By  
on  

कोरोनावायरस की वजह से फिल्म 'Star Wars' के एक्टर एंड्रू जैक की मौत, 76 की उम्र में ली अंतिम सांस

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी हैं. वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं. पुर दुनिया इस महामारी से जूझ रही है. इसी को लेकर अब हॉलीवुड से एक बुरी खबर आई है कि फिल्म 'स्टार वॉर्स’ के एक्टर एंड्रू जैक की कोरोनावायरस की वजह से मौत हो गई है.  76  साल के एंड्रू दो दिन पहले ही कोरोना वायरस की चपेट में आए थे. एंड्रू ने मंगलवार को सर्रे के हॉस्पिटल में दम तोड़ा. जिसकी जानकारी बुधवार सुबह उनके एजेंट, जिल मक्ल्लो ने दी.

जिल मक्ल्लो ने अपनी स्टेटमेंट में कहा कि, 'एंड्रू, थेम्स में एक बहुत ही पुराने हाउसबोट में रहते थे. वो अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते थे. एंड्रू एक डायलेक्ट कोच भी थे.''


वहीं एंड्रू की पत्नी गैब्रियल रॉजर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, 'मैं ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटाइन्ड हूं. दो दिन पहले ही एंड्रू कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे. उन्हें किसी भी तरह का दर्द नहीं था. वह हमेशा परिवार के साथ हैं और रहेंगे'

बता दें कि एंड्रू 'स्टार वॉर्सः एपिसोड VIII- द लास्ट जेडी' में जनरल ईमैट के किरदार में नजर आए थे. इसके अलावा उन्हें 'सोलोः अ स्टार वॉर्स स्टोरी' और 'स्टार वॉर्सः एपिसोड VII- द फोर्स अवेकन्स' में भी देखा गया था.

(Source-Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive