कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन है. फ़िल्मों की रिलीज़ लगातार आगे खिसक गई तो कई मूवीज की शूटिंग रद्द कर दी गई है. इस बीच ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियो लगातार नई फ़िल्में और वेब सीरीज़ लेकर आ रहे हैं. ऐसे में नेटफ्लिक्स ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' की रिलीज डेट की घोषणा की है. क्रिस हेम्सवर्थ 'एक्सट्रैक्शन' में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. ये फिल्म 24 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
फिल्म की रिलीज डेट नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई है. दमदार पोस्टर और क्रिस के दमदार लुक के साथ नेटफ्लिक्स ने फिल्म की डेट की अनाउंसमेंट की. फिल्म में क्रिस के किरदार का नाम टेलर रैके है. नेटफ्लिक्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि क्रिस हेम्सवर्थ बतौर टेलर रैके के सभी एक्स्ट्रा एक्शन की हमें जरूरत है.
.@chrishemsworth as Tyler Rake is all the extra-action we need. #Extraction pic.twitter.com/NOo9GrQIYx
— Netflix India (@NetflixIndia) March 30, 2020
बता दें कि रणदीप हुड्डा भी फिल्म में नजर आएगे. कुछ समय पहले उन्होंने हॉलीवुड डेब्यू को लेकर बताया था कि फिल्म में वे बहुत सारा एक्शन करते नजर आएंगे. फिल्म में रणदीप के अलावा मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी और रुद्राक्ष जयसवाल भी नजर आएंगे. फिल्म का कुछ हिस्सा भारत में फ़िल्माया गया है. फ़िल्म के शूटिंग की शुरुआत मुंबई और अहमदाबाद से हुई थी.
(Source-Twitter)