मार्वल स्टूडियो के लिए ये साल भी शानदार रहा, एवेंजर्स: एंडगेम, कैप्टन मार्वल और स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम जैसी फिल्मों की शानदार सफलता के साथ सिनेमाघरों में मार्वल स्टूडियोज का शानदार प्रदर्शन रहा. इस प्यार को देखते हुए स्टूडियो ने कुछ और प्रोजेक्ट्स की घोषणा की है. मार्वल यूनिवर्स का तीसरा फेज अब खत्म हुआ और स्पाइडर-मैन फॉर फ्रॉम होम ने इसके चौथे फेज का रास्ता खोल दिया है. इस नए फेज में फैंस और दर्शकों को पुराने के साथ-साथ नए सुपरहीरो देखने को मिलने वाले हैं.
एक नजर फिल्मों की लिस्ट पर जिसे मार्वल स्टूडियो फेज 4 में रिलीज करेगा-
1. ‘थॉर: लव एंड थंडर’
मार्वल ने ‘थॉर’ फ्रैंचाइजी की चौथी फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ का भी ऐलान कॉमिक कॉन में किया. इस फिल्म में क्रिस हेमस्वॉर्थ, टेसा थॉम्पसन और नेटली पोर्टमैन मुख्य किरदार निभाएंगे. ये फिल्म 5 नवंबर 2021 को रिलीज होगी.
Just announced in Hall H at #SDCC, Marvel Studios’ THOR: LOVE AND THUNDER with Chris Hemsworth, Tessa Thompson and Natalie Portman. Taika Waititi returns as director. In theaters November 5, 2021. pic.twitter.com/7RRkOYWTQM
— Marvel Studios (@MarvelStudios) July 21, 2019
2. ‘ब्लैक विडो’
एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन इस फिल्म में नजर आएंगी, अभिनेत्री एक बार फिर से ब्लैक विडो के किरदार में दिखेंगी. फिल्म में उनके साथ हॉलीवुड एक्टर्स फ्लोरेंस पघ, रेचल वेइस और डेविड हार्बर होंगे. फिल्म 1 मई 2020 को रिलीज होगी.
Just announced in Hall H at #SDCC, Marvel Studios’ BLACK WIDOW with Scarlett Johansson, David Harbour, Florence Pugh, O-T Fagbenle, and Rachel Weisz. Directed by Cate Shortland. In theaters May 1, 2020. pic.twitter.com/7WGECDIw3t
— Marvel Studios (@MarvelStudios) July 21, 2019
3. ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’
डॉक्टर भी जल्द वापसी करने को तैयार हैं, मार्वल स्टूडियो ने इस फिल्म की भी घोषणा की है. फिल्म 7 मई 2021 में रिलीज होगी.
Just announced in Hall H at #SDCC, Marvel Studios’ DOCTOR STRANGE IN THE MULTIVERSE OF MADNESS with Benedict Cumberbatch and Elizabeth Olsen. Scott Derrickson returns as director. In theaters May 7, 2021. pic.twitter.com/HtF68htiB1
— Marvel Studios (@MarvelStudios) July 21, 2019
4. ‘ब्लेड’
मार्वल की पहली हिट सुपरहीरो फिल्मों में से एक ब्लेड को रिबूट किया जा रहा है. हॉलीवुड एक्टर महरशाला अली अब इस आने वाली शानदार फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म के चाहने वालों को अब इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
Just announced in Hall H at #SDCC, Marvel Studios’ BLADE with Mahershala Ali. pic.twitter.com/mtrDBy5OV0
— Marvel Studios (@MarvelStudios) July 21, 2019
5. ‘शांग-ची एंड द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स’
इस फिल्म के साथ मार्वल स्टूडियो में एक और दमदार सुपरहीरो की एंट्री होने जा रही है. इस फिल्म की खास बात ये होगी कि इसके जरिए दर्शकों के बीच में पहला एशियाई सुपर हीरो दस्तक देगा. फिल्म 12 फरवरी 2021 को रिलीज होगी.
Just announced in Hall H at #SDCC, Marvel Studios’ SHANG-CHI AND THE LEGEND OF THE TEN RINGS, with Simu Liu, Awkwafina and Tony Leung, directed by Destin Daniel Cretton. In theaters February 12, 2021. pic.twitter.com/VXaqJ5uN6B
— Marvel Studios (@MarvelStudios) July 21, 2019
6. ‘द एटरनल्स’
इस फिल्म में हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड मैडेन, एंजेलिना जोली, कुमैल नांजियानी, लॉरेन रिडलॉफ, ब्रायन टायरी हेनरी, सलमा हायेक और डॉन ली होंगे. इतनी दमदार स्टारकास्ट के साथ अब इस फिल्म का इंतजार सभी को रहने वाला है. फिल्म 6 नवंबर 2020 में रिलीज होगी.
Just announced in Hall H at #SDCC, Marvel Studios’ THE ETERNALS with Angelina Jolie, Richard Madden, Kumail Nanjiani, Lauren Ridloff, Brian Tyree Henry, Salma Hayek, Lia McHugh and Don Lee. Directed by Chloé Zhao. In theaters November 6, 2020. pic.twitter.com/k6ZgfX38VW
— Marvel Studios (@MarvelStudios) July 21, 2019
7. ‘द फाल्कन और द विंटर सोल्जर’
इस सीरीज में एक्टर्स एंथनी मैकी, सेबेस्टियन स्टेन और सनिएल ब्रुअल नजर आएंगे. मार्वल द फाल्कन और द विंटर सोल्जर नाम की वेब सीरीज बना रहा है. साल 2020 में ये सीरीज दस्तक देगी.
Just announced in Hall H at #SDCC, Marvel Studios’ THE FALCON AND THE WINTER SOLDIER, an original series with Anthony Mackie, Sebastian Stan and Daniel Brühl. Streaming exclusively on Disney+, Fall 2020. pic.twitter.com/FmFMKWUrhO
— Marvel Studios (@MarvelStudios) July 21, 2019
8. 'वांडा विजन'
अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर में विजन की मौत के बाद मार्वल वांडा और विजन की ओरिजिनल सीरीज लेकर आ रहा है, जिसका नाम 'वांडा विजन' है. ये सीरीज साल 2021 में दस्तक देगी.
Just announced in Hall H at #SDCC, Marvel Studios' WANDAVISION, an original series with Elizabeth Olsen, Paul Bettany and Teyonah Parris. Streaming exclusively on Disney+, Spring 2021. pic.twitter.com/6lIiMJdfYw
— Marvel Studios (@MarvelStudios) July 21, 2019
9. ‘लोकी’
मार्वल स्टूडियो में लोकी की वापसी होती हुई नजर आ रही है, जिसमें एक्टर टॉम हिडलस्टन वापस लोकी का किरदार निभाते नजर आएंगे. ये सीरीज साल 2021 में दस्तक देगी.
Just announced in Hall H at #SDCC, Marvel Studios’ LOKI, an original series with Tom Hiddleston. Streaming exclusively on Disney+, Spring 2021. pic.twitter.com/Ntb8g9SSwq
— Marvel Studios (@MarvelStudios) July 21, 2019
10. ‘व्हाट इफ’
ये मार्वल की एक अलग तरह की पेशकश होने वाली है, इस सीरीज से मार्वल अपनी पहली एनिमेटेड सीरीज लेकर आ रहा है. ये सीरीज साल 2021 में आएगी.
Just announced in Hall H at #SDCC, Marvel Studios’ WHAT IF…?, the first animated series in the MCU, with Jeffrey Wright as the voice of The Watcher and many actors from across the MCU reprising their roles as voice talent. Streaming exclusively on Disney+, Summer 2021. pic.twitter.com/el6etc3xZH
— Marvel Studios (@MarvelStudios) July 21, 2019
11. ‘हॉकआई’
मार्वल स्टूडियो की दुनिया में ‘थॉर’ और ब्लैक विडो के अलावा ‘हॉकआई’ भी वापसी करने जा रहा है, लेकिन फिल्म में नहीं बल्कि वेब सीरीज के रूप में, मार्वल हॉकआई पर ओरिजिनल वेब सीरीज बना रहा है, जिसमें हॉलीवुड एक्टर जेरेमी रेनर अपने किरदार को दोबारा निभाते नजर आएंगे. दर्शकों के बीच ये सीरीज साल 2021 में दस्तक देने वाली है.
Just announced in Hall H at #SDCC, Marvel Studios’ HAWKEYE with Jeremy Renner, an original series that will also introduce Kate Bishop. Streaming exclusively on Disney+, Fall 2021. pic.twitter.com/qPH8M2TQSj
— Marvel Studios (@MarvelStudios) July 21, 2019
(Source: Marvels Twitter)