By  
on  

बराक ओबामा ने निप्से हसल को श्रद्धांजलि दी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रैपर निप्से हसल को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

उन्होंने निप्से हसल की मेमोरियल सर्विस में एक पत्र भेजा जिसमें लिखा, "मैं कभी भी निप्से हसल से नहीं मिला, लेकिन अपनी बेटियों के जरिए मैंने उनके कुछ संगीत सुने थे। उनके देहांत के बाद मुझे उनके बदलाव और उनके सामुदायिक कार्य के बारे में जानने को मिला।"

सीएनएन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार उनके पत्र को निप्से के मित्र केरेन सिविल ने पब्लिक मेमोरियल सर्विस के दौरान पढ़ा।

उन्होंने आगे लिखा, "मुझे उम्मीद है कि उनकी याद क्रेनशॉ और ऐसे ही समुदाय के लोगों को नेकी का कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी।"

इस महीने की शुरुआत में हसल की लॉस एंजेलिस में एक दुकान के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह 33 साल के थे।

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive