केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान करीब 2 महीनों से आंदोलन पर बैठे हैं. अब किसानों के समर्थन में ग्लोबल सेलिब्रिटीज भी अपनी आवाज़ उठाने लगी हैं. पॉप स्टार रिहाना के बाद पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने भी किसानों के समर्थन में ट्वीट किए हैं.
पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने ट्विटर पर लिखा, ‘हम भारत में जारी किसान आंदोलन के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं.’’ ग्रेटा थनबर्ग को साल 2019 में अमेरिकी मैग्जीन टाइम ने 'पर्सन ऑफ द ईयर' घोषित किया था. ग्रेटा थनबर्ग उस वक्त ज्यादा चर्चा में आईं जब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी नोक झोंक हुई थी.
We stand in solidarity with the #FarmersProtest in India.
https://t.co/tqvR0oHgo0— Greta Thunberg (@GretaThunberg) February 2, 2021
प्रदूषण के खिलाफ राजधानी दिल्ली की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने वाली भारतीय एक्टिविस्ट लिसिप्रिया कंगुजम ने भी किसानों के समर्थन में ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लोगों से किसान आंदोलन का समर्थन करने की अपील की है. लिसिप्रिया कंगुजम की उम्र सिर्फ नौ साल है.
Thank You @VladislavKaim, Advisor to @UN Secretary General @antonioguterres from Moldova . Thanks Sir for solidarity to our farmers! ️ #FarmersProtest https://t.co/ntd6ddYXPI
— Licypriya Kangujam (@LicypriyaK) February 2, 2021
देश की राजधानी दिल्ली के आसपास किसानों ने दो महीनों से डेरा जमाया हुआ है अब बीते कुछ दिनों से सरकार ने यहां इंटरनेट भी बंद कर दिया है, जिसका खासा विरोध हो रहा है.
(Source: Twitter)