ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन ने उस पोल पर रियेक्ट किया है जिसमें कहा गया है कि अमेरिका की आधी जनता उन्हें राष्ट्रपति बनते हुए देखना चाहती है. दरअसल, फॉर्मर रेसलर आउट हॉलीवुड एक्टर द रॉक ने अमेरिकी जनता के बीच राष्ट्रपति चुनाव लड़ने को लेकर एक पोल करवाया था. इस पोल में अमेरिका की आधी जनता ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनका समर्थन किया था.
ड्वेन जॉनसन ने इंस्टाग्राम पर लिखे पोस्ट में एक लेख शेयर किया, जिसमें कहा गया है, 'कम से कम 46 प्रतिशत अमेरिकी ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन की ओर से राष्ट्रपति पद की दावेदारी का समर्थन करेंगे.'
उन्होंने लिखा, 'बेहद सुखद, मुझे नहीं लगता कि हमारे संस्थापक सदस्यों ने कभी सोचा होगा कि कोई छह फुट चार इंच का, गंजा, टैटू गुदवाने वाला, आधा अश्वेत, आधा-समाओ, टकीला पीने वाला फैनी बैग पहनने वाला शख्स उनके क्लब में शामिल होगा, लेकिन अगर ऐसा कभी हुआ तो आप लोगों की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी. '
ड्वेन ने कहा कि अगर वो कभी अमेरिका के राष्ट्रपति बने तो देश के लोगों की सेवा करना उनके लिए सम्मान की बात होगी.
जॉनसन के पिता अश्वेत थे और उनकी मां समाओ की रहने वाली थीं. 'द रॉक' इससे पहले भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी इच्छा जाहिर कर चुके है. 2017 में उन्होंने कहा था कि वह राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी पेश करने के बारे में ‘गंभीरता से विचार’ कर रहे हैं। जॉनसन को ‘द रॉक’ नाम से भी जाना जाता है.
(Source: Instagram)