाली लड़कियों के जीवन पर बनी है. डॉक्यूमेंट्री में गांवों में पीरियड्स को लेकर लोगों में शर्म और डर को दि‍खाया गया है.

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट: बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में 'स्किन' ने ऑस्कर जीता. स्किन ने डि‍टेंमेंट, Fauve, Marguerite and Mother को हराते हुए बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी का अवॉर्ड जीता है

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट: फिल्म Bao ने एनिमल बिहेवियर, लेट ऑफटरनून को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया.

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: अल्फोंसो क्यूरेन को 'रोमा' के लिए मिला

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: ब्लैक पैंथर, इसके अलावा इस फिल्म को बेस्ट ओरिजनल स्कोर और बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन का भी अवॉर्ड मिला.

बेस्ट साउंड एडिटिंग, बेस्ट साउंड मिक्सिंग और बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड बोहेमियन रैपसोडी के नाम हुआ

बेस्ट हेयर एंड मेकअप: वाइस

बेस्ट विजुअल इफेक्ट: फर्स्ट मैन

बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग: शैलो

बेस्ट एडैपटेड स्क्रीनप्ले: ब्लैकलांसमैन

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर: फ्री सोलो

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive