ऑस्कर 2020 में वाॅकिन फीनिक्स को मिला बेस्ट एक्टर का ख़िताब तो रेने जेलविगर को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड और ‘पैरासाइट’ ने जीता बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड रविवार रात, 9 फरवरी को केलिफोर्निया के लॉस एंजेलेस में 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया. इस समारोह का आयोजन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में हुआ. साल 2019 में रिलीज हुई फिल्मों को मिली नॉमिनेशंस के आधार पर अवॉर्ड दिया गया. ऑस्कर में पहली बार ऐसा हुआ है, जब विदेशी भाषा की फिल्म पैरासाइट को बेस्ट फिल्म के लिए चुना गया.बता दें, पैरासाइट एक कोरियन फिल्म है. फिल्म को कुल चार अवॉर्ड मिले हैं, जिसमें बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटिगरी शामिल हैं.
बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड ‘जोकर’ के लिए वॉकिन फीनिक्स को मिला. वहीं, फिल्म ‘जूडी’ के लिए रिनी जैलवेगर बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गईं।
यह रही पूरी अवॉर्ड लिस्ट:
बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल ब्रैड पिट (वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड)
बेस्ट एक्ट्रेस सपोर्टिंग रोल लॉरा डर्न (मैरिज स्टोरी)
बेस्ट एनीमेटेड फिल्म (टॉय स्टोरी 4)
बेस्ट डॉक्युमेंट्री (अमेरिकन फैक्ट्री)
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट (लर्निंग टू स्केटबोर्ड इन ए वॉरजोन)
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म (द नेबर्स विंडो)
बेस्ट एनीमेटेड शॉर्ट फिल्म (हेयर लव)
बेस्ट डायरेक्टिंग (पैरासाइट)
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी (1917)
बेस्ट फिल्म एडिटिंग (फोर्ड वर्सेस फरारी)
बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले (जोजो रैबिट)
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले (पैरासाइट)
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर (जोकर)
बेस्ट साउंड एडिटिंग डॉनल्ड सिल्वेस्टर (फोर्ड वर्सेस फरारी)
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग आईएम गोना लव मी अगेन (रॉकेट मैन)
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर (1917)
बेस्ट मेकअप एंड हेयर स्टाइल (बॉम्ब शैल)
बस प्रोडक्शन डिजाइन (वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड)
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन (लिटिल वूमेन)
(Source: Agency)