.jpg)
रविवार को एल्विस प्रेसली के इकलौते नाती का निधन हो गया. बेंजामिन की मां लिसा मैरी प्रेसली के मैनेजर ने AFP को इसकी पुष्टि की. लोकल मीडिया ने इसे एक स्पष्ट आत्महत्या बताया.
27 वर्षीय बेंजामिन केफ लॉस एंजिल्स के पास कलाबसास में मृत पाया गया. बताया जा रहा है कि उन्होंने खुद को गोली मारी.
ई-न्यूज से बात करते हुए लीसा की प्रवक्ता ने कहा- वो (लीसा) पुरी तरह से टूट गई हैं. वे फिलहाल अपने 11 साल के जुड़वां बच्चों और बेटी Riley Keough के लिए ताकतवर बने रहने की कोशिश कर रही हैं. उस लड़के (बेंजामिन) को लीसा बेहद प्यार करती थीं. वो उनकी जिंदगी था.