By  
on  

ऑस्कर 2021: 'नोमैडलैंड' को मिला बेस्ट फिल्म का खिताब, देखें पूरी विनर लिस्ट 

COVID-19 महामारी के कारण दो महीने की देरी के बाद लॉस एंजेलेस में रविवार को 93वां अकादमी पुरस्कार हुआ. समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म, फिल्म निर्माताओं, अभिनेताओं और टेक्नीशियन डिपार्टमेंट्स  को सम्मानित किया गया. 15 मार्च 2021 को प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने ऑस्कर अवॉर्ड के नॉमिनेशंस की लिस्ट जारी की थी. जिसमें प्रियंका की फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' का नाम भी शामिल था. हालांकि, 'द व्हाइट टाइगर' को कोई अवॉर्ड नहीं मिला, ये फिल्म बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले कैटेगरी में नामित की गई थी.

यहां देखें पूरी विनर लिस्ट: 

बेस्ट एक्टर- एंथनी हॉपकिंस, (द फादर)

बेस्ट एक्ट्रेस- फ्रांसेस मेक्डॉर्मंड (नोमैडलैंड)

बेस्ट फिल्म- नोमैडलैंड

बेस्ट डायरेक्टर- क्लोइ चाओ (नोमैडलैंड)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- डेनियल कल्लुया (जूडस एंड ब्लैक मसीहा)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- युह जुंग योन (मिनारी)

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर- माई ऑक्टोपस टीचर

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- एनदर राउंड

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- सोल

बेस्ट फिल्म एडिटिंग- मिकेल ई.जी (साउंड ऑफ मेटल)

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर- माय ऑक्टोपस टीचर

बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग- फाइट फॉर यू (जूडस एंड ब्लैक मसीहा)

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- टेनेटबेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- एन रुथ (ब्लैक बॉटम)

बता दें, कोरोना के कारण इसे ऑनलाइन आयोजित किया गया था. भारत में 26 अप्रैल की सुबह 5:30 बजे इसका आयोजन किया गया. रात 8:30 बजे इसे री-टेलीकास्ट  जाएगा. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive