के-पॉप बैंड टीएसटी के किम जुंग-हवन, जिन्हें बेहतर रूप से योहन के नाम से जाना जाता है, उनकी की मृत्यु 28 वर्ष की उम्र में हो गया है. ऐसे में अब तक उनके मौत के कारणों से पर्दा नहीं उठाया गया है. द कोरिया टाइम्स के अनुसार, केजे म्यूजिक एंटरटेनमेंट ने एक बयान जारी कर कहा है, "योहन का 16 जून को निधन हुआ है."
किम जोंग को बेहोश होने के बाद सिओल के एक हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने बीबीसी को बताया है कि ये आत्महत्या का मामला हो सकता है. हालांकि, असल करणों से अब खुलासा नहीं हुआ है.
(यह भी पढ़ें: वायरल हो रहे थ्रोबैक वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत कहते हैं, "पैसे और पहचान को खुशी के बराबर कहना सबसे बड़ा झूठ है')
योहन का अंतिम संस्कार सियोल के योनसेई हॉल में होगा. फिलहाल उनकी बॉडी को सिओल हॉस्पिटल में रखा गया है, जहां से उसे 18 जून को योंगिन के एक कब्रिस्तान में SPOTV के अनुसार लेकर जाया जायेगा.
योहन पहले बैंड NOM का एक हिस्सा थे. उनके अलग होने के बाद, योहन ने साल 2017 में TST को ज्वाइन कर लिया. उनका आखिरी सिंगल ' काउंट डाउन' जनवरी में रिलीज किया गया था.
(Source: SPOTV/ The Korea times/BBC)